आप भी IBC बनकर हर महीने करिए 10 लाख तक की कमाई
आज के समय में महंगाई इतनी बढ़ गई है कि घर का खर्चा पूरा करना भी मुश्किल हो जाता है। हर कोई नौकरी तो करता है, लेकिन उससे भी पैसों की कमी पूरी नहीं होती। लॉकडाउन (Lockdown) के कारण लोगों का बिज़नेस तो कम हो ही गया है साथ ही नौकरी जाने का खतरा भी बना हुआ है। आपको भी ऐसा विचार जरुर आता होगा कि काश कोई अपना बिजनेस कर लेते। किसी के और के बिज़नेस पर निर्भर रहने की बजाय अपने लिए कमाते तो कितना अच्छा होता। हर किसी को जल्दी से जल्दी पैसा कमाने की ख्वाहिश होती है। तो अब आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है। आप IBC बनकर अपने सपनों को नये पंख दे सकते हैं। IBC का मतलब Independent Business Consultant. आप IBC ज्वॉइन (join IBC) करके मात्र एक महीने में 10 लाख तक कमा सकते हैं। आप सोच रहे होगें कि यह कैसे संभव हैं तो आइए जानते हैः
आप IBC बनकर (Become IBC) कम खर्च वाले बिज़नेस (Low Investment Business)के बारे में जान सकते हैं, उन पर काम कर सकते हैं। दुनिया का सारा खेल पैसे कमाने से शुरू होता है। इसे लोग दो नज़रिए से देखते हैं पहला कमाई के हिसाब से खर्च करना और पैसे बचाना। दूसरा, खर्च के हिसाब से कमाना और खूब कमाना। इसी बात को ध्यान में रखकर आप IBC ज्वाइन कर एक महीने में 10 लाख तक की कमाई कर सकते हैं। यह किसी को असंभव लग सकता है लेकिन यह सच है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 30% लोग मिडिल क्लास से आते हैं। Credit Suisse की ग्लोबल वेल्थ रिपोर्ट 2015 कहती है कि भारत में साल के 7,37,748 और महीने के 61,480 रुपए कमाने वाला मिडिल क्लास है।
ऐसे में यदि कोई 1 महीने में 10 लाख कमाना चाहता है तो आपको आश्चर्य नहीं होना चाहिए। मान लीजिए कोई भला आदमी कन्सल्टेंट यानी सलाहकार है। अपनी जानकारी के साथ हर चीज की सलाह दे सकता है। अगर वो हमारा IBC कोर्स ज्वॉइन करता है तो वो अपने इस ज्ञान का विस्तार अच्छे से कर सकता है और हर महीने 10 लाख तक कमा सकता है।
पैसे कमाने के रास्ते में कुछ और चीज़ों का भी आपको सामना करना पड़ेगा। लेकिन IBC बनकर आप कई स्मॉल बिजनेस को कर सकते हैं। इस कोर्स के साथ आपको कई स्मॉल बिज़नेस आइडियाज (low Investment Business Idea) के बारे में बताया जाता है। इन बिज़नेस को करके आप कम पैसों में ज्यादा बड़ा बिज़नेस (low investment Business) कर सकते हैं। अपना काम करने के लिए आपको इन्वेस्टर की ज़रूरत हो सकती है। नौकरी में आपको सही मौकों पर सही फैसले लेने होंगे। शेयर मार्केट में निवेश करने पर आपको अपना दिमाग झोंकना होगा। शेयर मार्केट में 95% लोग पैसा गंवाते हैं और सिर्फ 5% कमाते हैं। उन 5% लोगों में शामिल होने के लिए आपको खुद को तैयार करना होगा और यह तभी संभव होगा जब आप IBC को ज्वाइन करेंगें।
IBC बनने के लिए और स्मॉल बिज़नेस आइडियाज की अधिक जानकारी के लिए आप डॉ. विवेक बिंद्रा द्वारा संचालित कोर्स को भी कर सकते हैं। IBC बनने के लिए https://www.badabusiness.com/ibc?ref_code=ArticlesLeads पर क्लिक करें। आप हमारी लाईफ टाईम मेंबरशिप कों भी ज्वॉइन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाईट https://www.badabusiness.com/?ref_code=ArticlesLeads पर Visit करें।