अमीर बनने के लिए अपनाएं ये व्यवहार, नहीं बेलने पड़ेंगे पापड़
कहते हैं, “जब रवैया बदल जाता है, तो विचार बदल जाता है। जब विचार बदल जाता है, तो व्यवहार बदल जाता है और जब व्यवहार बदल जाता है, तो परिणाम बदल जाता है।”
यानि जीवन में सफलता का मुकाम हासिल करने के लिए बड़ी- बड़ी डिग्री ज़रुरी नहीं होती है, इसके लिए बस आपका व्यवहार अच्छा होना चाहिए।
इनदिनों सावन का पवित्र महीना चल रहा है। आज के समय में यदि भगवान किसी से वरदान मांगने को कहे तो व्यक्ति सिर्फ एक ही वरदान मांगेगा और वो है अमीर बनना। आज हर कोई चाहता है कि वो अमीर हो और उसका परिवार सारी खुशियां प्राप्त कर सके। लेकिन क्या आपको पता है कि अमीर बनने के लिए किसी भी इंसान को अपने व्यवहार में किस तरह के बदलाव लाने ज़रुरी होते हैं?
जितने भी अमीर लोग हैं, उन सभी ने अपने व्यवहार में ये बातें अपनाई और आज वे बुलंदियों पर पहुँच गए हैं। यदि आप भी आप अमीर बनना चाहते हैं और चाहते हैं कि इसके लिए आपको ज्यादा पापड़ न बेलना पड़े तो शुरुआत से ही इन आदतों को अपने व्यवहार में अपनाने में ही समझदारी है।
अमीर बनने के लिए नहीं है पापड़ बेलने की जरूरत नहीं, अपनाएं ये व्यवहार
- ग्रोथ माइंडसेट :
अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए किसी भी व्यक्ति में ग्रोथ माइंडसेट होना ज़रूरी है। रॉबर्ट कियोस्की ने अपनी बुक "रिच डैड, पुअर डैड" में बताया है कि वो बचपन से ही अमीर बनना चाहते थे। उनके अनुसार यदि आप जीवन में ग्रोथ चाहते हैं, तो उसके लिए बहुत ज़रूरी है कि आपका माइंडसेट भी ग्रोथ वाला होना चाहिए।
यदि आप भविष्य में अपना कोई स्टार्टअप करना चाहते हैं या यूपीएससी जैसी कोई एग्जाम पास करना चाहते हैं, तो आपको अपने उस लक्ष्य के हिसाब से ही माइंडसेट रखना होगा।
- टाइम मैनेजमेंट : क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि आप अपने पूरे दिन में कितना समय बर्बाद कर दिया है। वहीं अगर आप अमीर और सफल लोगों को देखें तो पाएंगे कि ये लोग अपने दिन के एक-एक पल का इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए सबसे अच्छा तरीका है टाइम ब्लॉकिंग। आप सबसे पहले अपने पूरे दिन के काम को नोट कर लें और फिर हर काम के लिए एक निश्चित टाइम निर्धारित कर लें। इसके बाद तय समय में उसी काम को करें और उस दौरान कोई और दूसरा काम ना करें।
- लगातार सीखना : यह जीवन की सच्चाई है, जिस दिन आप सीखना बंद कर देते हैं, उसी दिन से आपकी तरक्की रुक जाती है। जितने भी अमीर और सफल लोग हैं, वो अपनी लर्निंग करना कभी बंद नहीं करते। वो हमेशा कुछ ना कुछ नया सीखते रहते हैं। आज के समय में सीखने के कई तरीके हो सकते हैं। जैसे आप कोई बुक पढ़ सकते हैं। कोई ऑनलाइन कोर्स कर सकते हैं।
- कैलकुलेटेड रिस्क लेना : मान लीजिये आप अभी जॉब कर रहे हैं और आगे चलकर आप खुद का स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं, तो आप इसे दो तरह से कर सकते हैं। पहला आप अभी जॉब करके अपने लिए पर्याप्त सेविंग्स कर लें और तब तक अपने स्टार्टअप की अच्छे से प्लानिंग करते रहें। या फिर दूसरा तरीका, आप तुरंत जॉब छोड़कर अपने स्टार्टअप के लिए लग जाएँ। इन दोनों तरीकों में रिस्क है। लेकिन यदि आप किसी से भी पूछेंगे तो वो पहले तरीके को ही सही तरीका बताएगा। जो पहला तरीका है उसमें आप एक कैलकुलेटेड रिस्क ले रहे हैं, जितने भी अमीर लोग हैं, वो आज इस मुकाम पर इसलिए हैं, क्योंकि उन्होंने अपने जीवन में हमेशा कैलकुलेटेड रिस्क ही ली है।
- निरंतरता :
जब भी आप किसी अमीर व्यक्ति के जीवन की स्टडी करेंगे, तो पाएंगे कि जब उन्होंने अपना काम शुरू किया था, शुरू करते ही वो सफल नहीं हो गए थे। सफलता कभी भी रातोंरात नहीं मिलती। उसके लिए ज़रूरी है कड़ी मेहनत और वो मेहनत भी लगातार होनी चाहिए।
आप जो भी काम कर रहे हैं, चाहे वो स्टार्टअप हो या कंटेंट क्रिएशन का काम, आपको अपने काम में सफल होने के लिए कंसिस्टेंट होना होगा।
जितने भी अमीर लोग हैं, उन्होंने अपने व्यवहार में इन बातों का हमेशा ध्यान रखा, यही कारण है कि आज वे अपने क्षेत्र में बुलंदियों पर हैं। यदि आप भी सफल होना चाहते हैं, तो आज से ही अपने व्यवहार में इन बातों को अपना लें।