हर उद्यमी को प्रेरणा के लिए इन 12 वेब शोज को जरूर देखना चाहिए
हर उद्यमी की यात्रा कई तरह की कठिनाइयों से भरी होती है. खासकर यात्रा के शुरूआती दौर में कई तरह की मुश्किलें आती हैं. युवा उद्यमी बिजनेस में कई तरह की चीजों को लेकर असमंजस में रहते हैं. निश्चित ही किसी नए बिजनेस को खड़ा करना आसान नहीं है, लेकिन दृढ़ संकल्प और इच्छाशक्ति के साथ लक्ष्य तक पहुंचना असंभव नहीं है. अगर मन में ठान लिया जाए और सही दिशा में कदम आगे बढ़ाए जाएं तो कामयाबी जरूर हासिल होगी. नियमित कार्य प्रवाह, अच्छी प्लानिंग, सही रिसर्च और निरंतर प्रेरणा सफलता की कुंजी है.
बिजनेस की शुरुआत करने के दौरान, एक उद्यमी को मन और शरीर को तरोताजा रखने के लिए निरंतर प्रेरणा, मार्गदर्शन और थोड़ी मनोरंजक गतिविधियों की आवश्यकता होती है. इन सब के लिए एक अच्छा तरीका मनोरंजक और प्रेरक शो देखना है.
यहां वेब शोज की एक लिस्ट दी गई है जिसे उद्यमियों को देखना चाहिए:
- ब्रोकन
- Inside Bill's Brain: Decoding Bill Gates
- TVF पिचर्स
- Thinkistan
- हाउ आई मेड मिलियंस
- शार्क टैंक
- द प्रॉफिट
- सिलिकॉन वैली
- स्टार्टअप
- एम्पायर
- The Apprentice
- डर्टी मनी
ये वेब सीरीज आपके दिमाग को फ्रेश तो रखेंगी ही साथ ही आपको आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित करेंगी.