How To Think Big & Innovative To Get A Huge Success: कुछ बड़ा और अनोखा सोचने की बेहतरीन तरकीबें सीख लीजिए, जो बिजनेस को दिलाएंगी अपार सफलता

How to Think Big & Innovative to Get a Huge Success

बिजनेस करने की कला हर व्यक्ति में नहीं होती है, लेकिन अपनी अलग सोच और इनोवेटिव अप्रोच से उस कला को विकसित जरूर किया जा सकता है और अपने व्यवसाय को लोगों तक पहुंचाया भी जा सकता है और साथ ही एक ब्रांड के रूप में स्थापित भी किया जा सकता है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण है आपकी अनोखी सोच और इनोवेटिव आइडियाज. अगर आप कुछ अलग सोचने का हुनर रखते हैं तो यकीन मानिए आपकी यही काबिलियत आपको विश्व पटल पर एक अनोखी पहचान दिला सकती है. चलिए इस आर्टिकल में आज हम आपको ऐसे ही कुछ तरीके और तरकीबें बताने वाले हैं, जिससे आप खुद के अंदर एक अलग सोच और इनोवेटिव आइडियाज को विकसित कर सकते हैं. भारत में ऐसे 25 करोड़ से भी ज्यादा वांत्रप्रेन्योर युवा हैं, जो आंत्रप्रेन्योर बनने के तरीके खोज रहे हैं, इन तरकीबों को जानकर आप भी उन लोगों की लिस्ट में शामिल भी हो सकते हैं और भीड से अलग निकल अपना सिक्का भी चमका सकते हैं.

इमेजिनेशन करने की क्षमता को करें बुलंद (Create Your Imagination Power)

आज भले ही दुनिया प्रैक्टिकल होकर चलने में विश्वास रखती है लेकिन काल्पनिकता किसी भी व्यक्ति में दूरदर्शिता विकसित करती है और एक व्यापारी के लिए दूरदर्शिता उसका सबसे बड़ा गुण होता है. अगर किन्ही बड़े अविष्कारों की भी बात करें तो सभी अविष्कार इमेजिनेशन पर ही आधारित होते हैं. उनका पहला स्वरूप काल्पनिक ही होता है. इसलिए आपको खुद में इनोवेटिव अप्रोच को विकसित करने के लिए अपनी इमेजिनेशन क्षमता को क्रीएट करना होगा.

कुछ चीजों पर रखें खास फोकस (Consider Few Things Very Importantly)

बिजनेस लीडर होने के नाते आपके पास ढ़ेर सारी जिम्मेदारियों का जमावड़ा होगा, लेकिन आपको उन सभी में उलझ कर अपना कीमती समय नहीं लगाना है. जब आप सभी टास्क को किन्हीं दूसरे सदस्यों में बांट देते हैं तो कुछ बड़े और जरूरी टास्क बच जाते हैं. इन टास्क पर आपको खुद से विचार करना चाहिए और अपना निर्णय लेना चाहिए. आपको सबसे ज्यादा समय अपने लक्ष्य के साथ ही बड़े टास्क को देना चाहिए. सबसे ज्यादा जरूरी आपको यह विचार करना चाहिए कि अभी आप किस जगह पर हैं और आपको यहाँ से कहाँ जाना है. किस तरह से उस लक्षित कार्य को पूरा करना है, जिसे पूरा करने की प्लानिंग आप लंबे समय से बना रहे हैं.

छोटी-छोटी कड़ियों को जोड़ें (Try to Add Small Blocks)

कई बार बिजनेस में आने वाले छोटे-छोटे गैप परेशानियाँ उत्पन्न करने लगते हैं, लेकिन आपको उन्हीं गैप्स को तलाश कर अवसर में बदलने की सोच रखनी होगी. ऐसा अक्सर होता है कि परेशानियों में ही कई बड़े हल छूपे होते हैं. बस आपको उन्हीं में थोड़ा दिमाग लगाना होगा.  अगर आप छोटी-छोटी कड़ियों को जोड़ने का कमाल कर देते हैं तो यकीन मानिए आप किसी भी तरह के व्यापार को मुश्किलों से बचा कर आगे बढ़ा सकते हैं. ये कड़िया किसी तस्वीर के उन हिस्सों की तरह ही होती है, जो जुड़कर बेहद अलग और खूबसूरत नज़र आती है. इसलिए आपको भी इन रणनीतियों को समझना होगा और बेहद इनोवेटिव अप्रोच के साथ काम करना होगा.

अपने विचारों को रखें दूसरों के सामने (Tell Your Ideas to the People)

अपने इनोवेटिव आइडियाज और सोच को आपको केवल अपने तक ही सीमित नहीं रखना चाहिए बल्कि उन्हें दूसरे लोगों के साथ भी शेयर करना चाहिए. आप उन्हें जितना शेयर करेंगे, उनमें उतने ही परिवर्तन होंगे और परिवर्तन होने के बाद एक शानदार विचार बन कर वह आइडियाज सामने आएंगे. इसे दूसरे शब्दों में ब्रेन स्टोरमिंग भी कहा जाता है. जब आपके आइडिया पर विचार होगा तो और भी कई महत्वपूर्ण बिंदु निकल कर आएगें, जिससे आपके इनोवेटिव आइडियाज को बल मिलेगा और आप उन्हें सफलता दिला पाएंगे. 

ब्रेक भी है जरूरी (Should Take a Break for Innovative Thinking)

क्रीएटीविटी को लगातार काम कर हासिल नहीं किया जा सकता है. लगातार काम करके सिर्फ मकान और बिल्डिंग बनाने का काम किया जाता है, लेकिन अगर अच्छे इनोवेशन के साथ व्यवसाय को आगे बढ़ाना है तो आपको खुद को ब्रेक देने की आदत भी ड़ालनी होगी. अपनी क्रीएटिव थिंकिंग के लिए आपको अलग से समय निकालना होगा. लगातार काम करने से आपके माइंड ब्लॉक् हो जाते हैं. आप क्रीएटिव आइडियाज नहीं सोच पाते हैं. इसलिए अगर अनोखे विचार को उत्पन्न करना है तो ब्रेक लेकर अपने विचारों को इमैजिन करें और उनके सफल होने के लिए अच्छा प्लान बनाएं.

अपने काम में कलात्मकता और नएपन को विकसित करने के लिए आपको इन तरकीबों को जरूर आज़माना चाहिए. आप चाहे किसी भी उम्र में क्यों न हो अगर इस तरह का माइंड सेट रखते हैं तो आपको कामयाबी जरूर मिलेगी. अगर आप इस बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस वीडियों को भी देख सकते हैं.



लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर बिज़नेस को शुरुआत से समझने के लिए किसी बिज़नेस कोर्स की मदद चाहते हैं तो आपको Entrepreneurship Course का चयन जरूर करना चाहिए. जहाँ पर आपको बिज़नेस इंडस्ट्री से जुड़े बड़े उद्यमियों से बिज़नेस की बारीकियों को सीखने का अवसर मिलता है.

Share Now
Share Now