Bhagavata Purana: भगवद गीता के ये उपदेश आपकी जिंदगी बदल कर रख देंगे, जरूर पढ़े ये खबर
हिंदू धर्म में श्रीमद् भगवद गीता (Bhagavad Gita) को बहुत महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है. इस पवित्र ग्रंथ से जीवन के सभी सवालों व परेशानियों का जवाब हासिल किया जा सकता है. भगवद गीता से लोग बिज़नेस मैनेजमेंट (Business Management) से लेकर जिंदगी में सफलता के मंत्र सीखते हैं.लोगों का मानना है कि भगवद गीता में लिखे हुए श्लोक को अपने जीवन में उतार कर काफी अहम बदलाव लाया जा सकता है.
आज के मॉर्डन समय में भी लोग श्रीमद भगवद गीता में लिखी हुई बातों को फॉलो करते है, ताकि नौकरी (Job) और कारोबार (Business Problem) में आ रही हर तरह-तरह की परेशानियों से छुटकारा पाया जा सके. अपने मुकाम को हासिल करने में मदद मिल सके. तो आइए जानते है कि भगवद गीता में लिखी कुछ ऐसी ही बातों को जो इन्सान को उसका लक्ष्य हासिल करने की प्रेरणा देती है.
गुस्से पर काबू पाना
'क्रोध से भ्रम पैदा होता है. भ्रम से बुद्धि व्यग्र होती है. जब बुद्धि व्यग्र होती है तब तर्क नष्ट हो जाता है. जब तर्क नष्ट होता है तब व्यक्ति का पतन हो जाता है.' ऐसे में जरुरी है अपने गुस्से पर काबू करें, ताकि आप अपने काम को बेहतर तरीके से पूरा कर सके.
अक्सर देखा जाता है कि लोग गुस्से में आकार अपना काम पूरा करने की जगह खराब कर देते है. इसके अलावा गुस्से में लोग वो बातें भी कह देते है, जो उन्हें नहीं बोलनी चाहिए. इसलिए जरुरी है जिंदगी में अपने मुकाम को हासिल करने के लिए गुस्से पर काबू पाया जाये.
प्रैक्टिस करना जरुरी
'मन अशांत है, उसे नियंत्रित करना कठिन है, लेकिन किसी भी चीज़ को कठिन प्रैक्टिस से अपने वश में किया जा सकता है. जब भी हम कोई नया काम करते हैं तो उसमें बहुत तरह की गलतियां होती हैं, लेकिन कुछ सीखने के लिए आपको सबसे पहले गलतियों से डरना बंद करना होगा और बार - बार प्रैक्टिस करना होगा, ताकि आप उस काम में परफेक्ट बन सके.
तनाव से दूरी बनाएं
आज के समय में तनाव एक गंभीर समस्या बन गयी है. ज्यादा तनाव लेने से लोगों को कई तरह की बीमारियों से भी झूझना पड़ रहा है. इसलिए जरुरी है कि किसी भी काम को करते समय रिलैक्स रहे और अपने मन को शांत रखें.
केवल खुद को तैयार रखें कि आप अपना 100% देंगे और इसका रिजल्ट ईश्वर के हाथ में है. इसलिए तनाव लेने से कुछ नहीं होगा. इसके अलावा तनाव लेने से आपका काम बनने की जगह बिगड़ जाता है.
श्रीमद् भगवद गीता में लिखी हुई इन बातों को अपने जीवन में जरूर उतारे, ताकि आपको अपनी सभी परेशानियों का हल मिल सके और सफलता हासिल हो.