10 Books Every Entrepreneur Should Read: ये 10 बेहतरीन पुस्तकें हर उद्यमी को पढ़नी चाहिए
बिजनेस शुरू करना आसान नहीं है. इसमें विभिन्न संसाधनों, पूंजी, समय और निरंतर प्रयास की आवश्यकता होती है. आज के समय में बहुत से लोग अपना बिजनेस शुरू कर रहे हैं. अपने जुनून को बिजनेस का रूप देना कठिन जरूर है, लेकिन इसे मेहनत और सूझ-बूझ के साथ आसान बनाया जा सकता है. आज के समय में अपने आस-पास ही आपको ऐसे कई ऐसे उदाहरण मिल जाएंगे जिनसे आप बिजनेस प्रेरणा ले सकें. बिजनेस प्रेरणा से आपको आगे बढ़ने का जोश और जज्बा मिलेगा.
बिजनेस की दुनिया असीमित है. यहां अपने लिए सही रास्ता चुनकर आप ऊंचाइयों तक पहुंच सकते हैं. एक उद्यमी की यात्रा उतार-चढ़ाव से भरी होती है. बिजनेस की शुरुआत करने के बाद भी उद्यमी को सीखने की जरूरत है. सीखने के सबसे बेहतरीन तरीकों में से एक है पढ़ना. उद्यमी अपना व्यवसाय कैसे बढ़ा सकते हैं और भविष्य के लिए कैसे तैयार हो सकते हैं, इसके बारे में कई किताबें लिखी गई हैं.
यहां कुछ किताबों की सूची दी गई है, जिन्हें उद्यमियों को जरूर पढ़नी चाहिए.
- Choose Yourself by James Altucher
- Rework by Jason Fried & David Heinemeier Hansson
- The 7 Habits of Highly Effective People by Stephen Covey
- Stay Hungry Stay Foolish by Rashmi Bansal
- Tribes by Seth Godin
- Creative Confidence by Tom and David Kelly
- To Sell Is Human by Daniel Pink
- The Habit Of Winning by Prakash Iyer
- MBA at 16: A Teenagers Guide To Business by Subroto Bagchi
- The 4-Hour Work Week by Tim Ferris
ये किताबें आपको सफलता के लिए प्रेरित करेंगी.