Business From Home: घर से व्यवसाय शुरू करने का आइडिया भी नहीं है बुरा, जानिए इसके 4 फायदे
क्या आप घर बैठे बिजनेस शुरू करने की सोच रहे है? तो हिचकिचाहट को दूर कर उस दिशा में कदम बढ़ाईए, क्योकि वर्तमान समय में घर से व्यवसाय शुरू करने का आइडिया बेहद हिट है. हालांकि एक समय था जब सामान्य 9 से 5 की जॉब की तुलना में घर-आधारित व्यवसाय को गंभीरता से नहीं लिया जाता था. लेकिन अब समय बदल गया है और कोरोना वायरस महामारी ने इस तरह के व्यवसाय को चलाने के नजरिये को बदलने में अहम योगदान दिया है.
कोविड-19 महामारी ने कार्यालयों को बंद कर कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने के लिए मजबूर किया. आज लोग घर से काम करने की अवधारणा को महत्व देने लगे है और इसकी अहमियत भी समझ गए है. तो चलिए जानते हैं घर से व्यवसाय शुरू करने से होने वाले कुछ फायदों के बारें में.
कम्यूटिंग कॉस्ट और ट्रैफिक इश्यू: हम सभी ट्रैफिक जाम से परिचित हैं. हर दिन ऑफिस जाने के लिए हम में से अधिकांश लोगों को ट्रैफिक का सामना करना पड़ता था. मेट्रो शहरों में स्थिति सबसे खराब है, जहां कर्मचारी सफ़र में अपना बहुत समय व्यर्थ कर रहे है. तो, क्यों न घर से बिज़नेस शुरू कर इस परेशानी से बचा जाएं. इससे रोज आने-जाने के खर्चों में भी बचत होगी.
परिवार को अधिक समय: यदि आप कार्य-स्थान तक पहुंचने के लिए लगने वाला अपना समय बचा रहे हैं, तो आप इसका उपयोग अपने परिवार और प्रियजनों के लिए कर सकते है और उनके साथ अधिक क्वालिटी समय बिता सकते हैं.
महंगे ऑफिस से छुटकारा: अगर ऑफिस के लिए भारी-भरकम किराए का भुगतान नहीं करना पड़े तो कितनी अच्छी बात है! घर से बिज़नेस करने पर ऑफिस के लिए जगह भाड़े पर लेने की आवश्यकता नहीं होती है. घर से काम करने और अपना व्यवसाय शुरू करने का सबसे अच्छा हिस्सा यही है. ऑफिस के लिए जगह किराए पर नहीं लेने से वैसे ही आपकी कमाई बढ़ जाती है. अमूमन कंपनियां ऑफिस के लिए जगह किराए पर लेती है और उसके भुगतान में अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा खर्च करती हैं.
उन्नत प्रौद्योगिकी: वर्तमान में तकनीक से हर काम सरल हो सकता है. आज बदलती प्रौद्योगिकी ने घर से बिजनेस करने के सपने को आसान बना दिया है. दफ्तर के बिना, अगर आप घर से भी काम करते हैं तो आपका काम प्रभावित नहीं होता है. अच्छी इंटरनेट स्पीड से आप सहकर्मियों, क्लाइंट आदि के साथ ऑनलाइन मीटिंग समेत सभी जरुरी कामों को निपटा सकता है.