Bandage Manufacturing Business: बैंडेज निर्माण के कारोबार से मिलेगी तरक्की की नई राह

हर घर में एक प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स जरूर होता है जिसे फर्स्ट ऐड बॉक्स (First Aid Box) भी कहा जाता है. हर घर की जरूरतों में यह बॉक्स पहली प्राथमिकता में से एक होता है. उस बॉक्स में डेटॉल (Dettol) , पेन किलर्स (Pain Killer), कॉटन के साथ ही बैंडेज (Bandage) भी होती है, जिसका इस्तेमाल हर छोटे घाव की मरम्मद के लिए किया जाता है. बच्चों को खेद-कूद में लगने वाली मामूली चोट से लेकर डॉक्टर की डिस्पेंसरी में मरीज़ों के घावों का ईलाज सर्जिकल बैंडेज की मदद से ही किया जाता है. इस आर्टिकल में आज हम बात करेंगे कि सर्जिकल बैंडेज बनाने के व्यापार (Surgical Bandage Business Ideas) को कैसे शुरू किया जा सकता है? इसके अलावा जानेंगे कि सर्जिकल बैंडेज बिज़नेस (Surgical Bandage Manufacturing Business) को शुरू करने में किन-किन चीज़ों की आवश्यकता होती है?

सर्जिकल बैंडेज क्या है?

सर्जिकल बैंडेज (Surgical Bandage) को आम भाषा में पट्टी भी कहा जाता है. ऐसी पट्टी जिसका इस्तेमाल छोटे घावों और सर्जरी से उत्पन्न घावों के उपचार के लिए किया जाता है. हर बड़े अस्पताल, डिस्पेंसरी, मेडिकल स्टोर, और नर्सिंग होम में सर्जिकल बैंडेज (Usage of Surgical Bandage) का उपयोग बड़े स्तर पर किया जाता है.

कैसे करें शुरू (How To Start Surgical Bandage Business): सर्जिकल बैंडेज बिज़नेस को कम पैसे (Low Cost Bandage Making Business) के साथ भी शुरू किया जा सकता है. बिज़नेस के लिए आपको अच्छी मशीनों के साथ ही उत्तम क्वालिटी के मैटिरियल की भी आवश्यकता होती है. क्योंकि सर्जिकल बैंडेज मेडिकली तौर पर इस्तेमाल की जाती है इसलिए इसे शुरू करने से पहले आपको ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम के तहत लाइसेंस लेने की आवश्यकता भी होगी. इसलिए सबसे पहली जरूरत लाइसेंस की होगी इसके बाद रिसर्च के आधार पर मैटिरियल और मशीनों का चयन किया जाएगा.

सर्जिकल बैंडेज को बनाने के लिए कपास या सूती धागे का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा ब्लीच्ड कॉटन कपड़े (Bleached Cotton) का उपयोग भी इसके निर्माण में किया जाता है. अगर आपका बिज़नेस किसी ऐसे स्थान पर है जहां इस तरह के कपड़े का निर्माण नहीं किया जाता है तो किसी दूसरे स्थान से भी आपको इस कपड़े को मंगाना होगा.

बैंडेज को बनाने के लिए भारी मशीनों (Bandage Machine) की जरूरत होती है. आप मशीनों को ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं या फिर किसी सप्लायर की मदद लेकर भी अच्छी मशीनों को खरीद सकते हैं. इसके अलावा कच्चा माल जैसे, पैकेजिंग सामग्री (Raw Material for Surgical Bandage) और दूसरी जरूरत का सामान भी आपको अपनी लिस्ट में शामिल करना होगा.

कैसे बढ़ेगा बिज़नेस आगे: बिज़नेस को शुरू कोई भी कर सकता है, लेकिन उसे सही दिशा में आगे बढ़ाने के लिए अच्छी रणनीतियों (Strategies For Business) की आवश्यकता सबसे ज्यादा होती है. सर्जिकल बैंडेज के व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए आपको हर बड़े अस्पताल से लेकर हर मेडिकल स्टोर को अपने बैंडेज के बारे में बताना होगा.

आजकल ऑनलाइन मेडिकल सर्विस को भी काफी वरियता दी जा रही है.1MG जैसी कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जो मेडिकल सर्विस को ऑनलाइन उपलब्ध करा रहे हैं. आप अगर चाहे तो इन प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर भी अपने बिज़नेस को आगे विस्तार दे सकते हैं.

बिज़नेस की शुरूआत कैसे की जाए और सही तरह से कैसे बिज़नेस को चलाया जाए इन सभी बातों को आप Everything About Entrepreneurship कोर्स के जरिए जान सकते हैं. अगर आप बिज़नेस से जुड़ी और भी ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://www.badabusiness.com/psc?ref_code=ArticlesLeads और साइट पर Visit करें।

Share Now
Share Now