युवा आंत्रप्रेन्योर्स के पास आज बिज़नेस के हजारों ऐसे आइडियाज़ हैं, जो देश के विकास के साथ ही बेहतरीन इनोवेशन के तौर पर भी सामने आ सकते हैं, लेकिन कभी अच्छी प्लानिंग का न होना उनके आइडियाज़ को कामयाबी दिलाने में असफलता दिलाता है तो कभी बजट का न होना भी युवा आंत्रप्रेन्योर्स के लिए बड़ी बाधा बन जाता है. मगर ऐसे बहुत से तरीके हैं, जिनकी मदद लेकर बिजनेस की शुरूआत भी की जा सकती है और अच्छी कमाई के साथ ही बिजनेस को बड़ी सफलता भी दिलायी जा सकती है. आईबीसी यानि की इंडेपेंडेंट बिजनेस कंसल्टेंट एक ऐसा ही बेहतरीन अवसर है, जो व्यापारी के सपनों को पूरा करने का सबसे अच्छा माध्यम बन चुका है. बिजनेस शुरू करने की इच्छा रखने वाले व्यापारियों के लिए आईबीसी एक गेम चेंजर की भूमिका निभा रहा है. चलिए इस आर्टिकल में हम आपको आईबीसी के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं. साथ ही आपको बताएंगे कि कैसे आप भी आईबीसी के जरिए अपने व्यवसायिक सपनों को बखूबी पूरा कर सकते हैं.

क्या है आईबीसी (What Is Independent Business Consultant – IBC)

आपने अधिकतर लोगों से सुना होगा कि बिजनेस में सफलता पाने के लिए व्यक्ति के पास एमबीए की डिग्री का होना अनिवार्य होना चाहिए या फिर उसे अपने पारिवारिक बिजनेस का हिस्सा होना चाहिए, तभी बिजनेस की नींव रखी जा सकती है. लेकिन मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेस कोच (Best Business Coach in India) डॉ विवेक बिंद्रा ने अपने आईबीसी प्रोग्राम की शुरूआत के माध्यम बिजनेस की इसी परिभाषा को बदलने का काम किया है. आईबीसी यानि कि इंडेपेंडेंट बिजनेस कंसल्टेंट एक ऐसा प्रोग्राम है, जो स्टूडेंट, नौकरी करने वाले व्यक्ति के साथ ही गृहणी को भी बिजनेस करने का अच्छा मौका प्रदान करता है. आईबीसी बन कर कोई भी व्यक्ति हर महीने एक लाख से पांच लाख तक की इनकम घर बैठकर कमा सकता है. चलिए आईबीसी के प्रमुख फीचर्स के बारे में जानते हैः

पार्ट टाइम या फुल टाइम किया जा सकता है काम

चाहे किसी भी तरह का बिजनेस क्यों न हो व्यापारी को उसमें अपना पूरा समय देना पड़ता है. उसे सफलता दिलाने के लिए कई रातों की नींद को भी त्यागना पड़ता है. लेकिन आईबीसी हर उस व्यक्ति को कार्य करने की आज़ादी देता है, जिसकी बिजनेस में रूचि है, मगर समय के अभाव के चलते बिजनेस की शुरूआत नहीं कर पाता है. अगर आप पार्ट टाइम के तौर पर आईबीसी बनकर काम करना चाहते हैं, तो भी इस प्रोग्राम का हिस्सा बना जा सकता है. स्टूडेंट्स पढ़ाई के साथ भी आईबीसी बन कर अच्छी इनकम कमा सकते हैं. घर पर रहने वाली गृहणी भी आईबीसी बन कर मोटा मुनाफा कमा सकती हैं और अगर आप फुलटाइम आईबीसी बनते हैं तो ज्यादा अच्छी इनकम कमा सकते हैं.

बिज़नेस कोर्सेस से मिलेगी मदद

जब कोई व्यापारी बिजनेस की शुरूआत करता है तो उसे बिजनेस से जुड़ी बहुत सी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है.  कुछ परेशानियों का समाधान व्यापारी खुद के अनुभव के जरिए कर लेता है, तो कुछ समस्याओं को बिजनेस से दूर करने के लिए व्यापारी को एक्सपर्ट की मदद लेनी पड़ती है. लेकिन आईबीसी को बिजनेस से जुड़ी समस्या के समाधान पाने के लिए पहले ही ऐसे कोर्सेस मिल जाते हैं, जो उनकी बिजनेस से जुड़ी सभी समस्याओं को दूर करने में उनकी अच्छी मदद करते हैं. आईबीसी बन कर आप 50 से भी ज्यादा प्रोब्लम सोल्विंग कोर्सेस (Problem Solving Courses) पाते हैं, जो बिजनेस में आने वाली समस्या से निपटने की अच्छी ट्रेनिंग देते हैं. इन कोर्सेस को एक्सपर्ट के द्वारा तैयार किया गया है, जिनकी मदद से आप बड़ी सफलता पाते हैं.

बड़े वेबिनार्स और सेमिनार में शामिल होने का अवसर

आईबीसी के पास सबसे अच्छा अवसर बड़े सेमिनार और वेबिनार  में शामिल होने का भी होता है. मोटिवेशनल स्पीकर (Motivational Speakers in India) डॉ  विवेक बिंद्रा और दूसरे बड़े एक्सपर्ट्स द्वारा आयोजित किए जाने वाले वेबिनार्स और सेमिनार्स का हिस्सा बनने का मौका हर आईबीसी के पास होता है. इन वेबिनार्स और सेमिनार में शामिल होकर वह बिजनेस से जुड़ी मुख्य और महत्वपूर्ण बातों को भी जानते हैं और नए ट्रेंड को भी समझते हैं. जो कि उनके बिजनेस को आगे बढ़ाने में सबसे अहम भूमिका निभाते हैं.

आईबीसी (Independent Business Consultant) नए उद्यमियों के साथ ही ऐसे व्यापारियों के लिए भी बेहतरीन अवसर है, जो अपने व्यवसायिक सपनों को पूरा करना चाहते हैं, लेकिन कम बजट होने की वजह से अपने बिजनेस की शुरूआत नहीं कर पाते हैं. नए उद्यमियों के लिए आईबीसी एक क्रांतिकारी कदम है जो व्यापारियों के जीवन में एक खेम चेंजर की भूमिका निभा रहा है.