हर सीईओ के पास बिज़नेस कोच होना क्यों होता है जरूरी?
कोई खिलाड़ी हो, कलाकार हो, संगीतकार हो, या कोई बड़ा लीडर. सभी के जीवन में सफलता पाने के पीछे का राज उनका कोच जरूर होता है. हर सफल व्यक्ति अपनी सफलता की हिस्सेदारी अपने कोच के साथ भी शेयर करता है. ठीक उसी तरह से बिजनेस में एक ऐसे व्यक्ति की तलाश व्यवसायी को होती है, जो उसे हर बिजनेस प्रोब्लम्स से निकालने और कठिन समय में महत्वपूर्ण निर्णय लेने मे मदद करे और अक्सर कोच ऐसा करते भी हैं. इसी वजह से किसी भी ऑर्गेनाइजेशन के सीईओ को भी एक अच्छे बिजनेस कोच की जरूरत होती है. अगर आप भी ऑर्गेनाइजेशन में बिजनेस कोच (Best Business Trainer in India) की अहमियत को जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद मददगार साबित होने वाला है.
हर सीईओ को बिजनेस कोच की जरूरत क्यों होती है और किस तरह से बिजनेस कोच ऑर्गेनाइजेशन को आगे बढ़ाने में आपकी मदद करता है? आज हम आपको इसी बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं.
1. आपकी छुपी कमियों की करता है खोज़ (Discovers Your Blind Spots)
कोई भी व्यक्ति परफेक्ट नहीं होता है फिर चाहे वह किसी कंपनी का सीईओ ही क्यों न हो. हर व्यक्ति में कुछ ख़ामियाँ जरूर होती हैं. कई बार बड़ी कंपनी का सीईओ भी ऑर्गेनाइजेशन के लिए अहम फैसले नहीं ले पाता है. वह उन रुकावटों को नहीं पहचान पाता है, जो उसके बिजनेस को आगे बढ़ने से रोक रही हैं. ऐसी स्थिति में बिजनेस कोच (Business Motivational Speaker in India) ही वह व्यक्ति होता है जो आपकी उन रुकावटों की पहचान कर उनका समाधान भी आपको बताता है और आपकी कमियों को भी आपको बताता है. इसके बाद उन्हें सुधारने में आपकी मदद भी करता है.
2. अपने अनुभव से निखारता है आपके बिजनेस स्किल्स (Enhance Your Business Skills with his Experience)
बिजनेस कोच कोई अनुभवहीन व्यक्ति नहीं होता है, वह एक ऐसा व्यक्ति होता है, जिसके पास बिजनेस का अच्छा अनुभव होता है. बिजनेस कोच का यही अनुभव ऑर्गेनाइजेशन के सीईओ के लीडरशिप स्किल्स को निखारने का काम करता है. कई बड़ी संस्थाओं और लीडर्स से जुटाया गया बिजनेस कोच का अनुभव आपके स्किल्स को भी बेहतर बनाता है और आपके बिजनेस को आगे बढ़ाने में भी बड़ी मदद करता है. इसलिए ही बिजनेस कोच किसी भी संस्था की पहली जरूरत होता है.
3. टीम में सामंजस्य बनाने की क्वालिटी (Build a Quality to Unite Your Management Team)
सीईओ ऑर्गेनाइजेशन का वो व्यक्ति होता है, जो कंपनी के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेता है, लेकिन जरूरी नहीं है कि सीईओ के द्वारा लिए गए सभी निर्णय कंपनी के सभी लोगों को पसंद आएं. कई बार टीम का एक हिस्सा सीईओ द्वारा लिए गए निर्णय से खुश रहता है तो कई बार दूसरी टीम को सीईओ के फैसले से सहमति नहीं होती है. ऐसी स्थिति में सीईओ के लिए दोनों टीम के बीच अच्छा सामंजस्य बैठाना थोड़ा कठिन हो जाता है. लेकिन इसी समय बिजनेस कोच (Motivational Coach for Entrepreneurs) इस स्थिति से अच्छी तरह से निपटने में सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण मदद करता है. बिजनेस कोच ही सीईओ को ऐसी कठिन चुनौतियों से निपटने का रास्ता दिखाता है और अच्छी लीडरशिप के गुणों को उसे प्रदान करता है. मैनेजमेंट टीम में सामंजस्य बनाने की कला सीईओ को एक अच्छा बिजनेस कोच ही सिखाता है और समय-समय पर उसमें निखार लाने का काम भी करता है.
अगर आप ऑर्गेनाइजेशन को आगे बढ़ाने के लिए कठिन मेहनत कर रहे हैं, लेकिन आपको अच्छे परिणाम नहीं मिल रहे हैं तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपको एक बिजनेस कोच की जरूरत है. आपको तुरंत ही एक बिजनेस कोच की तलाश शुरू कर देनी चाहिए. बिजनेस कोच ही आपकी मेहनत को एक अच्छी दिशा देने का काम भी करेगा और कठिन समय में आपको सही फैसले लेने में मदद भी करेगा.
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो आप Problem Solving Course के माध्यम से उन्हें दूर कर सकते हैं और अपने कारोबार को परेशानीमुक्त कारोबार बना सकते हैं.