होली के सीजन में शुरू करें यह 5 बिजनेस, होगी लाखों की कमाई

Start these 5 business in Holi season, will earn lakhs

होली का त्यौहार आने में कुछ ही दिन बचे हैं। होली के त्यौहार में न केवल आप रंग लगाकर एक दूसरे के साथ खुशियां साझा कर सकते हैं, बल्कि इस त्योहार में अच्छी कमाई भी कर सकते हैं।

होली से पहले केवल कुछ हज़ार रूपये की लागत से आप कुछ बिज़नेस की शुरूआत कर सकते हैं और लाखों की कमाई कर सकते हैं। कोरोना काल के बाद से तो होली के त्यौहार में अलग ही रंग देखने को मिला है।

5 बिजनेस आइडिया जो होली में कर सकते हैं

ऐसे में इस मौके का फायदा आप भी उठा सकते हैं। तो आइए जानते हैं वो 5 बिज़नेस आइडिया कौन-कौन से हैं जिनकी मदद से आप होली के इस त्यौहार को और भी ज़्यादा खास बना सकते हैं।

  1. रंग और गुलाल का बिज़नेस:

    हम सभी ने बचपन से ही देखा है कि होली रंगों का त्यौहार होता है। सभी लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं। होली की शुभकामनाएं देते हैं। यह त्यौहार जितना बड़ों के बीच पसंद किया जाता है उतना ही बच्चों में लोकप्रिय है। बड़ों से ज्यादा बच्चे रंग, गुब्बारों और गुलाल की खरीदारी करते हैं। होली पर बच्चे से लेकर बूढ़े तक को रंग, अबीर, गुलाल की तो ज़रूरत होती ही है। ऐसे में आप रंग बेचने का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। आप घर से ऑर्गेनिक रंग बनाकर भी बेच सकते हैं।

    बाज़ार में बिकने वाले कैमिकल कलर से बचाव के लिए अब लोग ऑर्गेनिक कलर पर ध्यान देने लगे हैं। ऐसे में आप घर से ही इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं। रंग बनाने के लिए पहले आपको एक छोटे से कमरे की ज़रूरत पड़ेगी। इस रूम में आप रंग बनाने से लेकर पैकेजिंग और उसका रख रखाव कर सकते हैं। आप इस बिज़नेस को छोटे स्तर पर महज़ 3 से 4 हज़ार की कीमत पर शुरू कर सकते हैं और अच्छे दामों पर बेच सकते हैं।

  2. पिचकारी और खिलौनों का करें बिज़नेस:

    होली में रंग खेलने वालों के साथ-साथ पिचकारी और खिलौनों से खेलने वालों की भी बड़ी तादाद होती है। गुब्बारे, पिचकारीयां बच्चों को खूब पसंद होती हैं। अलग-अलग तरह की पिचकारी अलग-अलग दामों पर बिकती हैं। आप चाहे तो खुद पिचकारीयां बनाकर या होल सेल में खरीद कर बेच सकते हैं और अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। पिचकारी ज्यादातर बच्चे इस्तेमाल करते हैं, कार्टून कैरेक्टर वाली पिचकारी और गुब्बारे बच्चों के बीच बहुत लोकप्रिय होते हैं। तो यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि अगर आप कार्टून कैरेक्टर वाली पिचकारी का बिजनेस करते हैं तो आप इनके ज़रिए अच्छी कमाई कर सकते हैं।

  3. मिठाई - नमकीन का सामान:

    होली के दिन घरों में खूब पकवान बनाए जाते हैं। मिठाई-नमकीन की तो खूब डिमांड होती है। घरों में गुजिया, मट्ठी जैसे कई स्नैक्स बनाए जाते हैं। ऐसे में आप इन्हें बनाने का कच्चा माल भी बेच सकते हैं, या इन्हें बनाकर भी बेच सकते हैं। होली के दिन मेहमानों का स्वागत करने के लिए अलग-अलग प्रकार की मिठाइयां भी तैयार की जाती हैं। आप तरह-तरह की मिठाइयां बनाकर भी बेच सकते हैं। अपना माल घर ही में तैयार कर लें या कारीगर बुलाकर तैयार करा लें। इसके अलावा होली के मौके पर आम तौर पर चलने वाले चावल के पापड़, आलू के पापड़, मैदे के पापड़, साबूदाना के पापड़, चिप्स, भुजिया बनाकर कच्चे ही बेचे जा सकते हैं। होली के समय पर इन सामानों के खरीदार काफी होते हैं, ऐसे में आप लोगों की इन ज़रूरतों को पूरा करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

  4. पूजा सामग्री का बिज़नेस:

    होली से एक दिन पहले होलिका दहन के दिन पूजा भी की जाती है। ऐसे में पूजा के सामान की हर किसी को ज़रूरत होती है। आप होली से पहले पूजा सामाग्री बेचने का भी बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। आप धूप, अगरबत्ती, बताशे, फूल, माला इत्यादि को रख कर अच्छे दाम पर ग्राहकों को बेच सकते हैं। यह बिज़नेस केवल होली में ही नहीं बल्कि साल भर चल सकता है। आप इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं।

  5. टूर-ट्रेवल का बिज़नेस:

    अक्सर लोग काम की तलाश में दूसरे शहर में रहते हैं। होली के मौके पर हर कोई अपने घर आना चाहता है। लेकिन टिकट की मारामारी के बीच उन्हें घर जाने के लिए टिकट नहीं मिलती। ऐसे में आप ट्रैवल ऐजेंट के रूप में टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। बस आपके पास प्रिंटर, लैपटॉप और वाइ-फाई कनेक्शन होना चाहिए। होली के मौके पर कई लोगों को ऑफिस से जल्दी छुट्टी भी नहीं मिल पाती। इसलिए वो पहले से टिकट बुक नहीं करा पाते। इसलिए आप उनकी टिकट बुक करने में मदद कर सकते हैं। कई लोग टिकट पाने के लिए थोड़ा ज्यादा पैसा खर्च करने को भी तैयार हो जाते हैं। आप इस बिज़नेस के ज़रिए अच्छी कमाई कर सकते हैं।


होली के मौके पर न केवल आप इस त्यौहार का पूरा आनंद ले सकते हैं बल्कि आप इस त्यौहार को अवसर के रूप में भुना कर अच्छी कमाई भी कर सकते हैं। यह 5 बिज़नेस आइडिया आपको अच्छे पैसे कमाने में मदद कर सकते हैं।

Read Also: Business Ideas in Hindi

Share Now
Share Now