Startup की शुरूआत में इन 5 बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए
कोई भी सपना ऐसा नहीं होता है, जिसे पूरा न किया जा सके. अगर आप सपने देख सकते हैं तो उन्हें पूरा भी कर सकते हैं. कुछ युवा आंत्रप्रेन्योर्स इस बात को सच भी कर रहे हैं. लेकिन कुछ ऐसे युवा भी हैं, जिनके पास बेस्ट स्टार्टअप बिजनेस प्लान (Best Startup Business Plan) तो होता है, लेकिन उनका बिजनेस सही दिशा में काम नहीं कर रहा होता है और कुछ ही समय बाद उनका बिजनेस फेल हो जाता है.
स्टार्टअप बिजनेस की शुरूआत के लिए युवा आंत्रप्रेन्योर्स को बहुत सी बारीकियों और मार्केट की रणनीतियों को पहले ही जान लेना चाहिए. इस लेख के माध्यम से आज हम आपको उन खास बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी जानकारी हर युवा आंत्रप्रेन्योर को होनी चाहिए. स्टार्टअप बिजनेस में अगर इन बातों की जानकारी आपके पास होगी तो आपके स्टार्टअप बिजनेस को सफलता भी मिलेगी और आपका बिजनेस एक ब्रांड के तौर पर बाजार में अपनी जगह भी बना लेगा.
अपने प्रोडक्ट्स और बाजार को शुरूआत में ही समझें (Know Your Products & Your Market Well)
किसी भी बिजनेस की शुरूआत करना जितना चुनौतिपूर्ण होता है, उतना ही मुश्किल होता है बाजार में अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेस को पहचान दिलाना. इन दोनों ही परेशानियों को सिर्फ रिसर्च के माध्यम से दूर किया जा सकता है. इसलिए सबसे पहले आपको अपने प्रोडक्ट्स और सर्विस के बारे में अच्छी तरह से रिसर्च करनी चाहिए. अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेस के बारे में आपके पास हर बारीक जानकारी होनी चाहिए.
इसके बाद आपको बाजार की भी विस्तार से जानकारी प्राप्त करनी चाहिए. बाजार में किस तरह के प्रोडक्ट्स और सर्विसेस की अधिक डिमांड है और कस्टमर के बीच उनका किस तरह का प्रभाव है. बाजार में कॉम्पेटीटर्स किस तरह से कस्टमर्स को अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेस को सेल करते हैं. कस्टमर किस तरह के प्रोडक्ट्स को अधिक खरीदते हैं. इनकी जानकारी आपके पास होनी चाहिए.
इसके अलावा आपको अपने टार्गेट ऑडियंस की भी पहचान करनी होगी. आपका टार्गेट कस्टमर कौन हैं, कहाँ रहता है, किस उम्र का है और किस तरह से आपके प्रोडक्ट्स आपके टार्गेट कस्टमर तक पहुंचेंगे. इन सवालों का भी आपको शुरूआत में ही जवाब तलाशना होगा.
अपने नेटवर्क को रखें मजबूत (Work on Your Network)
स्टार्टअप बिजनेस में अगर अकेले अपने बिजनेस को सफल बनाने का सपना देखते हैं, तो यही गलती आपके बिजनेस के लिए काफी भारी पड़ सकती है. हो सकता है आपके पास बेहतरीन बिजनेस प्लान (Best Business Plan for Startup) हो और अपनी फील्ड का अच्छा अनुभव भी हो, लेकिन बिना नेटवर्क के आप स्टार्टअप बिजनेस को सफल नहीं बना सकते हैं. इसलिए स्टार्टअप में आपको शुरूआत से ही अपने नेटवर्क को मजबूत रखने पर भी ध्यान देना होगा.
आपका नेटवर्क ही आपके बिजनेस को आगे बढ़ाने में सबसे ज्यादा मदद करता है. अपने नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए जरूरी है कि आप बिजनेस इवेंट्स या सेमिनार का हिस्सा बनते रहें. इसके माध्यम से आप अपना नेटवर्क भी मजबूत बना पाएंगे और साथ ही बिजनेस ट्रेनर्स या कोच (Business Trainers) के माध्यम से बिजनेस की बारीकियाँ भी सीख पाएंगे.
एक बेहतरीन मेंटर बनाएगा आपकी राह आसान (A Good Mentor Can Guide You Well)
आज के समय में सभी युवा आंत्रप्रेन्योर्स में तकनीकी स्किल्स होते हैं, लेकिन जरूरी नहीं है कि सिर्फ तकनीकी स्किल्स के आधार पर ही किसी भी स्टार्टअप बिजनेस को सफलता दिलायी जाए. युवा आंत्रप्रेन्योर्स को तकनीकी जानकारी के साथ ही बिजनेस की गहरी समझ और बिजनेस के अच्छे अनुभव की भी जरूरत होती है. आपकी इसी समझ को मजबूती देने का बेहतरीन काम करता है एक शानदार मेंटर. आपको अपने स्टार्टअप बिनजेस में सफलता पाने के लिए एक अच्छे मेंटर की तलाश भी करनी चाहिए. एक शानदार मेंटर ही आपके स्टार्टअप बिजनेस को सफलता दिलाने का रहस्य भी बता सकता है और आपको बेहतरीन आंत्रप्रेन्योर बनने में आपकी मदद भी कर सकता है.
बिजनेस में पारदर्शिता दिलाएगी आपको सभी का भरोसा (Keep Transparency in Your Business)
क्या आप कुछ समय के लिए सफलता चाहते हैं या फिर हमेशा के लिए? अगर आप हमेशा के लिए सफलता चाहते हैं तो आपको अपने कस्टमर और एम्पलॉयी के साथ सभी चीज़ों में पारदर्शिता रखनी होगी. स्टार्टअप बिजनेस में सेल्स को बढ़ाने के लिए बोला गया झूठ आपके बिजनेस पर नकारात्मक प्रभाव ड़ाल सकता है. अपने प्रोडक्ट या सर्विस की सेल को बढ़ाने के लिए किसी भी तरह के झूठ से आपको बचना चाहिए. अपने सभी शेयर होल्डर्स और सभी एम्पलॉयी के बीच आपको ट्रांस्पेरेंसी रखनी चाहिए. आपके बिजनेस की सभी छोटी-बड़ी बातों के बारे में आपके एम्पलॉयी और शेयरहोल्डर्स को जरूर पता होना चाहिए. बिजनेस में ट्रांस्पेरेंसी ही आपको उनका भरोसेमंद बनाती है.
मार्केटिंग दिलाएगी बाजार में पहचान (Understand the Marketing Strategies)
स्टार्टअप बिजनेस कई बार मार्केटिंग की जानकारी न होने की वजह से भी फेल हो जाता है. कई बार आपका प्रोडक्ट और सर्विसेस तो बेहतर होते हैं. कस्टमर का फीडबैक भी अच्छा होता है, लेकिन सही मार्केटिंग की न होने की वजह से आपका प्रोडक्ट या सर्विस टार्गेट ऑडियंस तक नहीं पहुंच पाता है और बिजनेस असफलता की ओर बढ़ने लगता है.
यहाँ जरूरी है कि आपको बिजनेस को सफलता दिलाने के लिए मार्केटिंग की भी अच्छी समझ हो. अगर आप मार्केटिंग की समझ नहीं भी रखते हैं तो जरूरी है कि आप मार्केटिंग की समझ रखने वाले व्यक्ति को हायर कर इस काम की जिम्मेदारी उसे दें. आपके स्टार्टअप बिजनेस को मार्केटिंग के माध्यम से ही सही टार्गेट कस्टमर मिलेंगे और आपका बिजनेस सफलता की ओर बढ़ेगा.
हर युवा आंत्रप्रेन्योर को अपने स्टार्टअप बिजनेस की शुरूआत इन सभी बातों को ध्यान में रखकर जरूर करनी चाहिए. यह कुछ ऐसे टिप्स हैं, जिन्हें हर उस युवा आंत्रप्रेन्योर को जानना चाहिए, जो स्टार्टअप बिजनेस की शुरूआत करने की प्लानिंग कर रहा है. अगर इन बातों को ध्यान में रख कर स्टार्टअप की शुरूआत करते हैं तो आपका बिजनेस कम ही समय में मार्केट में अपनी पहचान भी बना लेगा और सफलता भी पा लेगा.
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं. आप चाहते हैं कि बिजनेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिजनेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव जरूर करना चाहिए. इसके लिए आप अपने बिजनेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिजनेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं.