अर्जुन राय Success Story: खेलने-कूदने की उम्र में इस लड़के ने खड़ी कर डाली खुद की कंपनी

बचपन को हमेशा खेल-कूद, पढ़ाई-लिखाई से ही मापा जाता है। बचपन का अर्थ केवल खेलना-कूदना ही होता है। जिस उम्र में ज्यादातर बच्चे अपने खेल औऱ पढ़ाई में लगे रहते हैं, वहीं एक ऐसा बच्चा भी है जिसने वीडियों गेम खेलने की उम्र में बिज़नेस करने पर अपना ध्यान केंद्रित किया। वो बच्चा और कोई नहीं कैनवस + के संस्थापक अर्जुन राय है।

अर्जुन ने अपनी उम्र के लड़कों के विपरित फ़्लिपसाइड पर अपना ध्यान केंद्रित किया। जब उनकी उम्र के बच्चे वीडियो गेम खेलने में व्यस्त थे, तो उन्होंने एक गेराज बिक्री का आयोजन किया और अपनी पहली कमाई हासिल की। सभी बच्चों के अंदर अलग-अलग चीजों को करने का जुनून होता है। कुछ बच्चे अपने बड़ों की बात सुनते हैं तो कुछ सामान्य से परे सोचने की हिम्मत रखते हैं एवं दुनिया को कुछ कर दिखाने की क्षमता दिखाते हैं।

अर्जुन जब हाईस्कूल में थे तभी से उनका ध्यान नेटवर्किंग पर था। उन्होंने उस समय अपने कुछ प्रोजेक्ट्स और स्टार्टअप्स पर भी काम किया। वह 2010 में एक तेजी से बढ़ते ऑनलाइन विज्ञापन कंपनी के सीओओ बन गए। अर्जुन आज 21वीं सदी के मार्केटिंग विज्ञापन के लिए ओडिसी विज्ञापन को शुरु करने के लिए तैयार है। अर्जुन का शुरु से ही ध्यान बिज़नेस की ओर रहा था। जब वह न्यूयॉर्क इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से स्नातक की पढ़ाई कर रहे थे, तभी उन्होंने अपने पहले दो साल में  दो सफल स्टार्टअप, द बिज़डेन और फ्यूलब्राइट डॉट कॉम शुरू कर दिया था।

2012 में एक पीआर फर्म के साथ इंटर्नशिप करने के बाद, अर्जुन ने जल्दी से टेक स्पेस में ग्रो करने की आवश्यकता महसूस की। जिसके बाद अर्जुन और एक स्टार्टअप (Startup) बनाने के लिए निवेश जुटाने में व्यस्त हो गए। उन्होंने अपने इस स्टार्टअप का नाम कैनवस + रखा। यह दृश्य परियोजना (Visualization) प्रबंधन में अग्रणी है। उम्र इस जीनियस के लिए कभी भी बाधा नहीं बनी क्योंकि उन्होंने हमेशा यही सोचा कि कुछ करने का जुनून केवल आपको इसे हासिल करने में मदद करता है।

अर्जुन "डॉनी डिक्शनरी जैसे बड़े शो से प्रेरित थे। इसने अर्जुन को उन विचारों के लिए सोचने के लिए प्रेरित किया, जिन्होंने तकनीक के क्षेत्र में हमारे विज्ञापन और विपणन (Advertisement & Marketing) के तरीके को बदल दिया। अर्जुन आज लिंक्डइन जैसे सोशल प्लेटफार्मों की मदद से, वह अन्य उद्यमियों (Entrepreneurs ) के साथ मिलकर एक सफल बिज़नेसमैन बनने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। अर्जुन राय दूसरों के लिए एक प्रेरणा (Inspiration) बन चुके हैं। उनकी सफलता की कहानी (Success Story)  सभी को मोटिवेट (Motivate) करती है।

अर्जुन राय (Arjun rai) हमेशा यह मानते हैं कि खुद को ऐसे लोगों के बीच रखना चाहिए जो आपको महान काम करने के लिए प्रेरित करें और उन लोगों को पीछे छोड़ दें जो दूसरों को सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हुए नहीं देख सकते। भारत जैसे देश में, जहाँ युवा प्रतिभाएँ बहुतायत में हैं, अर्जुन राय जैसी सफल कहानियाँ (Success Story) प्रेरणा (Inspiration) और प्रतिभा (Talent ) की मिसाल हैं।

यदि आप अपने करियर में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, एवं अपना बिज़नेस शुरु करना चाहते हैं तो आप हमारे Problem Solving Couse को ज्वॉइन कर सकते हैं। यहां आपको बिज़नेस से जुड़ी हर जानकारी दी जाएगी। हमारे Problem Solving Course को ज्वाइन करने के लिए इस लिंक https://www.badabusiness.com/psc?ref_code=ArticlesLeads पर क्लिक करें और अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट https://www.badabusiness.com  पर Visit  करें।

Share Now

Related Articles

Success Story: 600 ईमेल, 80 कॉल करने के बाद वर्ल्ड बैंक में नौकरी पाने वाले वत्सल नाहटा

Success Story: बचपन में चली गई आंखों की रोशनी आज Food Business से कर रही हैं लाखों की कमाई

कैसे तय किया IPS ऑफिसर निधिन वाल्सन ने "कैंसरमैन से आयरनमैन" बनने तक का सफ़र

क्यों IAS की नौकरी छोड़ लोगों के लिए अस्पताल बनाने लगे डॉ सैयद सबाहत अज़ीम

A.R RAHMAN Success Story: कभी करना चाहते थे आत्महत्या, आज हैं संगीत के जादूगर, जानें ए.आर रहमान के फर्श से अर्श तक पहुंचने की प्रेरक कहानी

Success Story: DM के ड्राइवर का बेटा बना SDM, जानें कल्याण सिंह के जीवन की प्रेरक कहानी

Zerodha के नितिन कामथ ? जिसने ₹8000 की तनख्वाह से ट्रेडिंग का प्लेटफॉर्म बना डाला।

Major Laxman Tiwari Success Story: देशभक्ति की अनोखी मिसाल

Share Now