अपने स्मॉल बिजनेस को Facebook पर ऐसे करें प्रमोट, फॉलो करें ये टिप्स
फेसबुक आज के समय में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है. दुनियाभर के लोग फेसबुक पर जुड़े हैं. फेसबुक के जरिए आप अपने बिजनेस को भी दुनियाभर के लोगों तक पहुंचा सकते हैं. फेसबुक पर आप देश विदेश के लोगों से सीधे जुड़ सकते हैं, इसलिए इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए आप अपने ब्रांड को भी घर-घर पहुंचा सकते हैं. छोटा हो या बड़ा बिजनेस यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आपको फायदा जरूर देगा. हर बिजनेस को सोशल मीडिया, खासकर फेसबुक पर जरूर होना चाहिए. यहां आपके पास पॉवरफुल एडवरटाइजमेंट, फेसबुक ग्रुप्स, कंटेंट, वीडियो जैसे कई टूल्स हैं जिनसे आप अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं.
फेसबुक पर अपनी उपस्थिति बढ़ाकर आप संभावित ग्राहकों को जोड़ सकते हैं. यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बिजनेस ग्रोथ में आपकी मदद करेगा. यहां हम आपको ऐसे कुछ इफेक्टिव टिप्स बता रहे हैं जिन्हें फॉलो कर आप फेसबुक पर अपने ब्रांड की लोकप्रियता बढ़ा सकते हैं. Instagram पर ऐसे बढ़ाएं अपना बिजनेस, फॉलो करें ये 4 टिप्स.
एक बिजनेस पेज बनाएं
अपने बिजनेस को प्रोफेशनल तरीके से आगे बढ़ाने के लिए फेसबुक पेज बनाएं. इस पेज पर अपने प्रोडक्ट/सर्विस से जुड़ी हर जानकारी अपडेट करें. एक पेज एक रेगुलर प्रोफाइल की तरह ही है, लेकिन यह ब्रांड्स और बिजनेस के लिए है. अपने पेज पर शेयर किए जाने वाले पोस्ट को अपनी टाइमलाइन पर भी शेयर करें. पेज पर लाइक्स बढ़ाने के लिए लोगों को इनवाइट करें.
अपने फेसबुक पेज पर नियमित रूप से पोस्ट करें
अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए फेसबुक पेज पर नियमित रूप से पोस्ट करें. दिन में कम से कम एक बार पोस्ट जरूर करें. इससे लोग आपसे जुड़े रहेंगे. सप्ताह के हर दिन के लिए कुछ क्रिएटिव सोच कर रखें. किसी खास दिन त्योहार आदि पर उससे जुड़ा कुछ पोस्ट करें.
Facebook Ads ट्राय करें
फेसबुक विज्ञापन के जरिए आप अधिक लोगों से जुड़ सकते हैं. इससे आप ब्रांड अवेयरनेस, ब्रांड की लोकप्रियता, अपने पेज पर ट्राफिक आसानी से बढ़ा सकते हैं. आप अपना Facebook Ads Campaigns बनाने के लिए Facebook Ads Manager पर जाएं. इसके बाद Create Ad पर जाएं. इसके बाद आपको यहां कई विकल्प मिलेंगे. आप इन्हें चुनकर अपने ब्रांड को प्रमोट कर सकते हैं.
फेसबुक के सभी फीचर्स का इस्तेमाल करें
फेसबुक नए फीचर्स को नियमित अपडेट करता है. अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए फेसबुक के सभी फीचर्स का इस्तेमाल करें.
फेसबुक लाइव: आज के समय में फेसबुक लाइव खूब चल रहा है. आप अपने ग्राहकों से जुड़ने के लिए अपने फेसबुक पेज पर लाइव जाएं. यहां आप अपने ग्राहकों के साथ कोई भी जानकारी लाइव शेयर कर सकते हैं. इसके अलावा फेसबुक यूजर्स इस लाइव वीडियो को बाद में भी देख पाएंगे.
फेसबुक वीडियो: फेसबुक पर अपने प्रोडक्ट/ सर्विस से जुड़े वीडियो शेयर करें. आकर्षक और क्रिएटिव वीडियो बनाएं.
फेसबुक स्टोरी: फेसबुक पर ब्रांड को प्रमोट करने के लिए फेसबुक स्टोरी अपलोड करें. फेसबुक पर स्टोरी 24 घंटे तक दिखती है. यहां आप शॉर्ट वीडियो और आकर्षक तस्वीरों के जरिए अपने ब्रांड को प्रमोट कर सकते हैं.