eCommerce Business Ideas | ई कॉमर्स बिजनेस आइडिया 2024
2023 अब लगभग अब पूरा होना वाला है। जल्द ही दुनिया 2024 का स्वागत करेगी। इसलिए क्यों ना आने वाले नए वर्ष में एक नया मुकाम हासिल किया जाए। भारत आज युवाओं का देश भले ही है, लेकिन बिजनेस माइंडसेट वाले लोगों की संख्या आज भी देश में कम ही देखने को मिलती है। इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि शायद लोगों को इसकी जानकारी ना होना। इसलिए आज के इस लेख में बिजनेस आइडिया करने के कुछ ऐसी जानकारी साझा करुंगा, जो आपके काम आ सकती है।
वैसे तो आपको मालूम ही है कि आज के समय में अधिकतर लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। फिर चाहे वो कपड़े खरीदना हो, फुटवियर हो या ऑनलाइन खाना मंगवाना। इसी को देखते हुए आजकल लगभग हर बिज़नेस अपने ऑनलाइन प्रजेंस बढ़ाने के साथ ही साथ अपने प्रोडक्ट ई - कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर बेचना चाहता है।
यदि इन सभी बातों को ध्यान में रखा जाए, तो हम पाएंगे कि ई - कॉमर्स इंडस्ट्री में आगे चलकर बहुत बड़ा बूम आने वाला है। जो कि बिजनेस करने वाले लोगों के लिए एक सुनहरा मौका साबित हो सकता है।
आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे 2024 में करने के लिए कुछ प्रॉफिटेबल ई-कॉमर्स बिज़नेस आइडिया के बारे में –
क्या है ई-कॉमर्स?
जब हम इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन समान खरीदते या बेचते हैं, तो उसे ही ई-कॉमर्स कहा जाता है। किसी भी ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर व्यापारी अपने प्रोडक्ट की सारी डिटेल डाल देता है। उस डिटेल के आधार पर लोग ऑनलाइन ही इस सामान को खरीद लेते हैं। इसमें व्यापारी और कंज्यूमर कभी भी आमने-सामने नहीं आते।
और पढ़ें - e-Commerce in Hindi
जानिये 2024 प्रॉफिटेबल ई-कॉमर्स बिजनेस आइडिया के बारे में.
- होममेड फूड एंड स्नैक्स : आज के समय में हर इंसान जो अकेला अपने घर से दूर रहता है, वो होममेड फूड और स्नैक्स की तलाश में रहता है। यदि आप अच्छा फूड और स्नैक्स बना सकते हैं, तो आपको यह बिज़नेस ज़रूर करना चाहिए। इसमें आप क्लाउड किचन शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा आप रेस्टोरेंट भी शुरू कर सकते हैं। यदि आप ऐसा फूड बना रहे हैं, जो कुछ ही घंटों में खराब हो जाएगा, तो उसे आप स्विग्गी, जोमाटो जैसे प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं। वहीं आपका फूड या स्नैक्स कुछ दिनों तक चल सकते हैं, तो उन्हें आप अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं।
- होममेड टॉयज : आपने कई बार देखा होगा कि आज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर लोग अपने बच्चों के लिए सेफ और होममेड यूनिक खिलौनों की तलाश में रहते हैं। ऐसे में यदि आप बुनाई, सिलाई का काम जानते हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा बिज़नेस हो सकता है। इसके लिए आपको बस यह देखना होगा कि मार्केट में क्या ट्रेंड चल रहा है। मान लीजिये किसी नई रिलीज़ हुई एनिमेटेड मूवी का कोई कैरेक्टर बहुत पॉपुलर हो रहा है, तो आप उस कैरेक्टर की डिज़ाइन में टेडी बियर बना सकते हैं और उसे अलग अलग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर लिस्ट करके बेच सकते हैं।
- ऑनलाइन एजुकेशनल कोर्स : यदि आप एक टीचर हैं या किसी भी सब्जेक्ट के एक्सपर्ट हैं, तो आप अपने सब्जेक्ट या एक्स्पर्टीज़ को एक कोर्स का रूप दे सकते हैं। आज के समय में ना सिर्फ टीचर, बल्कि कई एक्सपर्ट लोग भी अपनी एक्स्पर्टीज़ को एक कोर्स का रूप देकर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बेच रहे हैं। यह आपके लिए एक पैसिव इनकम भी होगी।
- होम डेकोर प्रोडक्ट्स : आजकल महिलाएं अपने घर को सजाने के लिए ज़रूरी सामान भी ऑनलाइन सर्च करके आर्डर करती हैं। तो अगर आप होम डेकोर प्रोडक्ट्स बना सकते हैं या ऐसे प्रोडक्ट्स को अपने लोकल मार्केट से खरीदकर ऑनलाइन लिस्ट करके बेचते हैं, तो यह एक अच्छा प्रॉफिटेबल बिज़नेस हो सकता है।
- कस्टमाइज्ड ब्रांड नेम प्रोडक्ट्स : आजकल कंपनियां अपने एम्प्लाइज को जॉइनिंग के समय और अलग अलग अवसरों पर अपने ब्रांड नेम के साथ गिफ्ट्स जैसे डायरी, कॉफ़ी कप, टीशर्ट आदि प्रोडक्ट्स ज़रुर देते हैं। यदि आप एक ब्रांड के हिसाब से कस्टमाइज्ड डिज़ाइन करके प्रोडक्ट्स दे सकते हैं, तो इस बिज़नेस के द्वारा आप अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं।
वैसे तो ऐसे कई ई-कॉमर्स बिजनेस हो सकते हैं जिनके जरिए आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, लेकिन ऊपर बताए गए ये आइडिया बेहद यूनिक हैं। इसके अलावा अगर आप बिजनेस के बारे में कुछ और जानना चाहते हैं तो Entrepreneurship course "Billionaire's Blueprint program" से जुड़ सकते हैं।