Franchise Business: फ्रेंचाइज़ी बिजनेस को आगे बढ़ाने में बहुत काम आएंगे यह तीन टिप्स
बिजनेस को शुरू करने और उसे ग्रोथ दिलाने के लिए बहुत सी बड़ी रणनीतियों का सहारा लिया जाता है. बिना किसी स्मार्ट प्लान के व्यापार को तरक्की दिलाना थोड़ा कठिन हो जाता है. हम किसी भी बड़े व्यापार कि अगर केस स्टडी करते हैं तो पाते हैं कि स्ट्रैटेजीज़ का व्यापार में अहम रोल होता है. बिजनेस को विस्तार देने और उसे हर ऐरिया तक पहुंचाने की सबसे बड़ी रणनीति को फ्रेंचाइज़ी बिजनेस (Franchise Business in India) के तौर पर भी जाना जाता है.
फ्रेंचाइज़ी बिजनेस के माध्यम से ही किसी भी कारोबार को विस्तार भी दिया जा सकता है और उसे ब्रांड के रूप में स्थापित भी किया जा सकता है. लेकिन फ्रेंचाइज़ी को किस तरह से आगे बढ़ाना है और किस तरह से उसकी ग्रोथ के लिए काम करना है? इन बातों की गहन जानकारी भी आपके पास जरूर होनी चाहिए. आज हम इस लेख में आपको फ्रेंचाइज़ी बिजनेस (Franchise Ideas for Small Towns) को आगे बढ़ाने के सही और सटीक टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
1. लोगों के साथ जुड़ें और बिजनेस प्लान समझाएं (Connect with People & Explain Your Plan with Them)
आपका स्टार्टअप बिजनेस प्लान चाहे कितना भी बेहतरीन क्यों न हो, लेकिन सफल तभी हो पाता है जब आप लोगों के सामने अपने बिजनेस प्लान (Small Business Startup Plan) को रखते हैं. फ्रेंचाइज़ी बिजनेस के लिए भी यही नियम लागू होता है. आपको लोगों से मिल कर अपने बिजनेस प्लान को उन्हें समझाना होगा. कुछ ऐसे इनवेस्टर्स के साथ संपर्क करें, जो हाल-फिलहाल भी फ्रेंचाइज़ी बिजनेस से जुड़े हैं और इस बिजनेस को कर रहे हैं. ऐसे इनवेस्टर्स के साथ आपको अपने बिजनेस प्लान और अपनी स्कीम्स को शेयर करना चाहिए. आप चाहे तो टॉप के फ्रेंचाइज़ी और फ्रेंचाइजर की लिस्ट बनाकर इस काम को पूरा कर सकते हैं. आपकी यही तकनीक आपके फ्रेंचाइज़ी बिजनेस को विस्तार देने में अहम कड़ी साबित होगी.
2. चुनौतियों को पहचानें और अच्छी प्लानिंग का करें निर्माण (Understand Challenges & Make a Good Planning to Solve Them)
बिजनेस चाहे कितना भी पुराना हो, चुनौतियाँ हर बिजनेस का हिस्सा होती हैं. हाँ, हो सकता है कि अनुभव और समय आपके बिजनेस की चुनौतियों का रूप बदल दें, लेकिन चुनौतियाँ हर व्यापार में मौजूद होती हैं. आपको उन चुनौतियों को सबसे पहले पहचानना होगा, उन्हें अच्छी तरह से समझना होगा. तभी आप उन्हें दूर करने के लिए अच्छा प्लान बना पाएंगे. फ्रेंचाइज़ी बिजनेस द्वारा फेस की जाने वाली चुनौतियों और परेशानियों को समझने के लिए आपको ग्राउंड लेवल पर उतरना होगा. इसके बाद आपको बेहतरीन प्लानिंग का निर्माण करना होगा.
जब आप ग्राउंड लेवल पर उतरते हैं तो परेशानियों की पहचान अच्छी तरह से कर पाते हैं. साथ ही ऐसा करने पर आपकी टीम में अच्छा संदेश भी जाता है. बिजनेस के प्रति गंभीरता दिखायी पड़ती है और वही गंभीरता टीम के सदस्यों को प्रेरित करने का काम भी करती है.
3. फीडबैक भी है बिजनेस के लिए जरूरी (Always Take Feedback)
बिजनेस को आगे बढ़ाने का सबसे बड़ा रहस्य हैं उसमें लगातार होने वाले सकारात्मक बदलाव. बिजनेस में डिमांड के अनुसार अगर बदलाव किए जाए तो वह आगे बढ़ता है और यह बदलाव आते हैं बिजनेस को मिलने वाले फीडबैक से. फ्रेंचाइज़ी बिजनेस में आपको फीडबैक को खुले स्वाभाव के साथ स्वीकार करना चाहिए और उन्हें बिजनेस में लागू करना चाहिए. अगर कस्टमर या टीम के सदस्यों के सुझाव बिजनेस के लिए हितकारी हैं तो उन्हें जरूर लागू करना चाहिए.
फ्रेंचाइज़ी बिजनेस किसी भी तरह के व्यापार को विस्तार देने का एक अच्छा माध्यम जरूर है. फ्रेंचाइज़ी बिजनेस को सफल बनाने और आगे बढ़ाने के लिए ये तीन टिप्स आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं. लेकिन इसके अलावा भी आपको बिजनेस की ग्रोथ के लिए लगातार रिसर्च करनी होगी.
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो आप Problem Solving Course के माध्यम से उन्हें दूर कर सकते हैं और अपने कारोबार को परेशानीमुक्त कारोबार बना सकते हैं.