Three Tips for Selling Your Products: प्रोडक्ट मार्केटिंग के तीन शानदार टिप्स

जब किसी साथी व्यापारी का प्रोडक्ट बाजार में बुरी तरह से फेल हो जाता है तो एक ही पल में बिज़नेस का विचार किसी के भी मन से निकल जाता है. ऐसे कई उदाहरण आपने देखें या सुने होंगे जब कोई नया प्रोडक्ट बाजार में आया और कुछ ही दिनों में गायब भी हो गया.

क्या आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है, जब आपके प्रोडक्ट में सभी महत्वपूर्ण फीचर मौजूद हों लेकिन फिर भी वह बाजार में लोगों को कुछ खास पसंद न आया हो?

क्या आपके प्रोडक्ट पर जमी धूल ने आपके मनोबल को तोड़ दिया है? अगर आपको भी अपने प्रोडक्ट्स को बेचने में इन सभी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो यें तीन टिप्स आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाले हैं.

इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि प्रोडक्ट को लांच करते वक्त किन बातों का ध्यान आपको रखना चाहिए और किन गलतियों से बचना चाहिए? साथ ही आप जानेंगे तीन ऐसे बेहतरीन टिप्स, जिनके ज़रिए आप अपने प्रोडक्ट को बाजार में कम समय में ही अच्छी पहचान दिला सकते हैं.

  1. बाजार और कस्टमर को समझें (Know Your Customer & Market): प्रोडक्ट के निर्माण से पहले जरूरी है कि बाजार और जिस कस्टमर के लिए प्रोडक्ट का निर्माण किया जाना है, उन्हें बारीकि से समझा जाए. बिना अध्ययन के तैयार किए गए प्रोडक्ट को मार्केट में लांच करने पर प्रोडक्ट ज्यादा समय तक बाजार में नहीं टिक पाता है. इसलिए सबसे जरूरी है कि बाजार और कस्टमर के बारे में गहनता के साथ अध्ययन किया जाए. अकसर कई व्यापारी बाजार विश्लेषण करने में ही फेल हो जाते हैं और इसकी सीधा असर उन्हें प्रोडक्ट लांच पर पड़ता है. कुछ जरूरी सवाल हैं, जिनके बारे में प्रोडक्ट लांच से पहले आपको जरूर जानना चाहिए. (i) क्या बाजार प्रोडक्ट को लांच करने के अनुकूल है? (ii) क्या आपका प्रोडक्ट आपके टार्गेट ऑडियंस की जरूरतों को पूरा करता है? (iii) कस्टमर के लिए प्रोडक्ट के दाम सही हैं?

प्रोडक्ट के लांच से पहले इन सवालों का जवाब जानना बेहद जरूरी होता है. अगर इन सवालों का अध्ययन कर आप प्रोडक्ट को मार्केट में उतारते हैं तो प्रोडक्ट को बाजार में पहचान दिलाने में आपको ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

  1. प्रोडक्ट की ख़ासियत (Quality of the Product): प्रोडक्ट की क्वालिटी कस्टमर को प्रोडक्ट के प्रति हमेशा ही ईमानदार बनाती है. इसके साथ ही प्रोडक्ट की गुणवत्ता ही प्रोडक्ट को एक नामी ब्रांड बनाने का काम भी करती है. इसलिए ही आपको प्रोडक्ट की ख़ासियतों और उसकी क्वालिटी पर सबसे ज्यादा ध्यान देना चाहिए. प्रोडक्ट की क्वालिटी के साथ किया गया समझौता बाजार से आपके प्रोडक्ट को विलुप्त करा सकता है.
  2. ऑफर्स (Offers on Product): कस्टमर को किसी भी प्रोडक्ट की ओर आकर्षित प्रोडक्ट की गुणवत्ता, उसके दाम और उसके फायदे करते हैं, लेकिन कस्टमर को सबसे ज्यादा आकर्षित प्रोडक्ट पर मिलने वाले ऑफर्स भी करते हैं. ऑफर्स,  प्रोडक्ट की सेल बढ़ाने की सबसे बेहतरीन रणनीतियों में से एक है.  प्रोडक्ट की सेल को ऑफर्स काफी प्रभावित करते हैं. इसलिए प्रमुख त्यौहारों और अवसरों पर ऑफर्स की डील आपके प्रोडक्ट को बाजार में स्थापित भी करेगी और कस्टमर को आपके प्रोडक्ट की ओर आकर्षित भी करेगी. इसके अलावा ऑफर्स डील का प्रचार कस्टमर खुद भी करता है. यानि जब प्रोडक्ट पर अच्छे ऑफर्स की डील किसी कस्टमर को मिलती है, तो उसी डील का सुझाव वह अपने जानकारों को भी जरूर देता है. यह रणनीति आपके कस्टमर से ही आपके प्रोडक्ट के लिए ब्रांड एंबेसेडर के तौर पर काम कराती है.

प्रोडक्ट को बाजार में स्थापित करने के लिए आपको इन तरीको को जरूर आज़माना चाहिए. बताये गए तरीके प्रोडक्ट को बाजार में वैल्यू दिलाने के साथ ही कस्मटर को प्रोडक्ट के प्रति ईमानदार बनाने का काम भी जरूर करेंगे और आपके प्रोडक्ट की सेल्स भी जरूर बढ़ाएगें. बिज़नेस की शुरूआत कैसे की जाए और सही तरह से कैसे बिज़नेस को चलाया जाए इन सभी बातों को आप Everything About Entrepreneurship कोर्स के जरिए जान सकते हैं. अगर आप बिज़नेस से जुड़ी और भी ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://www.badabusiness.com/?ref_code=ArticlesLeads और साइट पर Visit करें. आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा, इसके बारे में आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट कर बता सकते हैं.

 

 

Share Now
Share Now