हर कोई अपने बिज़नेस को बड़ा करना चाहता है। लेकिन एक स्मॉल बिज़नेस को कैसे बड़े बिज़नेस में बदला जाए इसका आइडिया किसी के पास नहीं होता। लेकिन आप इन 7 बिज़नेस स्ट्रेटजी (business strategies) को अपनाकर अपने बिज़नेस को बिलियन डॉलर बिज़नेस में बदल सकते हैं। आइए कुछ प्रकार की बिज़नेस स्ट्रेटजी (types of business strategies) को जानते हैः

 

  1. PPT रिपिटेबल बिज़नेस मॉडल

पीपीटी का अर्थ है पीपल प्रोसेस टैक्नोलॉजी। इसके तहत आपको हर काम को एक जैसे तरीके से करना है। यह नहीं कि एक काम को आप बहुत अच्छा कर दें और उसके बाद दूसरे काम को करे ही नहीं। अगर आप ऐसा करेगें तो आपके बिज़नेस में ठहराव नहीं आएगा। अपने बिज़नेस को बढ़ाने (grow your business) के लिए आप PPT का प्रयोग करें।

 

  1. RBG डेशबोर्ड

इसका अर्थ है रेड, ब्लू, ग्रीन यह वो जोन है जिसे बनाकर आप अपनी कंपनी के कर्मचारियों के कार्यों का निरिक्षण कर सकते हैं। आप वर्क रिपोर्ट के जरिए नंबर में कार्यों को लिख लें। ताकि आपको भविष्य में पता हो किसने क्या और कितना कार्य किया है। इससे हर कर्मचारी को भी पता होगा कि उसका रोल क्या है और उसका गोल क्या है। इससे कंपनी को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

 

  1. CGP सेफ्टी ट्रिनिटी

CGP का अर्थ है कैश, ग्रोथ और प्रोफिट। आपको इन तीनों बातों का ध्यान रखना चाहिए। आपकी कंपनी में पैसा तो पूरा आ रहा है, ग्रोथ भी हो रही है लेकिन प्रोफिट कितना हो रहा है अगर आपको इस बात का अंदाजा नहीं है तो आप अपनी कंपनी को कैसे सफल (Successful) कर पाएगें। इसके लिए आपको पिछले महीने,पिछले साल और आज का फायदा और नुकसान देखना चाहिए।

 

  1. CEO ऑफिस इन द एबसेंस ऑफ CEO

इस स्टेप में आप अपने ऑफिस को ऐसे चलाएं जैसे आपने CEO को रखा हुआ है। यदि CEO आपके ऑफिस में नहीं है तो भी आपको अपने स्टॉफ को इस तरह से बनाना चाहिए कि CEO का मैनेज किया हुआ लगे। हर कर्मचारी अपना काम बखूबी करें। यदि आपका ऑफिस छोटा है तो आप PA को रखिए। जो आपकी मीटिंग और अन्य काम देखेगा। यदि आपका ऑफिस ग्रोथ कर रहा है तो आप EA को रखिए ताकि वो आपके काम, आपका रुटिन मैनेज कर पाए। यदि आपका बिज़नेस अच्छे लेवल पर है तो आप CEO यानि चीफ ऑफ स्टाफ को रखिए, ताकि आपकी गैरमौजूदगी में भी वो आपके ऑफिस को बहुत अच्छे से चला सके। जिससे आपके पास अन्य कामों को करने और बिज़नेस आइडिया सोचने के लिए पूरा समय मिल जाएगा।

 

  1. प्रोडक्टिविटी ट्रेक्कर

यह वो तरीका है जिससे आप अपने हर इम्पलॉयी के काम पर सीधे नजर रख सकते हैं। आपको पता होना चाहिए कि आपके पीछे कौन सा इम्पलॉयी कैसा काम कर रहा है। आप एक-एक पर खुद नजर नहीं रख सकते लेकिन प्रोडक्टिविटी ट्रेक्कर के जरिए। आप उनकी डेली रिपोर्ट, मंथ रिपोर्ट के अनुसार उनकी परफार्मेंस पर नजर रख सकते हैं। इससे आपके इम्पलॉयी सही से और ईमानदारी से अपना काम करेगें। आप इस (successful business strategies) का सही यूज करके प्रोडक्टिविटी ट्रेक कर सकते हैं।

 

  1. मैन थिंग V/S मल्टीपल थिंग

इस स्ट्रेटजी के जरिए आपको रोजाना ऑफिस जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। आप घर बैठे अपने ऑफिस के काम को बखूबी कर सकते हैं। मैन थिंग से आप आप इम्प्रूवमेंट ला सकते हैं और मल्टीपल थिंग से आप मैनटेनेंस कर सकते हैं। आप अपने दिन को 12-12 घंटे में बांट सकते हैं। सुबह 8 बजे लिखें कि आपका कमिटमेंट क्या है और रात के 8 बजे लिखें कि आपने क्या-क्या अचीव किया है। इससे आपको बिज़नेस को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

 

  1. रिस्ट्रक्चरिंग दि बिज़नेस मॉडल

इस स्ट्रेटीजी के तहत आप अपने बिज़नेस के पूरे मॉडल को ही दोबारा बनाते हैं। आपने पहले जो भी किया हो उसे बदल कर एक नई शुरुआत करते हैं, उसे और ज्यादा अपडेट करते हैं। अपने बिज़नेस को रिस्ट्रक्चर करने के लिए आप डॉ. विवेक बिद्रां की सहायता लेकर कोर्स भी कर सकते हैं। जिससे आपको अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने (Strategies to Grow Business) में मदद मिलेगी।

 

तो अपने बिज़नेस को सफल (Successful) बनाने के लिए इन 7 स्ट्रेटजी को अपनाएं। अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए आप हमारे कोर्स को भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक फॉर्म भरने की आवश्यकता है। आप हमारी लाईफ टाईम मेंबरशिप भी ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए एवं फॉर्म भरने के लिए https://www.badabusiness.com/life-time-membership पर क्लिक करें या हमारी वेबसाईट https://www.badabusiness.com/ पर विज़िट करें