Startup Ideas: इन 5 स्टार्टअप आइडियाज के साथ हेल्थकेयर सेक्टर में रखें कदम
Healthcare Sector Startup Ideas: आज बहुत सारे ऐसे सफल उद्यमी है जो अपने स्टार्टअप आइडिया के बल पर पूरी दुनिया में नाम कमा रहे है. हालांकि साल 2020 में उद्योग-धंधों के लिए कोरोना वायरस एक नई चुनौती बनकर आया है. हालांकि इस महामारी से उत्पन्न विषम परिस्थितियां कई उद्यमियों और बिजनेस सेक्टर के लिए आगे बढ़ने का जरिया भी बनी है. कोविड-19 के कारण कामयाबी का एक ऐसा ही मौका हेल्थकेयर सेक्टर के लिए भी आया है. स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में स्टार्टअप सेवा प्रदाता और यूजर्स दोनों के लिए अत्यधिक लाभदायक और उपयोगी होता है.
हेल्थकेयर सेक्टर में हर किसी स्टार्टअप के लिए जगह बना पाना आईटी या टेक्नोलॉजी जितना आसान नहीं माना जाता है. हेल्थकेयर सेक्टर में सफलता पाना कई कारकों पर निर्भर करता है. ऐसे में इस की राह बेहद अप्रत्याशित होती हैं. हालांकि मेडिकल और हेल्थकेयर बाहरी वातावरण में उतार-चढ़ाव आने से बहुत जादा प्रभावित नहीं होता है. अस्पतालों के साथ काम करना एक बड़ी चुनौती हो सकती है. यह तब और भी कठिन हो जाता है जब कंपनी के पास कोई ट्रैक रिकॉर्ड मौजूद नहीं होता है. हालांकि समय के साथ बदलते स्वास्थ्य तकनीको से तालमेल न बिठा पाना भी संकट में डाल सकता है.
हेल्थकेयर सेक्टर में इन 5 स्टार्टअप्स से रखें कदम-
स्वास्थ्य सूचना वेबसाइट (Health Information Website)
हेल्थकेयर या मेडिकल सेक्टर के लिए सबसे सरल व्यावसायिक विचारों में से एक नियमित स्वास्थ्य देखभाल के बारे में जानकारी देने वाला एक वेबसाइट शुरू करना है. आज लोग तेजी से अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे हैं. लोग स्वस्थ रहने या दवा के उपयोग के लिए तत्काल सुझावों की जरुरत को पूरा करने के लिए ऑनलाइन वेबसाइटो का सहारा ले रहे है. हेल्थकेयर वेबसाइट में ब्लॉग, पॉडकास्ट, इन्फोग्राफिक्स, वीडियो, ट्यूटोरियल, लेख, मल्टीमीडिया कहानियां आदि जैसे बहु-प्रारूप कंटेंट हो सकती है. इसे लोगों की भोजन की आदतों, कामकाजी जीवन, अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के आधार पर विभिन्न श्रेणियों में बांटा जा सकता है.
दैनिक पोषण ऐप (Daily Nutrition App)
स्वास्थ्य के प्रति सचेत लोग आहार में उचित पोषण की आवश्यकता के बारे में जानने के लिए इंटरनेट की और बढ़ रहे है. शारीरिक गतिविधि, बीएमआई इत्यादि के आधार पर यूजर्स की पोषण संबंधी आवश्यकताओं की जानकारी देने वाला एक ऐप तैयार कर अच्छा पैसा कमाया जा सकता है. आज लोग व्यस्त लाइफस्टाइल के चलते सही पोषण का हिसाब रखने के लिए तेजी से ऐप का रुख कर रहे है. ऐप के जरिये यूजर्स को एक प्रशिक्षित पोषण विशेषज्ञ या आहार विशेषज्ञ के संपर्क में आने का जरिया भी प्रदान किया जा सकता है.
मेडिकल रिकॉर्ड मैनेजमेंट ऐप
एक बेहतरीन हेल्थकेयर स्टार्टअप आईडिया में से एक मेडिकल रिकॉर्ड मैनेजमेंट ऐप विकसित करना भी है. इसकी मदद से अस्पतालों, क्लीनिकों और डॉक्टरों के कार्यालयों के लिए एक डिजिटल सेवा शुरू किया जा सकता है. जिससे उन्हें अपने मेडिकल रिकॉर्ड का प्रबंधन करने में मदद मिल सके. साथ ही अपने मरीजों के डिटेल्स व मेडिकल जानकारियां सुरक्षित रखने में सहायता कर सके. इसके अलावा, मरीजों के लिए भी मेडिकल रिकॉर्ड वाला ऐप बनाया जा सकता है, जिससे उन्हें अपनी स्थिति का नियमित रिकॉर्ड रखने में मदद मिल सके.
मातृत्व / शिशु देखभाल मार्गदर्शन ऐप (Maternity/Child Care Guidance App)
कई नए माता-पिता को आवश्यकता पड़ने पर डॉक्टर तक पहुँचने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है. जबकि अपने नवजात शिशु की देखभाल करने के तरीके पर मार्गदर्शन के लिए भटकना पड़ता है. आप एक ऐसा ऐप बना सकते हैं जिसमें बच्चे के जन्म और देखभाल के विभिन्न चरणों से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी हो. ऐप पर आपातकालीन स्थितियों में सलाह देने के लिए एक बाल-विशेषज्ञ भी मौजूद होना चाहिए. जबकि गर्भावस्था के लिए अलग कंटेंट आपके ऐप को और लोकप्रिय बना सकता है.
मानसिक स्वास्थ्य ट्रैकर ऐप (Mental Health Tracker App)
आज बहुत सारे लोग छोटी से बड़ी कई तरह के मानसिक और भावनात्मक समस्याओं से जूझ रहे है. उनमें से कई सारे लोग या तो समझ नहीं पाते या फिर जानने के बाद भी किसी डर से मेडिकल सहायता लेने से कतराते हैं. लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर नज़र रखने के लिए समर्पित ऐप एक अत्यधिक व्यवहार्य स्टार्टअप साबित हो सकता है. इस ऐप के जरिये यूजर्स को उनकी समस्याओं पर चर्चा करने के लिए परामर्शदाता (Counselors) और थेरेपिस्ट (Therapist) भी उपलब्ध करवाया जा सकता है. जबकि तनाव से बचने के तरीके व उपाय को शामिल कर ऐप को और अधिक आकर्षक बनाया जा सकता है.