आज के समय में लगभग सभी युवा अपना बिज़नेस करना चाहते हैं। लेकिन किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले सभी यह चाहते हैं कि उन्हें नुकसान ना उठाना पड़े। ऐसे में यदि आप भी कोई सिक्योर बिज़नेस आईडिया चाहते हैं, तो हम ऐसे ही कुछ अच्छे बिज़नेस आईडिया बता रहे हैं। इन बिज़नेस में आप सरकार के कुछ डिपार्टमेंट्स की फ्रैंचाइज़ी लेकर अपना बिज़नेस कर सकते हैं।

इन सभी बिज़नेस आईडिया के लिए आपको कम से कम एक कंप्यूटर, एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन और इंटरनेट की जानकारी होना ज़रूरी है।

जानिये ऐसे कुछ बिज़नेस आईडिया, जिनसे आप कमा सकते हैं अच्छा मुनाफा

आधार CSC केंद्र

आज हमारे देश में आधार कार्ड एक प्रमुख परिचय पत्र बन चुका है। आधार CSC केंद्र में नया आधार बनाना, पुराने आधार में सुधार करना, बायोमेट्रिक अपडेट करना, आधार PVC कार्ड बनाने का काम किया जाता है। आधार सेंटर के लिए आधार सुपरवाइजर या ऑपरेटर का सर्टिफिकेट, बॉयोमेट्रिक्स मशीन, प्रिंटर, स्कैनर, वेब कैमरा आदि चीज़ें चाहिए। आप आधार CSC केंद्र की अलग-अलग सेवाएं देकर कम से कम 30 से 40 हजार रुपये तक कमा सकते हैं।

Pan Card सेंटर

अभी तक मुख्य रूप से आधार कार्ड को प्रमुख पहचान पत्र माना जाता था, लेकिन इस साल के बजट में सरकार ने पैन कार्ड को भी मुख्य पहचान पत्र के रूप में मान्यता दे दी है। ऐसे में पैन कार्ड सेंटर शुरू करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको NSDL की एजेंसी लेनी होगी। NSDL ही पैन कार्ड बनाने का काम करती है। यह एजेंसी लेने के बाद आप पैन कार्ड के साथ ही टैक्स फाइल करने का काम भी कर सकते हैं। इस सेंटर से आप कम से कम 10 से 15 हजार तक की कमाई कर सकते हैं।

IRCTC एजेंट

क्या आप जानते हैं 2020 तक भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा और दूसरा सबसे बिजी नेटवर्क है। देश में हर रोज लाखों यात्री रेलवे से यात्रा करते हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए आप भी रेलवे से जुड़कर IRCTC के अधिकृत एजेंट बन सकते हैं। इसके द्वारा लोग अपनी रेलवे की टिकट बुक करवाते हैं। टिकट बुकिंग पर आप स्लीपर क्लास पर 30 रूपये और एसी टिकट पर अधिकतम 60 रुपये कमिशन कमा सकते हैं।

बैंक सेवा केंद्र

हमारे देश में लगभग सभी लोग बैंक की किसी ना किसी सुविधा का इस्तेमाल करते ही हैं और जन धन खाता खोलने के बाद से बैंकिंग सुविधाओं का लाभ लेने वालों की संख्या बहुत अधिक बढ़ गयी है। कई बार लोगों को बैंकिंग सुविधा लेने के लिए थोड़ा दूर जाना पड़ता है, ऐसे में आप बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र शुरू करके अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं। इसके द्वारा आप बैंक अकाउंट खुलवाना, लोगों का पैसा जमा करना या निकालना, KYC, फंड ट्रांसफर जैसी बैंकिंग से जुड़ी विभिन्न सेवाएं देकर हर महीने 20 से 50 हजार तक की कमाई कर सकते हैं।

आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति अपना खुद का बिज़नेस करना चाहता है और साथ ही उस बिज़नेस से अच्छा ख़ासा लाभ भी कमाना चाहता है। ऐसे में ये सभी बिज़नेस आपको निश्चित ही मुनाफा दिलवा सकते हैं। साथ ही इन सभी के लिए आपको मार्केटिंग पर भी ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा।


आपको हमारा लिखा यह आर्टिकल कैसा लगा और इनमें से कौन सा बिज़नेस आप शुरू कर सकते हैं, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल business coach का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Anybody Can Earn का चुनाव ज़रूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।