2022 में आपके बिजनेस के लिए 5 New Year Resolutions, जो बदल देंगे आपके बिजनेस की दशा
जनवरी से शुरू होने वाली साल की यात्रा दिसंबर में एक बार फिर से दुनिया भर के लोगों से अलविदा लेने को तैयार है. हम सभी साल 2021 को खुशहाल विदाई देने को तैयार हैं और साल 2022 के स्वागत को तत्पर हैं. इसी के साथ ही अपने बिज़नेस और अपनी जिंदगी से कुछ कमियों को दूर करने, तो कुछ खूबियों को जोड़ने के लिए अपने लिए नए रेजोल्यूशन्स की लिस्ट के साथ हम सभी तैयार हैं. लेकिन ऐसे कौन से रेजोल्यूशंस हैं, जो 2022 में आपके बिजनेस और आपकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल सकते हैं. आपके बिजनेस को नए मुकाल पर पहुंचा सकते हैं और आपके बिजनेस की दिशा और दशा को बदलने का काम भी बखूबी करेंगे. चलिए इस लेख में हम उन रेजोल्यूशन की बात करने वाले हैं, जिन्हें लेकर आप अपने बिजनेस में बदलाव कर सकते हैं और बिजनेस को कामयाबी दिला सकते हैं.
1. बिजनेस में ऑर्गेनाइजेशनल प्लान के निर्माण का लें प्रण (Take Resolution to Create Organizational Process for Business)
नए साल पर कुछ लोग अपने घरों को सजाने या खुद को व्यवस्थित रखने के लिए प्लान का निर्माण करते हैं, लेकिन आप इस साल अपने बिजनेस के लिए ऑर्गेनाइजेशनल प्रोसेस को क्रीएट करने का निर्णय ले सकते हैं. बिजनेस के लिए ऑर्गेनाइजेशनल प्लान बनाने से पहले जरूरी है कि आप उन बातों की भी रिसर्च कर लें, जो आपके बिजनेस में अहम किरदार निभाती हैं. उदाहरण के लिए उन परेशानियों की एक लिस्ट बना लें, जिनका सामना आपकी टीम या आर्गेनाइजेशन के सदस्यों ने बीते साल किया है. साथ ही ऐसी अचीवमेंट्स को भी अपनी लिस्ट में लिखें, जो आपने बीते साल पायी हैं. जब आप लिस्ट बना लेते हैं तो आपको पता चल जाएगा कि किन परेशानियों को दूर करने के लिए आपको काम करना है और किन अचीवमेंट्स को आपको दोहराना है. अब आपके लिए ऑर्गेनाइजेशन प्लान का निर्माण करना बेहद आसान हो जाएगा.
2. अपने बिजनेस प्लान को करें अपडेट (Update Your Business Plan)
अपने बिजनेस के लिए आपने निश्चित ही एक बिजनेस प्लान जरूर बनाया होगा, जिसकी मदद से आप अभी तक अपने बिजनेस को आगे बढ़ा रहे हैं और सफलता दिला रहे हैं. लेकिन अपनी सफलता को बड़ी सफलता बनाने के लिए आपको अपने बिजनेस प्लान को अपडेट भी करना चाहिए. इस न्यू ईयर पर आपको अपने बिजनेस प्लान में अपडेट कर उन बातों को शामिल करना होगा, जो 2022 में आपके बिजनेस को ड़बल ग्रोथ दिला सके. बिजनेस प्लान को अपडेट करने से पहले अगर आप चाहे तो किसी बिजनेस कोच या कोर्पोरेट ट्रेनर (Best Corporate Trainer in India) की मदद भी ले सकते हैं. बिजनेस प्लान में अपडेट करते समय भी आपको रिसर्च जरूर कर लेनी होगी. जब रिसर्च के आधार पर बिजनेस प्लान में अपडेट करेंगे तो निश्चित ही आपके बिजनेस को फायदा मिलेगा.
3. नए साल पर मार्केटिंग प्लान को भी करें रिफ्रेश (Refresh Your Marketing Plan)
जिस तरह से नए साल पर अपने बिजनेस प्लान को आप अपडेट करने का निर्णय लेते हैं ठीक उसी तरह से नए साल पर बिजनेस के मार्केटिंग प्लान में भी नए अपडेट्स को शामिल कर सकते हैं. बीते साल की अपनी मार्केटिंग रणनीतियों को ध्यान में रखते हुए आप इन अपडेट्स का निर्णय लेंगे तो बिजनेस को ग्रोथ दिलाने के लिए बेहतर निर्णय जरूर ले पाएंगे. पहले जान लें कि कौन सी मार्केटिंग रणनीतियाँ पिछले साल आपके बिजनेस में कारगर साबित हुई और कौन सी रणनीतियों की नए साल में आपको जरूरत नहीं और कौन सी रणनीतियाँ आपके बिजनेस को हिट करने में आपकी मदद करेगी. इस नए साल अपने बिजनेस में नए मार्केटिंग प्लान को रिफ्रेश करने का आपको प्रण करना चाहिए.
4. ऑटोमेशन तकनीक को बनाएं बिजनेस का हिस्सा (Add Automation in Your Business)
शायद ही कोई ऐसा एरिया होगा, जहाँ तकनीक का उपयोग आज नहीं होता होगा. तकनीक ने सामान्य जीवन के साथ ही व्यापार की बहुत सी दिक्कतों को भी दूर करने का शानदार काम किया है. नए साल के आगमन पर आप अपने बिजनेस में तकनीक को बढ़ा कर उसे स्मार्ट बिजनेस की लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. बस आपको उन ऐरिया की तलाश करनी होगी, जहाँ पर आप तकनीक को अपने बिजनेस में शामिल कर सकते हैं और बिजनेस की दूसरी परेशानियों को दूर कर सकते हैं.
5. अपनी कंपनी के कल्चर को बनाएं बेहतर (Work on Your Company’s Work Culture)
जब भी कोई स्टार्टअप बिजनेस कम समय में अपने व्यवसायिक लक्ष्यों को पूरा कर सफलता की नई सीढ़िया चढ़ता है, तो निश्चित ही उस कंपनी के एम्पलॉयी या आंत्रप्रेन्योर की टीम का भी उस सफलता में बराबर की हिस्सेदारी होती है. अब ऐसी टीम या एम्पलॉयी का ख्याल आपको भी जरूर रखना चाहिए. आपको ध्यान रखना चाहिए कि आपकी कंपनी के कल्चर से आपके सभी एम्पलॉयी खुश रहें. इसके लिए आपको उनसे फिलहाल के कल्चर का फीडबैक लेना चाहिए और नए साल के अवसर पर अपने सभी एम्पलॉयी को एक बेहतरीन ऑफिस कल्चर का तोहफा देना चाहिए. ऑर्गेनाइजेशन का अच्छा कल्चर आपको इंडस्ट्री में एक अलग पहचान भी दिलाता है और आपके सभी एम्पलॉयी के बीच अच्छी छवि का निर्माण भी करता है. इसलिए साल 2022 में आपको अपनी कंपनी के वर्क कल्चर को बेहतर करने का प्रण भी जरूर लेना चाहिए.
साल के अंत में बिजनेस की खूबियों और खामियों, दोनों को ही पहचान कर आपको साल 2022 का बेहतर स्वागत करना चाहिए और अपने बिजनेस में इन पांच बातों को जोड़ कर अपने बिजनेस को बेहतर बनाना चाहिए. दिए गए बिंदुओं के बारे में विचार कर आप अपने बिजनेस के लिए अच्छा रेजोल्यूशन तैयार कर लेना चाहिए.
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं. आप चाहते हैं कि बिजनेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिजनेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव जरूर करना चाहिए. इसके लिए आप अपने बिजनेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिजनेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं.