Virat Kohli ने छोड़ा ₹110 करोड़ का PUMA कॉन्ट्रैक्ट, अब बने Agilitas Sports के निवेशक

Virat Kohli ने छोड़ा ₹110 करोड़ का PUMA कॉन्ट्रैक्ट, अब बने Agilitas Sports के निवेशक

Virat Kohli और PUMA के बीच साझेदारी को लेकर विरोधाभासी रिपोर्ट्स सामने आई हैं।

  • कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Virat Kohli ने PUMA के साथ अपनी 8 साल पुरानी ₹110 करोड़ की डील समाप्त कर दी है
  • और अब वे नई स्पोर्ट्स एथलीजर कंपनी 'Agilitas Sports' में निवेशक और ब्रांड एंबेसडर के रूप में जुड़ने जा रहे हैं।
  • इस कंपनी की स्थापना 2023 में PUMA इंडिया के पूर्व प्रबंध निदेशक अभिषेक गांगुली ने की थी।
  • रिपोर्ट्स के अनुसार, कोहली Agilitas में न केवल ब्रांड एंबेसडर होंगे, बल्कि कंपनी में उनकी हिस्सेदारी भी होगी।
  • हालांकि, PUMA इंडिया ने इन रिपोर्ट्स का खंडन किया है और स्पष्ट किया है कि Virat Kohli के साथ उनकी साझेदारी जारी है।
  • PUMA इंडिया के प्रबंध निदेशक कार्तिक बालगोपालन ने कहा, "PUMA का विराट कोहली के साथ रिश्ता लंबे समय से है और यह जारी रहेगा

निष्कर्ष: वर्तमान में यह स्पष्ट नहीं है कि विराट कोहली ने PUMA के साथ अपनी डील समाप्त की है या नहीं। जहां कुछ रिपोर्ट्स उनके Agilitas Sports के साथ जुड़ने की बात कर रही हैं, वहीं PUMA ने उनके साथ साझेदारी जारी रहने की पुष्टि की है। आगामी समय में इस विषय पर और स्पष्टता आने की संभावना है।