बेंगलुरु: देश के छोटे रिटेलर्स को ऑनलाइन स्टोर खोलने में मदद करने वाले डीआईवाई (डू-इट-यूअरसेल्फ) स्टार्टअप ‘दुकान’ ने मैट्रिक्स पार्टनर्स और लाइटस्पीड इंडिया से करीब 44 करोड़ रुपये का शुरुआती कोष जुटाया है. बेंगलुरु की कंपनी ‘दुकान’ ने बताया कि फाइनेंसिंग के इस दौर में 13 अन्य प्रमुख एंजल निवेशकों ने भी इसमें हिस्सा लिया है.

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ‘दुकान’ में नेटवर्क 18 के संस्थापक और वायकॉम 18 के मुख्य कार्यपालक अधिकारी हरीश चावला, वीकेंड फंड एंड प्रोडक्ट हंट के संस्थापक रेयान हूवर, ज्यूपिटर के संस्थापक जितेंद्र गुप्ता, रेजरपे के शशांक कुमार और फ्रीचार्ज के संस्थापक संदीप टंडन ने रूचि दिखाई है.

स्टार्टअप ‘दुकान’ की स्थापना इसी साल हुई थी. कंपनी का दावा है कि अब तक देशभर के 27 लाख दुकानदार उससे जुड़े है. यह एक DIY मंच है जो प्रोग्रामिंग दक्षता से वंचित छोटे दुकानदारों को 30 सेकंड के अंदर ऑनलाइन स्टोर बनाने में सहायता प्रदान करती है. इसके तहत हर दुकानदार को एक विशिष्ट स्टोर लिंक दिया जाता है, जिस पर वे अपने उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित कर सकते हैं. वे इस लिंक को कंस्यूमर्स के साथ भी शेयर कर सकते है.