अब भारत तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था वाला देश बन चुका है, ऐसे में आज भारत में स्टार्टअप्स के लिए कई अपार संभावनाएं हैं। वहीं दूसरी और हॉर्सेस स्टेबल और शार्क टैंक जैसे शोज़ ने लोगों में स्टार्टअप्स को लेकर एक नई ऊर्जा का संचार किया है।
आज कई युवा अपना खुद का बिज़नेस करना चाहते हैं। लेकिन उन सभी को एक प्रॉब्लम होती है और वो है शुरुआती कैपिटल की। सभी सोचते हैं कि किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए शुरुआती कैपिटल की ज़रूरत होती ही है।
लेकिन क्या यह सही है?
आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे बिज़नेस जिन्हें शुरू करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कैपिटल की ज़रूरत नहीं होगी –
- कोचिंग :
हर इंसान में कोई ना कोई स्किल और नॉलेज होता ही है, यदि आप उस स्किल या नॉलेज के द्वारा किसी और को कुछ सिखा सकते हैं, तो आप कोचिंग का बिज़नेस कर सकते हैं। इसमें आप फिटनेस कोच, बिज़नेस कोच जैसी प्रोफेशनल स्किल्स भी सिखा सकते हैं या फिर किसी स्पेसिफिक सब्जेक्ट की ही कोचिंग दे सकते हैं। इसमें कई सारे कोचिंग ऐप्स और सोशल मीडिया आपकी हेल्प कर सकते हैं।
- ई कॉमर्स :
पिछले कुछ सालों में भारत में ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड बहुत बढ़ गया है। इसी को देखते हुए आप ई कॉमर्स का काम बिना किसी इन्वेस्टमेंट के शुरू कर सकते हैं। इसमें या तो आप लोकल मैन्युफैक्चरर से सामान बनवाकर उस पर या तो अपना लोगो लगाकर उसे ऑनलाइन बेच सकते हैं या उनका प्रोडक्ट सीधे उन्हीं के नाम से बेचकर अपना लाभ कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसी ई कॉमर्स वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा।
- सोशल मीडिया मैनेजमेंट :
यदि आप सोशल मीडिया के बारे में अच्छे से जानते हैं और आपको सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना अच्छा लगता है, तो आप सोशल मीडिया मैनेजमेंट कर सकते हैं। शुरुआत में आप किसी लोकल बिज़नेस के सोशल मीडिया एकाउंट्स मैनेज करें, जब आपको उनसे थोड़ा कॉन्फिडेंस और इनकम हो जाए, तो आप धीरे-धीरे क्लाइंट्स को जोड़ सकते हैं। आगे चलकर आप खुद की सोशल मीडिया एजेंसी शुरू कर सकते हैं।
- नेटवर्क मार्केटिंग :
यदि आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसा बनाना चाहते हैं, तो आप नेटवर्क मार्केटिंग कर सकते हैं। आज कई सारी बड़ी कम्पनियां नेटवर्क मार्केटिंग का इस्तेमाल करती हैं। इसमें आपको उस कंपनी से जुड़कर उसके प्रोडक्ट्स को यूज़ करते हुए आगे और लोगों को जोड़ना होता है। जब आप अन्य लोगों को जोड़ते हैं, तो उससे आपको कमीशन प्राप्त होता है।
- वीडियो कोर्स :
आजकल आपने देखा होगा कि कई लोग अपने नॉलेज को कोर्स का रूप देकर उससे इनकम जनरेट कर रहे हैं। इसके अलावा आज कई ऐसे प्लेटफॉर्म्स हैं जैसे कोर्सेरा, यूडेमी, भारत सरकार का स्वयं जहाँ पर आपको कई सारे वीडियो कोर्सेज मिलते हैं। यदि आपको किसी भी स्किल्स का नॉलेज है, तो आप उस पर अपना एक पूरा वीडियो बनाइये और उसे एक कोर्स के रूप में ऐसे प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड कर दीजिये। इससे आपको अच्छी खासी इनकम हो सकती है।
अगर आप भी खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं, लेकिन शुरुआती कैपिटल ना होने के कारण बिज़नेस शुरू नहीं कर पा रहे हैं, तो आप इन आइडियाज में से किसी एक को चुन सकते हैं। इससे आप बिना किसी शुरुआती कैपिटल के एक अच्छा बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।
आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा और आपके हिसाब से इनके अलावा और कौन से बिज़नेस आईडिया हो सकते हैं, जिन्हें करने के लिए आपको शुरुआती कैपिटल की ज़रूरत नहीं होगी, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं।
इसके अलावा अगर आप स्टूडेंट हैं, खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या बिजनेस कर रहे हैं या आप किसी भी प्रकार से कमाई करना चाहते हैं, तो आपको बिज़नेस कोच डॉ विवेक बिंद्रा के Free "Anybody Can Earn" वेबिनार का हिस्सा ज़रूर बनना चाहिए।