कोरोना (Covid 19) हो या दूसरी बड़ी बीमारियां, सभी बीमारियों से सचेत रहने के लिए साफ और स्वच्छ पानी के इस्तेमाल की सलाह दी जाती है. साफ और स्वच्छ पानी व्यक्ति की पहली जरूरत में से एक है. इसलिए स्वच्छ पानी की जब बात आती है, तो सबसे पहला नाम मिनरल वॉटर (Mineral Water Plant) का आता है. आज हम इस आर्टिकल के में जानेंगे, मिनरल वॉटर बिज़नेस या फिर पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर के बिज़नेस को कैसे शुरू किया जाता है. आर्टिकल में आप जानेंगे कि कैसे इस बिज़नसे को शुरू किया जाएगा और कैसे मुनाफा कमाया जाएगा?
कैसे करें बिज़नेस: पानी हर रोज़ की सबसे बड़ी जरूरत में से एक है. इसके अलावा सफर में जाने से पहले हर व्यक्ति शुद्घ पानी को अपने सफर का साथी सबसे पहले बनाता है. मिनरल वॉटर या शुद्ध पानी की तलाश हर वक्त ही रहती है. इसलिए मिनरल वॉटर (Mineral Water Plants) का बिज़नेस प्रोफिटेबल बिज़नेस में से एक है. मिनरल वॉटर बिज़नेस को शुरू करने के लिए किन चरणों को अपनाया जाना चाहिए, उन प्वाइंटर्स के बारे में विस्तार से बात करते हैं:-
बोरिंग (Boring) : पानी के बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको जगह की जरूरत तो होगी ही, इसके साथ ही बोरिंग प्लांट की भी आवश्यकता होती है. पानी को जमीन से निकालने के लिए आपको बोरिंग की जरूरत होगी. आपको जमीन की कितनी फीट गहराई से पानी की निकासी करनी है, बोरिंग में आने वाला खर्च भी उसी पर निर्भर करता है.
स्टोरेज के लिए टंकी : जमीन से निकाले गए पानी को स्टोर करके रखने के लिए आपको एक बड़ी स्टोरेज या पानी की टंकी की आवश्यकता भी होगी. पानी को
RO Plant & Chiller: बोरिंग के पानी को शुद्घ करने के लिए आरओ प्लॉंट (RO Plant) की जरूरत होती है. आरओ प्लांट पानी को पीने लायक और शुद्ध बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है तो वहीं चिलर (Chiller) को पानी को ठंडा करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
कंटेनर्स: पानी को लोगों तक पहुंचाने के लिए आपको कंटेनर्स की जरूरत होगी. 15 लीटर से लेकर 20 लीटर तक के कंटेनर्स की मदद से लोगों के घरों तक पानी को पहुंचाया जाता है. इन सभी इक्विप्मेंट्स की जरूरत वॉटर प्लांट बिज़नेस में होती है.
कैसे होगा मुनाफा: अब बात करते हैं कि इस बिज़नेस से कैसे मुनाफा कमाया जा सकता है. कटेंनर्स के जरिए घरों में पानी पहुंचाने का तरीका हम पहले ही जान चुके हैं. इसके अलावा आरओ वॉटर को बोतल (Packaged Drinking Water) में पैक कर बड़े-बड़े रिटेलर्स या फिर शॉप पर भी बेचा जा सकता है. अगर आप चाहे तो अलग से भी वॉटर बोतल प्लांट (Water Bottle Plant) की शुरुआत कर सकते हैं. पैक्ड ड्रिंकिंग वॉटर (Drinking Water Packaging) की मार्केट में हर वक्त डिमांड बनी रहती है. इसलिए मिनरल वॉटर प्लांट बिज़नेस काफी फायदे का बिज़नेस है.
बिज़नेस की शुरूआत कैसे की जाए और सही तरह से कैसे बिज़नेस को चलाया जाए इन सभी बातों को आप Everything About Entrepreneurship कोर्स के जरिए जान सकते हैं. अगर आप बिज़नेस से जुड़ी और भी ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://www.badabusiness.com/?ref_code=ArticlesLeads और साइट पर Visit करें।