Dairy Business Loan: डेयरी बिजनेस के लिए इन बैंको से ले सकते है खास स्कीम के तहत लोन
Dairy Farm Business Loan: अगर आप डेयरी बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आप के पास पर्याप्त पूंजी नहीं है, ऐसे में आपके पास एकमात्र विकल्प कम ब्याज पर बैंकों से लोन हासिल करना है. सरकार भी किसानों से संबंधित सभी क्षेत्रों के विकास को सबसे जादा प्राथमिकता देती है. वर्तमान में डेयरी बिजनेस को प्रोत्साहित करने के लिए नाबार्ड (National Bank for Agriculture and Rural Development) के माध्यम से कई योजनाओं को क्रियानावन किया जा रहा है. जबकि कई बड़े बैंक भी डेयरी बिजनेस के लिए अलग-अलग तरह के लोन दे रहे है.
डेयरी सेक्टर में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए बैंक खास स्कीम के तहत वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है. इसके तहत दुग्ध उत्पादन से लेकर बिक्री से संबंधित विभिन्न गतिविधियों के लिए लोन दिया जा रहा है. ज्ञात हो कि देश में डेयरी सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है. प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 2013-14 के मुकाबले भारत में 2018-20 में डेयरी दुग्ध उत्पादन में 36.35% की वृद्धि हुई है. लेटेस्ट ट्रेंड्स बता रहे हैं कि देश में वैश्विक स्तर पर डेयरी सेक्टर में एंटरप्रेन्योरशिप की अपार संभावनाएं हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
Scheme For Financing Mini Dairy Units: इस स्कीम के तहत 2 से 10 दुधारू पशुओं के साथ नई छोटी डेयरी इकाइयाँ स्थापित करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा लोन मुहैया करवाता है. इसके तहत व्यक्तियों, किसानों, गैर सरकारी संगठनों / एसएचजी / जेएलजी के सदस्य को मिनी डेयरी यूनिट के लिए बैंक अधिकतम 6 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करती है. इस योजना से संबंधित पूरी डिटेल्स जानने के लिए यहां क्लीक करें.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India)
Cent Dairy Scheme: सेन्ट डेयरी योजना (कृषि) के तहत डेयरी इकाईयों की संस्थापना हेतु जरुरत के अनुसार कर्ज दिया जाता है. व्यक्तियों, कृषकों, कृषक समूहों, इकाईयों, कम्पनियों, सोसाइटियों, गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) आदि इस योजना का लाभ उठा सके है. ब्याज दर लोन की राशि के आधार पर तय होगी. इस योजना से संबंधित पूरी डिटेल्स जानने के लिए यहां क्लीक करें.