कम लागत में शुरू करें ये 5 बिज़नेस, कम समय में होगी अच्छी कमाई
क्या आप भी कोरोना महामारी और अन्य कारणों की वजह से नए बिज़नेस की तलाश कर रहे हैं. क्या आपको भी समझ नहीं आ रहा कि कम पैसों में कौन सा बिज़नेस शुरू किया जा सकता हैं? तो आपके इन्हीं सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिलेगा. यदि आप कम लागत के साथ बिज़नेस शुरू करने का प्लान बना रहे हैं तो आप कम लागत में इन बिज़नेस को शुरू कर हर महीने अच्छी कमाई कर सकते है. आज के समय में इंसान कम पैसों में भी कुछ छोटे बिज़नेस शुरू कर सकता है. कम पैसों में व्यक्ति अपने हुनर के अनुसार खाने पीने से संबंधित बिज़नेस जैस कैटरिंग, फूड ट्रक बिज़नेस, टिफिन सर्विस जैसे कई और बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं. कई बार ऐसा होता है कि लोग अपना बिज़नेस तो शुरू करना चाहते हैं लेकिन बिज़नेस स्टार्टअप के लिए उनके पास साधन मौजूद नहीं होते है. इससे चलते अक्सर लोग निराश हो जाते है. लेकिन वहीं आज कई ऐसे बिज़नेस आइडिया है जिसे कम लागत से शुरू कर के बहुत ही कम समय में अच्छी कमाई भी कर सकते हैं. आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे ऐसे ही 5 बिज़नेस आइडिया जिसे अपना कर आप बहुत ही कम लागत में अपना बिज़नेस शुरू कर हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं.
1. हैंडीक्राफ़्ट सेलर (Handicraft Seller)
आज के दौर में लोग हैंडीक्राफ़्ट से जुड़े प्रोडक्ट्स को बेहद पसंद कर रहे है. इस बिज़नेस को आप अपने घर से ही शुरू कर सकते है. आप अलग-अलग तरह की धातुओं के बर्तन, पेंटिंग, लकड़ी के बर्तन, कालीन, शॉल, मिट्टी के बर्तन जैसे और भी प्रोडक्ट्स को तैयार करके हैंडीक्राफ़्ट का स्मॉल बिज़नेस शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते है। हैंडीक्राफ़्ट प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार भी कई तरह के कार्यक्रम चला रही है (MSME Scheme For Startup Business) जैसे वोकल फॉर लोकल की मदद से भी आप अपने बिज़नेस को आगे बढ़ा सकते हैं.
2. पेपर कप-प्लेट बनाने का बिज़नेस (Paper Cup-Plate Making Business)
आज के समय में हर कोई प्लास्टिक फ्री होकर ऑर्गेनिक प्रोडक्ट से जुड़ना चाहता है. ताकि बढ़ते प्रदूषण को कुछ कम करने में अपना सहयोग दे सके. इसलिए आजकल कागज से बने हुए कप और प्लेट की मांग बढ़ गई है. ऐसे में आप पेपर प्लेट और कप बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं. इसमें लागत भी कम लगेगी और आपको अच्छा प्रोफिट भी मिलेगा. पेपर प्लेट का प्रयोग आज रोड़साइड ढाबा, चाय की दुकान से लेकर शादी-विवाह के कार्यक्रमों में भी बहुत तेजी से हो रहा है. यह बहुत ही अच्छा बिज़नेस आइडिया है, जो कि काफी तेजी से ग्रो कर सकता है. इसलिए आप इसे करने का विचार कर सकते हैं.
3. कृषि फार्मिंग (Agricultural Farming)
जैसा कि आप जानते हैं कि भारत एक कृषि प्रधान देश हैं. यहां कृषि से जुड़े कई काम आप कम लागत में कर सकते हैं. अगर आपके पास खेती करने योग्य खाली जमीन है तो आप उसमें कृषि फार्म की शुरूआत कर सकते हैं. हालांकि आपको इसमें थोड़ा समय जरूर देना पड़ेगा. थोड़ी सी रिसर्च कर के आप इससे अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं. जिन फसलों की मांग आपके इलाके में ज्यादा है आप असकी खेती करके अच्छी पैदावार से लाभ कमा सकते हैं. इसमें आप आज-कल ट्रेंडिंग में चल रहे फल-सब्जियों से लेकर आनाज तक के पैदावार कर सकते है. आज के समय में कई ऐसे ऑप्शन मौजूद है जिसके लिए ज्यादा जमीन की भी जरूरत नहीं होती है. जमीन के छोटे से टुकड़े के साथ ही कई तरह की पैदावार की जा सकती है. फसलों के अलावा आप चाहें तो ऑर्गेनिक फर्टिलाइज़र का काम भी शुरू कर सकते है.
4. मिट्टी का परिक्षण (Soil Testing)
मिट्टी का परिक्षण यानी सोइल टेस्टिंग एक ऐसा बिज़नेस ऑप्शन है जो कि आज के समय में थोड़ा कम प्रचलित है, लेकिन आप इस बिज़नेस को अपना कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं. इसमें आपको मिट्टी के पोषक तत्वों की जांच करनी होगी. मिट्टी की जांच करने के बाद ये बताया जाता है कि इस मिट्टी में लगे फसल को किस प्रकार के उर्वरक की जरूरत है. इसके लिए सरकार भी आपकी मदद कर सकती है. आप सरकार से सर्टिफिकेट लेकर मिट्टी परिक्षण केंद्र खोलकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इस बिज़नेस में आपको ज्यादा लागत भी नहीं लगानी पड़ेगी.
5. ऑनलाइन बिज़नेस (Online Business)
आज का समय पूरी तरह से डिजिटल हो चुका है. हर कोई इंटरनेट से जुड़ा है. इसलिए आप भी सोशल मीडिया का सहारा लेकर कई छोटे बिज़नेस शुरू कर सकते हैं. आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए सोशल मीडिया स्पेशलिस्ट, ब्लॉगर्स, वेबसाइट डिज़ाइनर और डेवलेपर का काम कर सकते हैं. इनकी डिमांड भी इन दिनों काफी ज़्यादा है. यही नहीं इसके साथ ही फ्री-लांसिंग, ऑनलाइन ट्रांसलेशन सर्वस जैसे कई बिज़नेस को आप कम पैसों में शुरू कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
आप इन 5 आइडिया की मदद से कम लागत में अपना खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं और अपनी सफलता की कहानी लिख सकते हैं। ऐसे ही अन्य बिज़नेस आइडिया पाने में आपकी मदद एक बिज़नेस कोच भी कर सकते हैं।
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किसी कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं। आप चाहते हैं कि बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको LFP( Leadership Funnel Program) का चुनाव जरूर करना चाहिए। जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।