5 top investment options in India: इन पांच जगह पर इनवेस्ट करके उठाया जा सकता है अच्छा लाभ, जानें कितना होगा मुनाफा

ECLGS Now Applicable to SMA-1 | Representational Image

अपनी इनकम में चार चांद लगाना हर किसी का सपना होता है, लेकिन कमाई गयी इनकम को कहां और कितना इनवेस्ट करना है इन बातों की जानकारी हर किसी को नहीं होती है. ऐसे बहुत से व्यक्ति होते हैं, जो सेविंग का प्लान तो करते हैं लेकिन सही दिशा में इनवेस्ट नहीं करने की वजह से अपनी इनकम का अधिकतर हिस्सा यूंहीं बर्बाद कर देते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी व्यक्ति होते हैं जो अपनी इनकम में से ही कई जगह इनवेस्ट करते हैं और अच्छी खासी सेविंग कर लेते हैं. अगर आप भी सही इनवेस्टमेंट के ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इस लेख में हम आपको इनवेस्टमेंट के ऐसे पांच तरीके बताने वाले हैं, जो आपको अच्छा मुनाफा कमा कर दे सकते हैं.

  1. म्यूचुअल फंड (Mutual Fund): अगर आपको स्टॉक मार्केट में काफी दिलचस्पी है लेकिन शेयर बाजार की जानकारी बेहद कम है तो म्यूचुअल फंड इनवेस्टमेंट के सबसे सुरक्षित तरीकों में से एक है. यहां पर आपके पैसों को बाजार में इनवेस्ट करने की जिम्मेदारी फंड मैनेजर की होती है और वह फंड मैनेजर अपने लंबे अनुभव के आधार पर आपके पैसे को सही स्टॉक पर इनवेस्ट करता है और आपको प्रोफिट कमा कर देता है. म्यूचुअल फंड में इनवेस्ट करने के दो तरीके होते हैं, पहला एसआईपी (SIP- Systematic Investment Plan) और दूसरा लमसम. एसआईपी में आप हर महीने कुछ पैसों को निवेश करते हैं और वहीं लमसम में एक ही बार में आपको निवेश करना होता है. यह लांग टर्म और शार्ट टर्म दोनों ही किस्म की इनवेस्टमेंट होती है. इसमें आपका प्रोफिट मार्जिन उस म्यूचुअल फंड पर निर्भर करता है, जिसमें आपने निवेश किया है.
  2. ईपीएफ या पीपीएफ (EPF or PPF): अगर आप कामकाज़ी व्यक्ति हैं और लंबे समय के लिए निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए ईपीएफ या पीपीएफ भी निवेश का अच्छा ऑप्शन है. पीपीएफ में आपको 8.0 फीसदी की दर से रिटर्न मिलता है और पीपीएफ में 8.5 फीसदी की दर से प्रोफिट मिलता है. इस तरह का निवेश रिटायरमेंट के बाद आपके लिए फायदेमंद होता है. यह काफी सुरक्षित इनवेस्टमेंट में से एक है.
  3. आरडी (RD – Recurring Deposit): रिकरिंग डिपोजिट भी इनवेस्टमेंट की एक अच्छी योज़ना में से एक है. यह उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद होती है, जो हर महीने अपनी सैलरी का कुछ हिस्सा सेविंग के रूप में चाहते हैं और उस पर कुछ इंटरेस्ट की भी चाह रखते हैं. इसमें आप तय कर सकते हैं कि कितनी राशि को आप हर महीनें निवेश करना चाहते हैं.
  4. रियल स्टेट (Real Estate): इनवेस्टमेंट की यह प्रक्रिया उन लोगों के लिए सबसे अच्छी होती है जो लंबे समय के लिए निवेश करने में विश्वास रखते हैं. अगर आपके पास कुछ पैसा है तो उसे रियल स्टेट में निवेश कर सकते हैं. यानि की किसी ऐसी जगह पर प्रोपर्टी को खरीद सकते हैं, जो विकसित एरिया में आती है और सही समय आने पर उसे उचित दाम पर बेच कर उससे लाभ कमाया जा सकता है.
  5. इंडेक्स फंड (Index Fund): शेयर बाजार में रूचि रखने वाले इडेक्स फंड में निवेश कर मुनाफा कमा सकते हैं. यह भी सुरक्षित इनवेस्टमेंट के तरीकों में से एक है. हर महीने तनख़्वाह पाने वाले लोगों के लिए यह एक अच्छी इनवेस्टमेंट मानी जाती है, लेकिन आपको ध्यान रखना होगा कि जिस भी इंडेक्स फंड का आपने चुनाव किया है वह बाजार में अच्छी वैल्यू रखता हो.

अगर आप इनवेस्ट करने की योजना बना रहे हैं तो इंवेस्टमेंट के यें पांच तरीके आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे. अपने बजट के हिसाब से आप किसी भी तरीके को अपनाकर इनवेस्ट करना शुरू कर सकते हैं.

Share Now

Related Articles

Low Risk & High Return के लिए शेयर मार्केट में निवेश करते वक्त रखें इन 3 बातों का ध्यान

इन 5 अहम बातों का ध्यान रखने से शेयर मार्केट में नहीं डूबेगा आपका पैसा

भविष्य में यह 5 बिज़नेस आइडिया बन सकते हैं Bada Business

पहली बार Mutual Fund में निवेश करने से पहले इन 6 बातों का रखें ध्यान

Stock Market में पहली बार Invest करने वाले लोगों के लिए 5 महत्वपूर्ण टिप्स

Problem Solving Courses To Become A Successful Entrepreneur: बिज़नेस की हर बड़ी परेशानी से बचाकर आपको सफल व्यापारी बनाएंगे ये कोर्स

5 top investment options in India: इन पांच जगह पर इनवेस्ट करके उठाया जा सकता है अच्छा लाभ, जानें कितना होगा मुनाफा

5 WAYS TO EARN MONEY FROM STOCK MARKET: शेयर बाजार से पैसा कमाने के पांच शानदार तरीके, जो देंगे आपको मोटी कमाई करने का मौका

Share Now