युवाओं को इन पांच फाइनेंशियल गलतियों से हमेशा रहना चाहिए दूर
फाइनेंशियल प्लानिंग आज समय की मांग हो चली है, क्योंकि यंग ऐज में कि गई इनवेस्टमेंट ही आपके जीवन की सबसे बड़ी सुरक्षा में से एक है. यही वजह है कि फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स भी युवा उम्र के लोगों को निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और उचित सलाह भी देते हैं. लेकिन इस सब के बावजूद भी कुछ लोग मनी इनवेस्ट करते समय काफी बड़ी गलतियां कर देते हैं, जिनका ख़ामियाजा उन्हें मोटे कर्ज की चपेट में आकर या फिर भारी मात्रा में पैसे की बर्बादी के रूप में भुगतना पड़ता है. कुछ गलतियां तो युवाओं के बीच इनती कॉमन हो गयी हैं, जिन्हें वह बार-बार दोहराते हैं और फिर से भारी नुकसान का सामना करते हैं.
अगर आप भी अपनी फाइनेंशियल लाइफ को अच्छी शेप में बैंलेस करना चाहते हैं और फाइनेंशियल प्राब्लम से बचना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है.
इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी गलतियों के बारे में बताने वाले हैं, जो यंगस्टर्स के बीच काफी कॉमन हैं. इसके साथ ही आप जानेंगे कि उन गलतियों से किस तरह से बचना चाहिए. कैसे फाइनेंशियल प्रोब्लम (financial mistakes to avoid in 2021) से बचा जाना चाहिए और अपनी फाइनेंशियल लाइफ को सेहतमंद रखना चाहिए. आइये जानते हैं इस आर्टिकल में.
सेविंग करने में देरी करना (Start Investing very Late)
यंगस्टर्स में एक विचार काफी कॉमन सा है और वो ये है कि शुरुआत में सेविंग करने की कोई खास जरूरत नहीं होती है. उन्हें लगता है कि शुरुआत में सेविंग का विचार उनके लिए गलत है और यही धारणा उनके लिए सबसे ज्यादा घातक साबित हो जाती है. उन्हें लगता है कि सेविंग और इनवेस्टमेंट के लिए काफी समय है, कभी बाद में सेविंग और इनवेस्टमेंट के बारे में विचार कर लिया जाएगा और इसी सोच के साथ वह अपनी कमाई के अधिकतर हिस्से को बेफिजूल के खर्चों में बर्बाद कर देते हैं. बल्कि जितना जल्दी आप इनवेस्टमेंट और सेविंग की आदत बना लेंगे उतना ही आपकी फाइनेंशियल सेहत दुरुस्त होगी. आपको यंग ऐज में ही निवेश की सभी योजनाओं को विस्तार से जानना भी चाहिए और अच्छी योजनाओं पर इनवेस्ट भी करना चाहिए. जितना जल्दी आप इनवेस्ट करना शुरू करेंगे उतना ही आपकी फाइनेंशियल लाइफ बेहतर होगी.
क्रेडिट कार्ड का गलत उपयोग (Using Credit Card Unnecessary)
अधिकतर युवाओं में क्रेडिट कार्ड का अच्छा खासा चलन हो गया है. क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करते समय युवा क्रेडिट कार्ड को डिजाइन करने के पीछे के मकसद को भूल जाते हैं और गैरजरूरी मौकों और वस्तुओं के लिए भी क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने लगते हैं. इसके बाद हर महीने की ड्यू डेट पर पेमेंट नहीं होने पर इंटरेस्ट रेट भी देना पड़ता है और इससे सिबिल स्कोर पर भी काफी ज्यादा प्रभाव पड़ता है. इसलिए क्रेडिट कार्ड के अनुचित उपयोग से हमेशा ही बचना चाहिए. जहां जरूरत लगे वहीं पर इसका इस्तेमाल करें और समय पर भुगतान करें ताकि आपको कर्जदार न बनना पड़े. कई बार महीने की पूरी सैलरी का भुगतान क्रेडिट कार्ड के बिल चुकाने में ही निकल जाता है, जिससे महीने के दूसरे खर्चे भी प्रभावित होते हैं और आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग को बुरी तरह से नुकसान पहुंचता है.
इमरजेंसी के लिए फंड न रखना (Not having Emergency Fund)
आज के युवाओं में एक खास चलन और भी है और वह है आने वाली सैलरी या इनकम को शुरुआती कुछ ही दिनों में खर्च कर देना. यह आदत उन्हें किसी इमरजेंसी के लिए भी बचत करने का मौका नहीं देती है. यंग ऐज में भविष्य में आने वाली परेशानियों को नज़रअंदाज करना आपके भविष्य को काफी मुश्किलभरा बना सकता है.
मनी मैनेजमेंट के हिसाब से भी यह युवाओं के बीच की सबसे बड़ी समस्या है. इसके लिए जरूरी है कि आप हर महीने अपनी इनकम में से कुछ प्रतिशत हिस्सा इमरजेंसी फंड के तौर पर अलग कर लें और किसी अच्छी स्कीम की तलाश कर उसमें इनवेस्ट कर दें. इनवेस्टमेंट की यह आदत भविष्य में आपको कर्ज़दार होने से बचा सकती है.
अधूरी जानकारी के साथ इनवेस्टमेंट (Start Investing with Half Knowledge)
अधूरी जानकारी हमेशा ही हानिकारक साबित होती है. इनवेस्टमेंट के लिए अगर इस तथ्य की बात कि जाए तो यह वाक्य यहां पर सही साबित होता है. कई बार आप कम जानकारी या इनवेस्टमेंट की सही जानकारी न होने पर भी गलत स्कीम में इनवेस्ट कर लेते हैं और उसमें होने वाले जोख़िमों से अंजान होते हैं. यही अधूरी जानकारी आपको भारी नुकसान की ओर ले जाती है. इसलिए किसी भी योजना में इनवेस्ट करने से पहले उस स्कीम की पूरी और सही जानकारी प्राप्त कर लें और उस स्कीम को पूरा होने के बाद ही फंड को निकाले. समय से पहले अगर किसी स्कीम को बंद करते हैं या फंड निकालते हैं तो इस स्थिति में भी आपको ज्यादा लाभ नहीं मिलता है. इसलिए इस तरह की गलती से भी बचना चाहिए.
इनकम का विभाजिकरण (Diversification of your Income)
इनकम को हिस्सों में न बांट कर बिना हिसाब-किताब के अपनी इनकम को खर्च कर देना युवाओं के बीच की एक और बड़ी समस्या है. इससे आयी हुई इनकम खर्च भी हो जाती है और आपके पास अपने खर्चों का हिसाब भी नहीं होता है. इसके लिए जरूरी है कि आपको अपने इनकम को कुछ हिस्सों में बांट कर खर्च करने की आदत ड़ालती चाहिए. इनकम में से कुछ प्रतिशत हिस्से को महीने के खर्च के लिए रखना चाहिए, कुछ को इनवेस्टमेंट पर खर्च करना चाहिए और उसमें से 20 हिस्सा इमरजेंसी फंड के लिए जरूर रखना चाहिए. इस तरह से अपनी इनकम को हिस्सों में बांट कर आप एक अच्छी फाइनेंशियल प्लानिंग कर सकते हैं.
अपनी इनकम को सही से मैनेज करने के लिए युवाओं को इन गलतियों से हमेशा ही दूर रहना चाहिए और एक बेहतर मनी मैनेज़मेंट सिस्टम को क्रीएट करना चाहिए. इन गलतियों से सावधान रह कर आप अपनी फाइनेंशियल लाइफ को सेहतमंद बना कर रख सकते हैं. बिज़नेस की शुरूआत कैसे की जाए और सही तरह से कैसे बिज़नेस को चलाया जाए इन सभी बातों को आप Everything About Entrepreneurship कोर्स के जरिए जान सकते हैं. आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा, इसके बारे में आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट कर बता सकते हैं.