Small Business Ideas: लॉकडाउन के बाद इन आईडियाज की मदद से शुरू करें ये बिजनेस, मुनाफा होगा जबरदस्त
Small Business Ideas: कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था तबाह हो चुकी है, इसकी वजह से छोटी से लेकर बड़ी कंपनियों में छटनी का दौर शुरू हो गया है. जिसकी वजह से लोगों को अपना खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है, लेकिन संकट के इस दौर में खुद को मजबूत रखने की जरूरत है. इसलिए अगर कोविड-19 की वजह से आपकी नौकरी प्रभावित हो रही है या फिर चली गई है तो घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे Business Ideas बताने जा रहे हैं, जिसे आप कम लागत के साथ ही खुद का बिजनेस (Business Startup) शुरू कर सकते हैं.
डेयरी प्रोडेक्ट्स-
अगर आप कोरोना लॉकडाउन (Lockdown) के बाद खुद का बिजनेस प्लान कर रहे हैं तो डेयरी प्रोडेक्ट्स (Dairy Product Business) का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. क्योंकि डेयरी प्रोडेक्ट्स की डिमांड मार्केट में कभी खत्म नहीं होने वाली है. डेयरी बिज़नेस को शुरू करने में केंद्र सरकार की मुद्रा लोन योजना भी आपकी मदद करेगी. इस योजना के तहत आप अपने बिज़नेस को स्टार्ट करने के लिए लोन (Loan) ले सकते हैं.
लॉकडाउन में दूध, दही पनीर की मांग काफी बढ़ गई है, लोग काफी अधिक मात्रा में दूध से बने फ़ूड प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं. वैसे सामान्य दिनों में भी डेयरी प्रोडेक्ट्स की डिमांड काफी रहती है. इस बिज़नेस को कम लागत में शुरू (Startup) कर हर महीने अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
मेडिकल स्टोर-
अगर आपके पास डिप्लोमा इन फार्मेसी, बैचलर ऑफ फिजियोथेरपी है, तो आप मेडिकल स्टोर (Medicial Store) का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं. सरकार प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत शुरुआत में 2.5 लाख रुपए की मदद देती है, इतने पैसे में आप एक छोटी सी दवाई की दुकान स्टार्ट कर सकते हैं. इस बिज़नेस के फेल होने का चांस बहुत कम होता है, क्योंकि दवाईयों की जरूरत लोगों को आए दिन पड़ती रहती हैं. ऐसे में अगर आपने इसकी पढ़ाई की है तो मेडिकल स्टोर शुरू करना आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.
बेकरी बिज़नेस-
अगर आपको बिस्कुट, केक और चॉकलेट बनाना पसंद हैं तो आप घर बैठे हुए बेकरी का बिजनेस (Bakery Business) शुरू कर सकते हैं. क्योंकि बच्चों से लेकर बड़े सब केक, चॉकलेट, ब्रेड खाना पसंद करते हैं. केवल जरूरी हैं कि आप अपने प्रोडक्ट्स को ज्यादा से ज्यादा शानदार बनाए, ताकि एक बार जो खाएं वो कभी भूल न पाए और बार बार आपके ही प्रोडक्ट्स को ख़रीदे. आज के समय में लोग छोटी सी खुशी को मनाने के लिए भी केक और चॉकलेट लेना पसंद करते हैं. ऐसे में बेकरी का व्यवसाय आपके लिए मददगार साबित हो सकता है और कम लागत में ज्यादा मुनाफ़ा कमा सकते हैं.