Market uncertainties: मार्केट में होने वाले जोखिम को इन तरीकों से दूर कर सकते हैं

व्यापार चाहे किसी भी क्षेत्र का क्यों न हो रिस्क फेक्टर (Risk Factor) हर जगह पर कायम रहता है. कई बार जोखिम आपके बिज़नेस की तैयारियों को काफी मजबूत बना जाते हैं लेकिन कई बार वही रिस्क आपके बिज़नेस की मजबूत से मजबूत तैयारियों और रणनीतियों (Business Strategies) को भी हरा कर चला जाते हैं. लेकिन आज हम आपको ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप मार्केट में होने वाले जोखिमों (Market uncertainty ) से बच सकते हैं.

सबसे जरूरी चीज़ है आपका दृष्टीकोण. यानि की आप परिस्थितियों को किस तरह से देखते हैं. उदाहरण के तौर पर अगर शेयर बाजार (Share Market) की बात करें तो बहुत से लोगों का सुझाव था कि कोरोना काल में स्टॉक मार्केट (Stack Market) से जितनी दूरी बनायी जाए सही रहेगा, लेकिन वहीं कुछ लोगों ने इस जोखिम भरे माहौल में भी अवसर तलाशने की कौशिश की शेयर बाजार के अनिश्चित (Uncertain market conditions )माहौल में भी खुद को स्थापित किया और अच्छा मुनाफा कमाया. यही कारण है कि कई बार अनिश्चिताएं  आपको बाजार में स्थापित भी कर सकती है लेकिन आपको सही नज़रिया और सही जानकारी जरूर रखनी होगी.

 

जोखिमों से सीखें- कोई भी जोखिम या रिस्क अचानक से नहीं आते हैं. किन्हीं बड़ी गलतियों की वजह से ही कई बार जोखिम आपके बिज़नेस को हानि पहुंचा जाते हैं. आप इस स्थिति में क्या कर सकते हैं? इस तरह की स्थिति जब भी आती है तो आपको उस जोखिम के कारणों और परिणामों के बारे में विस्तार से अध्ययन करना चाहिए और आने वाले समय के लिए उस जोखिम से सीखना भी चाहिए.

 

बाजार की हालत पर रखें नजर- एक अच्छी आदत आपके जीवन को बेहतर बना सकती है. ठीक उसी तरह से अगर आप मार्केट पर लगातार नजर रखने और मार्केट या फिर किसी भी बिज़नेस के बारे में लगातार अध्ययन करने की आदत को अपनी जीवन शैली में शामिल करते हैं तो आप किसी भी जोखिम से बच सकते हैं.

 

इन तरीको  से आप बाजार में आने वाले जोखिमों से बच भी सकते हैं और उन जोखिमों से सीख लेकर अपने व्यापार को बेहतर भी कर सकते हैं. अगर आप जानना चाहते हैं कि बिज़नेस में आने वाली परेशानियों को कैसे दूर किया जाए तो इसके लिए आप Problem Solving Course की मदद ले सकते हैं.  अगर आप बिज़नेस से जुड़ी और भी ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://www.badabusiness.com/life-time-membership?ref_code=ArticlesLeads पर Visit करें।

Share Now

Related Articles

CII Poll के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर में भारतीय कंपनियों का प्रदर्शन रहा ठीक

Beauty Business: हर तरह के ब्यूटी बिजनेस में होगी तेजी से ग्रोथ, फॉलो करें ये टिप्स

भारत के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक निर्यात, FDI में भी हुई बंपर बढ़ोतरी

इकोनॉमी के लिए अच्छी खबर, बुनियादी क्षेत्रों के उत्पादन में 16.8% की वृद्धि, जानें किस सेक्टर में हुआ कितना ग्रोथ

Startup Strategies: स्टार्टअप बिज़नेस में ये रणनीतियाँ सबसे ज्यादा कमाल करती हैं और बिज़नेस को ग्रोथ दिलाती हैं

यूपी के 31 हजार से ज्यादा MSME इकाइयों को मिला 2505 करोड़ का सहारा

MSME Loan: कोरोना संकट में देश के इन बैंकों ने एमएसएमई को दिया दिल खोलकर लोन, बीओएम शीर्ष पर

Economy: भारत के आठ बुनियादी उद्योगों में तेज हुई रिकवरी, उत्पादन में 56% की जबरदस्त उछाल दर्ज

Share Now