पैशन, जुनून, शिद्दत, आत्मविश्वास और भी न जाने कितने शब्द हैं, जिन्हें आपने अक्सर सुना होगा. कामयाबी के सफर में ये सभी शब्द हर उस व्यक्ति की मदद करते हैं, जो अपने जीवन में कुछ हासिल करना चाहता है. लेकिन कुछ ऐसे भी व्यक्ति होते हैं, जो अपने लक्ष्य की पहचान नहीं कर पाते हैं. लक्ष्य की पहचान नहीं होने की वजह से वह उन कामों को भी करते हैं, जिनमें उनकी जरा भी रूचि नहीं होती है. लेकिन फिर भी वह बिना रूचि के काम को करते रहते हैं और हर रोज़ खुद से सवाल करते हैं कि उन्हें वास्तव में क्या चाहिए. लेकिन आज इस लेख के माध्यम से हम आपको ऐसी तीन स्ट्रेटेजी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके लक्ष्य को हासिल करने में आपकी मदद करेंगी और इन तीन स्ट्रेटेजीज़ के सहारे आप अपने पैशन को भी आसानी से तलाश सकते हैं. सफल व्यापारी से लेकर प्रेरणादायक व्यक्तियों की सफलता के पीछे भी इन पावरफुल स्ट्रेटेजीज़ की ही अहम भूमिका होती है.
गोल को पाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण रणनीतियों को आप इस वीडियो के माध्यम से भी जान सकते हैः-
1. खुद से करें कुछ महत्वपूर्ण सवाल (Ask Yourself Insight Generating Questions)
कुछ सवाल व्यक्ति के जीवन की दिशा और दशा दोनो ही बदलने का काम कर देते हैं. वो सवाल व्यक्ति अगर खुद से करें तो वास्तव में जीवन को जीने का पूरा नज़रिया ही बदल जाता है. आपको भी अपने लक्ष्य को पाने के लिए और अपने पैशन को पहचानने के लिए खुद से कुछ महत्वपूर्ण सवाल करने होंगे और उनके सही जवाब की तलाश भी करनी होगी. आपको सबसे पहला सवाल खुद से करना होगा कि आपको वास्तव में क्या हासिल करना है? आप पाना क्या चाहते हैं? आपका उद्देश्य क्या है? किन चीज़ों की आपको जरूरत है? किस काम को करने के बाद आपको खुशी मिलती है? उदाहरण के तौर पर क्या आप बिजनेस करना चाहते हैं या फिर अपनी नौकरी से ही खुश हैं? नौकरी में किस डेजिगनेशन को आप पाना चाहते हैं? आने वाले पाँच सालों में आप खुद को कहाँ देखते हैं, या आने वाले कुछ सालों में आप अपनी कितनी सैलरी चाहते हैं? इन सवालों के बाद आपको इनके जवाबों की तलाश करनी होगी. जैसे कि आपके लक्ष्य को हासिल करने के लिए आपको किन लोगों की मदद चाहिए? कैसे आप उनसे मदद पा सकते हैं. इन सवालों के जवाबों को भी आपको साथ ही तलाशना होगा. खुद से पूछे गए ये सवाल ही आपके लक्ष्य को महत्वपूर्ण बनाने का काम करेंगे.
2. स्कोरबोर्ड बनाकर करें काम (Make a Scoreboard of Your Every Task)
स्कोरबोर्ड का जिक्र आपने भले ही क्रिकेट के मैदान में या फिर फुटबॉल मैच के दौरान सुना होगा, लेकिन यही स्कोरबोर्ड आपके लक्ष्य को हासिल करने में भी आपकी बड़ी मदद कर सकता है. लक्ष्य तय करने के बाद आपको भी स्कोरबोर्ड बना कर काम करने की शुरूआत करनी होगी. अगर आप टीम के साथ काम करते हैं तो टीम को भी उस स्कोरबोर्ड का गणित समझाना होगा. स्कोरबोर्ड में आपके टास्क शामिल होते हैं. किन टास्क को आपको एक दिन में, महीने में या साल में पूरा करना है, इन बातों का जिक्र स्कोरबोर्ड में करना होगा. उदाहरण के तौर पर मान लेते हैं आप सेल्स टीम का हिस्सा हैं और आपको हर दिन 100 कॉल्स करनी हैं तो आपके स्कोरबोर्ड में वह ब्यौरा भी होगा, जो आपने अचीव किया है और वह डाटा भी लिखा होगा, जिसे आपको अचीव करना है. स्कोरबोर्ड बनाकर काम करने से आपके सामने अचीव किए गए टास्क भी होते हैं और क्या आपको अचीव करना था, इसका डेटा भी होता है. अब आपके लिए अपने गोल को अचीव करने के लिए रणनीतियों का निर्माण करना आसान होता है. स्कोरबोर्ड को तैयार करने के लिए आप कोर्पोरेट ट्रेनर (Best Corporate Trainer in India) या फिर किसी भी बिजनेस कोच की मदद ले सकते हैं.
3. पावर मॉडल दिलाएगा बड़ी अचीवमेंट (Power Model Will Give You Huge Success)
सक्सेस के कई मॉडल आपने देखे और सुने होंगे और कई मॉडल्स पर आपने काम भी जरूर किया होगा, लेकिन पावर मॉडल आपको अपने लक्ष्य को हासिल करने के साथ ही बड़ी अचीवमेंट भी उपलब्ध कराने का मौका देगा. इस पावर मॉडल (Power Model – Prepare, Organize, Work, Evaluate, Rethink) के जरिए आप एक प्लान का निर्माण करते हैं, उसे व्यवस्थित करते हैं, उस प्लान पर काम की शुरूआत करते हैं, किए गए काम का मूल्यांकन करते हैं, और एक बार फिर से विचार करते कर उस काम का परिणाम पाते हैं. यहाँ आप नई संभावनाओं की तलाश भी करते हैं और नए और इनोवेटिव आइडियाज़ को खोज़ने पर काम भी करते हैं.
क्लीयर विज़न और गोल के साथ जब कोई भी व्यक्ति चलता है तो उसे बड़ी कामयाबी जरूर मिलती है, लेकिन अपने गोल में क्लीयेरिटी न होना ही किसी भी इंसान की सबसे बड़ी परेशानी भी होती है. इन तीन पावरफुल रणनीतियों के माध्यम से आप अपने लक्ष्य में क्लीयेरिटी भी ला सकते हैं और उसे हासिल करने के लिए एक बेहतरीन रोड़मैप भी तैयार कर सकते हैं.
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं. आप चाहते हैं कि बिजनेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिजनेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव जरूर करना चाहिए. इसके लिए आप अपने बिजनेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिजनेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं.