डेयरी बिजनेस (Dairy Business) को सबसे फायदेमंद बिजनेस के तौर पर देखा जाता है. डेयरी प्रोडक्ट्स हर किसी की हर दिन की जरूरत हैं. शहर से लेकर गांव तक हर जगह इसकी काफी डिमांड रहती है. दूध के अलावा दूसरे डेयरी प्रोडक्ट्स (Dairy Products) से भी अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. आप इस बिजनेस को किसी भी आवासीय स्थान या मार्केट के आस-पास शुरू कर सकते हैं. डेयरी बिजनेस शुरू करना फायदे का सौदा है.

अगर आप भी डेयरी बिजनेस शुरू करने का प्लान बना रहे हैं तो यहां हम आपको इससे जुड़ी कुछ जानकारी दे रहे हैं. इसकी डिमांड सभी जगह है इसलिए आप इसे आसानी से सफल बनाकर शानदार कमाई कर सकते हैं. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप सरकार से मदद भी ले सकते हैं.

फ्रेंचाइजी

डेयरी बिजनेस से जुड़ने के लिए आप किसी लोकप्रिय कंपनी की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं. इसमें 5 से 10 लाख रुपए के निवेश के जरिए आप तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं. आप अमूल, मदर डेयरी जैसे प्रसिद्ध ब्रांड चुन सकते हैं. आप इन प्रसिद्ध कंपनियों की आइसक्रीम, बटर, घी, पनीर, दही सहित अलग-अलग मिल्क प्रोडक्ट्स बेचकर तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं.

डेयरी फार्मिंग

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप गाय या भैंस खरीद सकते हैं. डेयरी फार्म बिजनेस अच्छा चलता है. बहुत से लोग पैक दूध न खरीदकर डेयरी फार्मिंग से दूध और अन्य मिल्क प्रोडक्टस लेना पसंद करते हैं. इसलिए अगर आप डेयरी फार्मिंग शुरु करेंगे तो फायदे में रहेंगे. यहां आपको पशुओं के स्वास्थ्य से लेकर अन्य कई चीजों को ध्यान में रखना होगा.