Covid Proof Business Ideas के साथ ROI को बेहतर करने के शानदार तरीके
कोविड 19 हर देश और दुनिया के लिए किसी भयानक याद की तरह हमेशा याद रखा जाएगा. सामान्य जन-जीवन के साथ ही कोरोना का असर दुनिया भर की बड़ी से बड़ी कंपनियों, स्टार्टअप बिजनेस, और आंत्रप्रेन्योर के व्यवसाय पर भी हुआ है. यह बात सच है कि बिजनेस इंडस्ट्री पर कोरोना वायरस का बेहद बुरा प्रभाव पड़ा है, लेकिन कुछ सेक्टर्स, स्टार्टअप बिजनेस और युवा आंत्रप्रेन्योर्स के लिए इसने अवसर भी उपलब्ध कराए हैं. आज ऐसे बहुत से स्टार्टअप बिजनेस (Startup Business) और छोटे व्यापार है, जिनका उदय ही कोरोना जैसी महामारी के चलते हुआ है और वह कई गुना तरक्की कर रहे हैं.
ऐसे कई स्टार्टअप बिजनेस आइडियाज़ (Business Ideas) हैं, जो कोरोना से सुरक्षित व्यापार की श्रेणी में आते हैं और अच्छा मुनाफा भी कमा कर देते हैं. अगर आप भी किसी ऐसे ही व्यापार की तलाश कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है. आज हम आपको ऐसे बिजनेस आइडियाज़ के बारे में बताएंगे, जो कोविड फ्री बिजनेस की श्रेणी में आते हैं. साथ ही आप जानेंगे कि अपने बिजनेस की आरओआई (ROI – Return on Investment) को कैसे बेहतर किया जाता है.
क्लीनिंग सर्विस बिजनेस (Cleaning Service Business)
कोविड 19 की बढ़ोतरी ने सभी को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करने का काम भी किया है. अब हर सेक्टर में लगातार क्लीनिंग और सेनेटाइज़ेशन पर अधिक ध्यान दिया जाता है. क्लीनिंग और सेनेटाइज़ेशन से जुड़े व्यापार की शुरुआत करना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. आपका यही स्टार्टअप जब अच्छी योजना और रणनीतियों के साथ चलेगा तो आगे भी बढ़ेगा और आपको मुनाफा भी कमा कर देगा.
कैसे बढ़ेगा आरओआईः- आरओआई (ROI) आपके क्लीनिंग व्यापार की नींव होगा ऐसे में आपको बेहद सावधानी पूर्वक अपने बजट का निर्धारण करना होगा. इक्वीप्मेंट्स और दूसरे सामान पर खर्च होने वाले पैसों की आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए. मशीनों पर खर्च और उनसे कमाई का हिसाब आपके पास होना चाहिए. उन मशीनों से लंबे समय तक किस तरह से ज्यादा कमाई की जा सकती है, इसकी योजना आपको बनानी होगी. ताकि बिजनेस में हुए खर्च से ही लंबे समय के लिए कमाई का अवसर बना रहे.
डेलीवरी सर्विस बिजनेस (Delivery Service Business)
कोविड के समय में घरों में सुरक्षित रहना ही एक मात्र विकल्प रहा है और इस विकल्प को डेलीवरी सर्विस ने और भी आसान बना दिया है. इसीलिए डेलीवरी सर्विस बिजनेस भी सुरक्षित व्यापार योजना में से एक हैं और अच्छा लाभ भी इस बिजनेस से आप कमा सकते हैं. डेलिवरी बिजनेस ने लोगों के जीवन को काफी आसान बना दिया है, इसलिए इस बिजनेस की लगातार मांग बनी हुई है. फूड डेलीवरी से लेकर सामान डेलिवरी या फिर मेडिसीन डेलीवरी सर्विस की शुरुआत भी की जा सकती है.
कैसे बढ़ेगा आरओआईः- डेलीवरी बिजनेस में आपका फोकस अपनी सेल्स टीम और डेलिवरी टीम पर अधिक होना चाहिए. ज्यादा ऐरिया को कवर करने के लिए आपको पहले अपनी सर्विस का विस्तार करना होगा. अच्छे टूल्स और अच्छी ट्रेनिंग ही आपके व्यापार में बेहतरीन आरओआई जेनेरेट कर आपको देगी. इसलिए ही आपको इस बिजनेस में टूल्स, बेहतरीन सर्विस और ट्रेनिंग पर अच्छी रणनीतियों के माध्यम से काम करना होगा.
होम केयर सर्विस बिजनेस (Home Care Service Business)
अगर आपमें लोगों की देखरेख करने का स्वभाव शामिल है तो होम केयर सर्विस बिजनेस भी आपके लिए मुनाफे के बिजनसे का अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. इस बिजनेस की शुरुआत के लिए आपके पास ट्रेंड स्टॉफ होना चाहिए ताकि आप अच्छी सर्विस उपलब्ध करा पाएं. होम केयर सर्विस बिजनेस भी ऐसा ही बिजनेस है, जो कोविड के दृष्टिकोण से देखा जाए तो काफी सुरक्षित है. इसलिए आप इस बिजनेस में भी निवेश कर सकते हैं.
कैसे बढ़ेगा आरओआईः- इस बिजनेस में रिटर्न ऑन इनवेस्टमेंट बढ़ाने के लिए आपको ट्रेंड स्टॉफ और इक्वीप्मेंट्स पर अधिक ध्यान देना होगा. आपके बिजनेस की अच्छी सर्विस ही आपके आरओआई को बढ़ाने का सबसे बड़ा कारण होगी और अच्छी सर्विस आप बेहतरीन और ट्रेंड स्टॉफ की मदद से ही उपलब्ध करा पाएंगे. इसलिए स्टॉफ को समय-समय पर ट्रेनिंग और उनके इम्प्रूवमेंट पर भी आपको ध्यान देना होगा, तभी आपका आरओआई भी बेहतर हो पाएगा.
अगर स्टार्टअप बिजनेस की शुरुआत करने की योजना आप बना रहे हैं तो इन बिजनेस में अपना भाग्य आज़मा सकते हैं. इन बिजनेस के माध्यम से आप मोटी कमाई का जरिया उत्पन्न कर सकते हैं. लेकिन किसी भी बिजनेस की शुरुआत से पहले आपको होमवर्क भी जरूर करना चाहिए ताकि नुकसान को पहचान कर उससे बचा जा सके.
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो आप Problem Solving Course के माध्यम से उन्हें दूर कर सकते हैं और अपने कारोबार को परेशानीमुक्त कारोबार बना सकते हैं.