शेयर मार्केट के बेताज बादशाह राकेश झुनझुनवाला से सीखिए निवेश करने की टिप्स
व्यक्ति में कुछ कर गुजरने का जज़्बा हो तो वह ज़ीरो से शुरू करके करोड़ों का एम्पायर खड़ा कर सकता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है शेयर मार्केट के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला।
राकेश ने भी अपने पिता को देखकर शेयर मार्केट में निवेश करना शुरू किया। उन्होंने साल 1985 में 5 हजार रुपये से 43 रुपये के भाव से टाटा टी के शेयर ख़रीदे और 3 महीने बाद 143 रुपये के भाव से उन्हें बेच दिया। इस तरह शुरू हुई उनकी शेयर मार्केट की यात्रा फिर कभी नहीं रुकी।
कौन थे राकेश झुनझुनवाला
झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई 1960 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता आयकर विभाग में अधिकारी थे और वे भी अपने समय में शेयर मार्केट में निवेश किया करते थे। राकेश ने 1985 में 5 हजार से अपना निवेश शुरू किया था और देखते ही देखते करोड़ों के मालिक बन गए।
वे जल्द ही अलग-अलग कम्पनियों में निवेश कर शेयर मार्केट के दिग्गज निवेशक बन गए और उन्हें अलग-अलग नामों से बुलाया जाने लगा। उन्हें शेयर मार्केट की दुनिया का बिग बुल, मार्केट किंग और भारत का वारेन बफे के नाम से जाना जाता है। 14 अगस्त 2022 को दिल का दौरा पड़ने से मुंबई में उनकी मृत्यु हो गयी।
आज जानिये राकेश झुनझुनवाला के निवेश के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स और शेयर मार्केट से कमाइए लाभ –
लंबे समय के लिए करें निवेश
आपने कई लोगों को देखा होगा कि वो रोजाना निवेश करते हैं और बहुत ही कम समय में लाभ प्राप्त होने पर उसे बेच देते हैं, जिसे इंट्राडे कहा जाता है। राकेश झुनझुनवाला की निवेशकों को सलाह है कि निवेशकों को हमेशा लंबे समय के लिए निवेश करना चाहिए। एक बार किसी शेयर में निवेश करने के बाद धैर्य बनाए रखना चाहिए। राकेश हमेशा ही लंबे समय तक निवेश करने में विश्वास करते थे। राकेश ने लंबे समय तक निवेश करके ही शेयर मार्केट से करोड़ों कमाए थे।
निवेश से पहले रिसर्च करें
कई लोग शेयर मार्केट में दूसरे लोगों से इंस्पायर होकर पैसे लगाते हैं और हानि उठाते हैं। राकेश झुनझुनवाला का कहना है कि शेयर मार्केट में कभी भी ट्रेंडिंग या लोगों को देखकर पैसा नहीं लगाना चाहिए। किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने से पहले कंपनी के बारे में गहरी रिसर्च कर लेनी चाहिए। उस रिसर्च के आधार पर ही यह तय कीजिये कि उस शेयर में निवेश करना चाहिए या नहीं।
यदि आप जानना चाहते हैं कि किसी कंपनी के शेयर खरीदने से पहले किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और किस तरह से उसके बारे में रिसर्च करनी चाहिए, तो यह आर्टिकल अवश्य देखें – किसी भी कंपनी के IPO को खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान
अलग अलग शेयर्स में निवेश
यदि आपके पास निवेश के लिए अच्छी खासी रकम है, तो यह ज़रूरी नहीं कि आप सारा पैसा एक ही शेयर में लगा दें। राकेश जी कहते हैं कि आपको अपने पैसे को एक शेयर में लगाने की जगह अलग-अलग शेयर्स में इन्वेस्ट करना चाहिए। इससे लाभ यह होगा कि यदि किसी एक शेयर में आपको हानि हो रही है, तो आप दूसरे शेयर्स से लाभ कमा पाएंगे।
SIP में करें निवेश
शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए हमें किसी एक्सपर्ट की ज़रूरत होती है। जब हम इन्वेस्टमेंट की शुरुआत कर रहे हों, तब किसी एक्सपर्ट को हायर करना संभव नहीं होता। ऐसे में आपको अपना इन्वेस्टमेंट म्यूच्यूअल फंड में SIP के ज़रिये करना चाहिए। सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में जब हम निवेश करते हैं, तो फंड मैनेजर हमारे द्वारा इन्वेस्ट किये हुए अमाउंट को अलग अलग कम्पनियों में निवेश करते हैं।
यदि आप भी SIP के द्वारा म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना चाहते हैं और इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो हमारा यह आर्टिकल आपको ज़रूर पढ़ना चाहिए – लिमिटेड इनकम से बनना चाहते हैं अमीर, तो इस तरह कीजिये म्यूचुअल फंड में निवेश
दूसरे बेचें तब खरीदें और दूसरे खरीदें तब बेचें
राकेश झुनझुनवाला का कहना था कि हमें कभी भी भीड़ के हिसाब से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए। उनका कहना है कि दूसरे लोग शेयर मार्केट में अपने-अपने शेयर बेच रहे हों, वह समय खरीदने के लिए सबसे अच्छा होता है, उसी प्रकार जब दूसरे लोग शेयर खरीद रहे हों, उस समय हमें अपने शेयर बेच देने चाहिए।
5 हजार रुपये से शेयर मार्केट में शुरुआत करने वाले राकेश झुनझुनवाला मौत के समय अपने परिवार के लिए 30 हजार करोड़ की संपत्ति छोड़ गए। यही कारण है कि उन्हें शेयर मार्केट का एक्सपर्ट कहा जाता है। उनके द्वारा बताई गयी इन टिप्स के द्वारा आप भी शेयर मार्केट में निवेश कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
भारत के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के बारे में लिखा यह आर्टिकल आपको कैसा लगा, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको PSC (Problem Solving Course) का चुनाव ज़रूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।