Gold Rate Today: सोने की कीमत 198 रुपए प्रति दस ग्राम बढ़ीं, 51,108 रुपए पर पहुंचा भाव

Gold

Gold Rate Today: सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में सोने की कीमत में लगातार जारी उतार-चढ़ाव से ग्राहक असमंजस हैं. बुधवार 21 अक्टूबर को एक बार फिर सोने की कीमत में उछाल दर्ज किया गया है. मजबूत हाजिर बाजार की मांग के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 198 रुपये की तेजी के साथ 51,108 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोने की वायदा कीमतों में तेजी आई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर का सोना वायदा भाव 198 रुपये यानी 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,108 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इस अनुबंध में 14,125 लॉट के लिए कारोबार किया गया. वहीं न्यूयार्क में सोना 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,924.50 डालर प्रति औंस हो गया.

इससे पहले मंगलवार 20 अक्ट्रबर को कमजोर हाजिर बाजार की मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 0.23 प्रतिशत की हानि के साथ 50,570 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था. मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर का सोना वायदा भाव 117 रुपये यानी 0.23 प्रतिशत घटकर 50,570 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इस अनुबंध में 14,026 लॉट के लिए कारोबार किया गया.

बाजार के विशेषज्ञों की मानें तो दिवाली के आसपास सोने के भाव में फिर से तेजी आ सकती है. कुछ दिनों तक सोने में उतार- चढ़ाव जारी रहेगा. दिवाली के समय सोने में तेजी आ सकती है. मांग में सुधार आने के साथ ही सोना फिर से 52000 रुपये के स्तर को छू सकता है. नवंबर में धनतेरस और दीवाली जैसे त्योहार जिसमें लोग सोने चांदी के आभूषणों की खरीदारी करना पसंद करते हैं के भाव ऊपर जा सकते हैं.

Share Now

Related Articles

Gold Price: सोने-चांदी में खरीदारी बढ़ने से इस सप्ताह गुलजार रह सकता है सर्राफा बाजार

धनतेरस से पहले सोने के दाम में आई गिरावट, 50,425 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ गोल्ड

दिवाली और धनतेरस पर है गोल्ड खरीदने का प्लान? जानें कहां तक जा सकता है सोने का भाव

Gold Rate Today: सोने की कीमत 198 रुपए प्रति दस ग्राम बढ़ीं, 51,108 रुपए पर पहुंचा भाव

कोरोना संकट के बावजूद चांदी के आभूषणों का निर्यात बढ़कर 51.08 करोड़ डॉलर हुआ

युवा उद्यमियों को बड़ा मौका, दिल्ली को स्टार्टअप हब बनाने की प्रक्रिया शुरू

डॉलर में रिकवरी से थमी गोल्ड की तेजी, रिकॉर्ड ऊंचाई से 2300 रुपये टूटा, चांदी भी 6000 रुपये प्रति किलो लुढ़की

सोने में 1,365 रुपये , चांदी में 5,972 रुपये का उछाल

Share Now