Cononavirus in India: जानें COVID-19 महामारी के दौरान किन बिज़नेस पर पड़ा ज्यादा असर

नई दिल्ली: कोरोना वायरस का संक्रमण (Coronavirus)दुनिया में तेजी से फ़ैल रहा है और इसके प्रकोप ने सारी दुनिया को बदलकर रख दिया है.कोरोना की वजह से व्यापारी बिज़नस करने के लिए नए तरीके अपना रहे हैं, साथ ही रोजमर्रा के जीवन में भी बदलाव हुआ है. वहीं कोरोना के कारण भारतीय व्यापारियों(Indian Businessman)पर बी असर पड़ा है, आइए जानते हैं किन बिज़नेस पर कोरोना वायरस की वजह से सबसे ज्यादा असर पड़ा है.

फिल्म / टीवी इंडस्ट्री:

कोरोना वायरस की वजह से फिल्म इंडस्ट्री( Film Industry)को बड़ा नुकसान हुआ,क्योंकि कोरोना के बढ़ते आकड़े को देखते हुए शूटिंग रोक दी गई हैं और कुछ फिल्मों की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ाया दिया गया है .कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए थिएटर(Theatre Closed)को भी तक बंद रखा गया है . इसके अलावा कई सीरियल की शूटिंग को बीच में ही बंद कर दिया गया और जो ‘डेली वेज वर्कर’(Daily Wage Worker)फिल्मों में काम करते थे, उन्हें शूटिंग बंद होने की वजह से काफी ज्यादा तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है .

टूरिज्म इंडस्ट्री :

भारत में कोरोना महामारी की वजह से कई पर्यटन वाली जगहों को बंद कर दिया गया है. ऐसे में जो अपनी ट्रेवेल एजेंसी (Travel Angency)चला रहे थे,उनकी कमर टूट रही हैं. क्योंकि भारी संख्या में पहले से बुक टिकट को लोग कैंसिल करवा रहे हैं और कई देशों से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगे हुए हैं. इस महामारी की वजह से इस इंडस्ट्री के लोगों को अब दैनिक खर्च निकालना भी मुश्किल हो रहा है.

एयरलाइन्स सेक्टर

कोरोना के बढ़ते आकड़ों को लगातार बढ़ता देख सर्कार ने अन्तराष्ट्रीय एयर ट्रेवल को बंद कर दिया. वहीं दूसरी तरफ कोरोना की वजह से बहुत से लोग अभी भी फ्लाईट में यात्रा करने से डर रहे हैं और अपना पहले से बुक टिकट कैंसिल करा रहे हैं. ऐसे में तमाम एयरलाइन्स(Airlines Industry)को घाटा उठाना पड़ रहा है.

मेट्रो सेक्टर:

कोरोना का असर लोगों की नौकरी और सैलरी पर भी पड़ने लगा है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए काफी लंबे समय से दिल्ली मेट्रो(Delhi Metro)की सेवाएं बंद पड़ी है. ऐसे में मेट्रो कॉरपोरेशन लिमिटेड ने अपने कर्मचारियों की सैलरी कट करने का ऐलान कर दिया है. क्योंकि कोरोना वायरस के बढ़ते आकड़े की वजह से मेट्रो का संचालन नहीं हो रहा है.

बता दे कि कोरोना महामारी की वजह से भारत की अर्थव्यवस्था को बहुत बड़ा झटका लगा है, इससे बाहर निकलने के लिए सरकार ने कुछ ऐलान जरुर किए हैं मगर और करने की जरुरत है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share Now
Share Now