इन सात क्षेत्रों में करें अपनी गोल सेटिंग
डॉ. कलाम का सुविचार है कि "अपने कार्य में सफल होने के लिए आपको एकाग्रचित होकर अपने लक्ष्य पर ध्यान लगाना होगा"। इसी प्रकार सभी महान और सफल लोगों का यही कहना है कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए एक निश्चित गोल होना बहुत ज़रूरी है। ज्यादातर लोग अपने गोल सेटिंग करने के लिए नए साल का इंतज़ार करते हैं।
लेकिन आपको अपने गोल सेट करने के लिए किसी स्पेशल दिन का इंतज़ार करने की ज़रूरत नहीं है। विवेकानंद जी ने कहा था कि जब जागो तभी सवेरा, लेकिन गोल सेट करने से पहले हमको यह जानना ज़रूरी है कि हमें किन क्षेत्रों में गोल सेट करने की ज़रूरत हुई।
आज के इस आर्टिकल में जानिये उन सात क्षेत्रों के बारे में, जिनमें हमें गोल सेटिंग करने की ज़रूरत है –
इन 7 क्षेत्रों में ज़रूरत है गोल सेट करने की
अगर हम किसी इंसान की पूरी ज़िन्दगी को देखें तो उसके 7 ऐसे एरिया हैं, जहाँ अगर वो सही तरीके से गोल सेट कर लेता है, तो वो लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ता जाता है –
- शिक्षा : नेल्सन मंडेला ने कहा था "शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसे आप दुनिया बदलने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।" शिक्षा किसी भी इंसान के जीवन का आधार होती है, नेल्सन मंडेला के विचार के अनुसार एक अच्छी शिक्षा किसी भी इंसान के जीवन को बदल सकती है। इसलिए शिक्षा के लिए कुछ अच्छे गोल तय करना बहुत ज़रूरी है। हम कौन सी डिग्री करना चाहते हैं, उस डिग्री से हम जीवन में क्या हासिल करना चाहते हैं, हमें और क्या सर्टिफिकेट या डिप्लोमा हासिल करना चाहिए आदि कुछ ज़रूरी गोल हो सकते हैं।
- करियर : प्राचीन समय से ही करियर के लिए विशेष रूप से गोल सेट करने पर जोर दिया जाता है। करियर में कोई अच्छी जॉब प्राप्त करना या बिज़नेस दोनों हो सकते हैं। जब तक आप सही से गोल तय नहीं करते, तब तक आप ना तो अच्छी जॉब ही हासिल कर सकते हैं और ना ही बिज़नेस में सफल हो सकते हैं।
- पर्सनल ग्रोथ : कहते हैं "अगर आपका आज बीते हुए कल से बेहतर नहीं है, तो आप अपनी ज़िन्दगी नहीं जी रहे हैं"। इसके लिए सबसे ज़रूरी है कि हम पर्सनल ग्रोथ के लिए अपने गोल तय करें। इसमें कोई नई भाषा सीख सकते हैं, कोई स्किल सीख सकते हैं या हम कोई अच्छी आदत सीख सकते हैं या किसी बुरी आदत को छोड़ सकते हैं।
- फाइनेंस : जब आप अपनी जॉब या बिज़नेस में अच्छा पैसा कमा रहे हों, तब ज़रूरी हो जाता है कि आप अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग करें और कुछ गोल सेट करें। इसके लिए ज़रूरी है कि आप अपने मंथली एक्सपेंसेस को मैनेज करें, आप कितना पैसा ईएमआई या लोन के लिए देंगे, कितनी सेविंग्स करेंगे, इसके साथ ही आप कितना और कहाँ इन्वेस्ट करना चाहते हैं। इन सब के लिए आपको कुछ गोल सेट करने होंगे।
- रिलेशनशिप : किसी भी रिलेशनशिप चाहे वो आपके पार्टनर के साथ हो, फ्रेंड्स या फैमिली के साथ हो, रिलेशनशिप को मजबूत करने के लिए आपको उसमें भी कुछ गोल तय करने होंगे। ये सुनने में थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन यदि हम रिलेशनशिप (पार्टनर, फ्रेंड्स, फैमिली) के लिए हम कुछ गोल तय कर लेते हैं, तो हमारा जीवन बहुत आसान और खुशनुमा हो जाता है।
- हेल्थ और फिटनेस : कहते हैं एक स्वस्थ शरीर में एक स्वस्थ दिमाग होता है, इसलिए हमारे ओवरऑल डेवलपमेंट के लिए हेल्थी लाइफ जीना बहुत ज़रूरी है। कई लोग जीवन में वेट लॉस या वेट गेन करने का गोल सेट करते हैं। इसके अलावा हम तय कर सकते हैं कि हम हेल्थी खाना खाएं, योग और ध्यान करें आदि।
- आध्यात्मिक ग्रोथ : भारत में तनाव को दूर करने के लिए आध्यात्मिकता भी एक अच्छा साधन है। जब आप अपने लिए आध्यात्मिक गोल तय करते हैं, तब आप अपने तनाव को दूर कर पाते हैं। इसके लिए आप यह तय कर सकते हैं कि आप किसी ग्रन्थ का अध्ययन करेंगे, कुछ समय के लिए प्रार्थना करेंगे। इसके साथ आध्यात्मिकता आपके अंदर मानवता को जगती है, जिससे आप जरूरतमंदों की सहायता, सेवा आदि कर सकते हैं।
किसी भी इंसान के जीवन में ये 7 क्षेत्र ऐसे होते हैं, जिनमें यदि आप सही तरीके से गोल तय कर लें, तो आपको जीवन में सफलता पाने से कोई नहीं रोक सकता। अगर आप भी सफलता पाना चाहते हैं, तो आज ही एक पेन और पेपर लीजिये और इन 7 क्षेत्रों में अपने गोल तय कीजिये।
अगर आप स्टूडेंट या नौकरीपेशा इंसान हैं या कोई बिज़नेस भी करते हैं और जीवन में अधिक से अधिक सफलता पाने चाहते हैं, तो डॉ. विवेक बिंद्रा की लीडरशिप में बड़ा बिज़नेस लेकर आया है Billionaire's Blueprint, जहाँ आपको मिलेगा इंडस्ट्री के दिग्गजों से सीखने का मौका। इसके अलावा अगर आपके मन में बिज़नेस या करियर को लेकर कई सारे सवाल हैं, तो आप हमारे BB Coach का इस्तेमाल कर सकते हैं, जहाँ आपको मिलेगा डॉ. विवेक बिंद्रा से सीधे सवाल पूछने का मौका।