Womens Business Ideas: आज के समय में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है, जहां पहले के समय में महिलाएं सिर्फ घर तक ही सीमित रहती थी. वहीं अब महिलाएं बिजनेस (Business Startup) के क्षेत्र में काफी तेज़ी से आगे बढ़ने के साथ ही मिसाल भी पेश कर रही हैं. पहले के समय में लोगों को लगता था कि महिलाएं कमज़ोर हैं और वो घर संभालने के अलावा कुछ नहीं कर सकती हैं. लेकिन लोगों  का ऐसा सोचना बिलकुल गलत था. क्योंकि पूरे घर को मैनेज करना और सबका ध्यान रखना किसी बिजनेस (Business) से कम नहीं होता है.

खैर अब हमारे समाज के लोगों की सोच भी बदल रही है, वो अब महिलाओं को दया की भावनाओं से नहीं देखते हैं.अब महिलाएं सिर्फ एक हाउस वाइफ (House wife) ही नहीं हैं बल्कि डॉक्‍टर, इंजीनियर आदि बनकर बहुत आगे निकल चुकी है. कई सफल बिजनेस वूमन बनकर दुनिया को आगे लेकर जा रही है.

ऐसे में अगर महिलाएं घर बैठे हुए खुद का बिजनेस शुरू करना चाहती हैं, तो बिना किसी परेशानी के अपना स्टार्टअप शुरू कर सकती हैं. ज्यादातर महिलाओं को कढ़ाई वाले कपड़े पसंद होते है. ऐसे में अगर आप कपड़े पर कढ़ाई (Cloth Embroidery) करना जानती है तो, इस बिजनेस को घर बैठे भी शुरू कर सकती है. आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस-

कपड़े पर कढ़ाई का बिजनेस-

शादी हो या फिर कोई इवेंट महिलाएं डिजाइनर ड्रेस पहनना पसंद करती हैं, वहीं कुछ महिलाओं को सिंपल कढ़ाई (Simple Embroidery) वाले कपड़े भी बेहद पसंद आते है, क्योंकि वह देखने में काफी ज्यादा आकर्षक लगते हैं. डिजाइनर कपड़े (Designer Cloths For Women) की मांग भारतीय बाजारों में दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में कढ़ाई जानने वाली महिलाओं के लिए खुद का बिजनेस शुरू करने का अच्छा मौका है. साथ ही यह काम घर बैठे भी किया जा सकता है.

रंग-बिरंगे धागों से कपड़े पर कढ़ाई-

महिलाएं अपने हुनर से रंग-बिरंगे धागों की मदद से कपड़े की सुंदरता बढ़ा देती हैं, पुराने जमाने में कढ़ाई हाथों से ही की जाती थी, लेकिन आज के समय में कढ़ाई मशीनों से होने लगी है. बता दें कि कढ़ाई करना बारीकी और हुनर का काम माना जाता है. कढ़ाई की मदद से एक साधारण से कपड़े को भी खूबसूरत बनाकर बाजार में अच्छे मुनाफे के साथ बेचा जा सकता है.

बाज़ारों में कढ़ाई की डिमांड-

चिकनकारी लखनऊ की मशहूर कढ़ाई है, जिसमें महीन कपड़े पर सुई-धागे से बेहतरीन कढ़ाई की जाती है. इसके अलावा कश्मीरी कढ़ाई को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, ये कढ़ाई एक कपड़े पर एक या दो स्टिच से की जाती है. इसकी शहरों के साथ-साथ फैशन इंडस्ट्री में भी अच्छी-खासी मांग रहती है. ऐसे में महिलाएं कपड़ों पर बेहतरीन कढ़ाई कर बाज़ारों या फिर E-commerce साइट्स पर बेच सकती हैं.

आज के समय में साधारण कपड़े ज्यादातर लोग पहनना पसंद करते है, केवल उसका डिज़ाइन खूबसूरत होना चाहिए. ऐसे कपड़ों की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा होती हैं. शूट, साड़ी के अलावा लड़कियों के लिए कढ़ाई कर बेहतरीन टॉप या फिर कोई ड्रेस भी तैयार किया जा सकता हैं. महिलाएं कढ़ाई के हुनर से अपने बिजनेस का विदेशों में भी विस्तार कर सकती है.