Stand-Up India: जानें स्टैंड-अप इंडिया स्‍कीम क्‍या है, महिलाएं कैसे उठा सकती हैं

एमएसएमई क्या है (MSME Kya Hai) Full Form in Hindi.

Stand-Up India Scheme: मोदी सरकार महिलाओं और मध्यम वर्गीय लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है. योजनाओं की मदद से खासकर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग को आत्मनिर्भर बनाया जा सके. साथ ही सरकार लोगों को रोज़गार दिलाने के लिए सभी प्रयत्न कर रही है. ताकि हर किसी के घर का खर्च बिना किसी तकलीफ के चल सके और कोई भी परिवार बिना खाए ना सोए. आज हम आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार द्वारा शुरू किए गए एक योजना के बारे में बताने जा रहे है, जिसका लाभ उठाकर आप खुद का कारोबार (Business Startup) शुरू कर सकते हैं.

स्टैंड अप इंडिया लोन योजना-

इस योजना से सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला कारोबारियों को आर्थिक रूप से सहायता कर रही है, ताकि वो खुद का बिजनेस शुरू कर सके. मोदी सरकार स्टैंड अप इंडिया लोन योजना (Stand-Up India scheme) के जरिए उन लोगों को लोन मुहैया करवा रही है, जो बिजनेस करना चाहते है, लेकिन पैसे की दिक्कत है. 5 अप्रैल, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत 10 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक का लोन दिया जाता है. यह लोन केवल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और महिलाओं को मुहैया करवाया जाता है.

क्या हैं स्टैंड अप इंडिया लोन योजना की पात्रता?

  • इस योजना के तहत आवेदन करने वाला/वाली व्यक्ति SC/ST या महिला होनी चाहिए.
  • आवेदक की उम्र 18 साल से अधिक होना जरूरी है.
  • यह लोन सिर्फ और सिर्फ सर्विस, मैन्‍यूफैक्चरिंग या ट्रेडिंग सेक्टर के लिए उपलब्‍ध है.

जरूरी दस्तावेज-

  • बिजनेस का पता प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज की फोटो
  • बैंक खाते का विवरण
  • ITR कॉपी
  • रेंट एग्रीमेंट
  • प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट

लोन के लिए कैसे करें अप्लाई?

स्टैंड अप इंडिया लोन किसी बी बैंक से लिया जा सकता है, लोन अप्लाई करने के लिए आप नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन कर सकते है. बैंक में जाकर आपको एक फॉर्म भरना होगा और इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में मांगे गए कागजात को अटैच करना होगा. यह फॉर्म बैंक में ही जमा होगी. अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो स्टैंड- अप इंडिया की साइट https://www.standupmitra.in/ पर विजिट कर सकते है.

Share Now
Share Now