देशभर में युवाओं के चहेते खान सर को मिलेगा बिहार केसरी पुरस्कार

Bihar Keshri Award - Khan Sir

आचार्य चाणक्य ने कहा था कि शिक्षक कभी साधारण नहीं होता, प्रलय और निर्माण उसकी गोद में पलते हैं। आज के समय में कई ऐसे शिक्षक हैं, जिन्हें उनके विद्यार्थियों के अलावा आम लोग भी पसंद कर रहे हैं। इसमें उनका ज्ञान और उनके पढ़ाने के तरीके की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। वैसे ही एक हैं पटना वाले खान सर, जो बड़े ही आसान तरीके से आम बोलचाल की भाषा में अलग-अलग टॉपिक्स पढ़ाते हैं।

खान सर के पढ़ाने के अंदाज के कारण उनके विद्यार्थियों के अलावा आम लोगों में भी उनके लिए सम्मान है। उनके पढ़ाये हुए कई विद्यार्थी आज अलग-अलग सरकारी पदों पर रहकर देश की सेवा कर रहे हैं। यही कारण है कि बिहार सरकार खान सर को बिहार केसरी पुरस्कार से सम्मानित करने जा रही है।

जानिये खान सर के बारे में

खान सर पटना के सबसे प्रसिद्ध कोचिंग सेंटर खान GS रिसर्च सेंटर के संस्थापक हैं और UPSC, UPPCS, BPSC, BSSC, Bank, Railway, Defence services जैसे कई कॉम्पिटिटिव परीक्षाओं के लिए कोचिंग प्रदान करते हैं। खान सर कितनी कम फीस में कोचिंग देते हैं, उसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि जहाँ दूसरी संस्थाएं UPSC के लिए लाखों रुपये फीस के रूप में लेती हैं, वहीं खान सर UPSC की कोचिंग के लिए सिर्फ साढ़े सात हजार रुपये की फीस ही लेते हैं। खान सर के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 3 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं, वहीं इनके पढ़ाने के और मोटिवेशनल वीडियो सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होते रहते हैं। इनकी प्रसिद्धि का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इनको पसंद करने वालों में सिर्फ बच्चे और युवा ही नहीं बल्कि हर उम्र के लोग हैं।

Entrepreneur’s Launchpad में खान सर ने बताया अपना नाम

23 और 24 सितंबर को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुए Entrepreneur’s Launchpad में डॉ. विवेक बिंद्रा के साथ खान सर ने भी 30 हजार एंटरप्रेन्योर्स को मोटिवेट किया। वहां एक दर्शक ने खान सर से उनका असली नाम पूछा, तब खान सर ने शहीद उधम सिंह का उदाहरण देते हुए अपना नाम भी राम मुहम्मद सिंह आज़ाद बताया और साथ ही कहा कि किसी भी इंसान का नाम नहीं, उसका काम मायने रखता है।

Entrepreneur’s Launchpad में खान सर ने और क्या-क्या कहा, नीचे दिए गए वीडियो में देखिये  -

जिस निस्वार्थ भाव से खान सर देश के युवाओं को पढ़ा रहे हैं, वो प्रशंसनीय है। ऐसे शिक्षकों को इस तरह से सम्मानित करने से और भी शिक्षकों को प्रेरणा मिलेगी, जिससे भारत की एक अच्छी भावी पीढ़ी के निर्माण में सहायता होगी।


अगर आप स्टूडेंट या नौकरीपेशा इंसान हैं या कोई बिज़नेस भी करते हैं और जीवन में अधिक से अधिक सफलता पाने चाहते हैं, तो डॉ. विवेक बिंद्रा की लीडरशिप में बड़ा बिज़नेस लेकर आया है Billionaire's Blueprint, जहाँ आपको मिलेगा इंडस्ट्री के दिग्गजों से सीखने का मौका। इसके अलावा अगर आपके मन में बिज़नेस या करियर को लेकर कई सारे सवाल हैं, तो आप हमारे BB Coach का इस्तेमाल कर सकते हैं, जहाँ आपको मिलेगा डॉ. विवेक बिंद्रा से सीधे सवाल पूछने का मौका।

Share Now
Share Now