Commerce Industry :आने वाले सालों में वाणिज्य उद्योग दिखाएगा आश्चर्यचकित करने वाला कमाल

आने वाले सालों में वाणिज्य उद्योग दिखाएगा आश्चर्यचकित करने वाला कमाल

कोरोना ने व्यापार करने के तरीकों और व्यापार की स्थिति को काफी हद तक बदल कर रख दिया है. ऑनलाइन कारोबार में लॉकडाउन के दौरान पहले से भी ज्यादा भरोसा लोगों के बीच देखा गया है और अब खबर है कि यही भरोसा ऑनलाइन कारोबार को आने वाले कुछ सालों में ऊंचे स्तर पर लेकर जाने वाला है. खबर है कि ग्राहकों के बीच डिजिटल तरीके से सामान खरीदने को लेकर रुचि बढ़ने के साथ ऑनलाइन कारोबार से जुड़े वाणिज्य उद्योग का आकार 2025 तक 188 अरब डॉलर हो जाने का अनुमान है जब्कि पिछले साल यह उद्योग 64 अरब डॉलर का था.

बताते चले कि उद्योग मंडल फिक्की की बुधवार को जारी रिपोर्ट ‘लेन-देन से विश्वास की ओर एक प्रगतिशील बदलाव’ में इस बात को कहा गया है. रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘उपभोक्ता अब वैकल्पिक खरीदारी माध्यम के रूप में ऑनलाइन वाणिज्य की ओर रुख नहीं कर रहे हैं. बल्कि यह कई लोगों के लिए खरीदारी का यह प्राथमिक माध्यम बन गया है. यही कारण है कि उद्योग में जोरदार वृद्धि के साथ इसके 2025 तक 188 अरब डॉलर का हो जाने का अनुमान है.

ये भी पढ़े : ‘मत्स्य सेतु’ ऐप से मछली पालने वाले किसानों को मिलेगी बड़ी मदद

उपभोक्ता भरोसा शिखर सम्मेलन, 2021 में महामारी के दौर में ग्राहकों के बीच विश्वास बढ़ाने के विषय पर उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उपभोक्ता मामलों की सचिव लीना नंदन ने कहा कि भरोसा और पारदर्शिता आज जितना महत्वपूर्ण बन गया है, वैसा पहले कभी नहीं था. उन्होंने इस संकट के समय ब्रांड और कंपनियों द्वारा ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने वाले अनुभव प्रदान करने के उपायों के बारे में कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की विभिन्न पहल उद्योग की आवश्यकताओं पर केंद्रित हैं.

सचिव ने यह भी कहा कि, ‘‘उद्योग और बीआईएस के बीच निरंतर बातचीत तथा यह समझने की आवश्यकता है कि गुणवत्तापूर्ण महौल तैयार करने को लेकर वे क्या कर रहे हैं.’’ फिक्की ने नंदन के हवाले से बयान में कहा है, ‘‘हम उपभोक्ताओं को आईएसआई निशान के मानकों और मूल्य के बारे में शिक्षित करने की कोशिश कर रहे हैं और उद्योग सहयोग तथा भागीदारी उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिहाज से जरूरी है।’’

गौरतलब है कि वाणिज्य उद्योग के लिए फिक्की का यह अनुमान चौकाने वाला है. आने वाले साल वाणिज्य उद्योग के लिए वाकई आश्चर्यचकित करने वाले साबित हो सकते हैं.

Share Now

Related Articles

Commerce Industry :आने वाले सालों में वाणिज्य उद्योग दिखाएगा आश्चर्यचकित करने वाला कमाल

Success Story: बचपन में चली गई आंखों की रोशनी आज Food Business से कर रही हैं लाखों की कमाई

स्टार्टअप के लिए ऐसे बनाएं ट्रेडिशनल बिजनेस प्लान, इन 7 बातों का रखें ख्याल

दिल्ली को मिलेगी नई Excise Policy, रेखा गुप्ता का बड़ा ऐलान – अब होगा पारदर्शी राजस्व मॉडल

Chhattisgarh semiconductor क्रांति: सीएम विष्णुदेव साय ने रखी पहले प्लांट की आधारिला

Piyush Goyal बोले – अब हटेंगी सारी रुकावटें, कारोबार को मिलेगी रफ्तार -भारत-EU ट्रेड में बड़ा ब्रेकथ्रू!

Fake Doctor ने बिना डिग्री की दिल की सर्जरी, 7 मरीजों की मौत से खुला राज

UPI की तूफानी चाल: 2024 के आखिर में मोबाइल पेमेंट्स ने सबको चौंका दिया

Share Now