Entrepreneur बनने के लिए आपमें होनी चाहिए ये 5 खूबियाँ
अपने मन मुताबिक काम करना और नौकरी की शर्तों से आज़ाद होकर काम करने की इच्छा लगभग हर दूसरे व्यक्ति ही होती है. लेकिन आंत्रप्रेन्योर बन कर व्यापार की नींव ड़ालना हर व्यक्ति के लिए आसान भी नहीं होता है. आंत्रप्रेन्योर की जर्नी में ऐसी कई रातें होती हैं जब व्यापारी बिना सोये और बिना खाए ही अपने काम को पूरा करता है. क्या आपमें वो खूबियाँ हैं, जो एक आंत्रप्रेन्योर के पास होती हैं? क्या आपमें वह ज़ज्बा है, जो एक व्यापारी में होता है? अगर आप भी एक व्यापारी बनने की ख़्वाहिश रखते हैं तो आपको उन खूबियों को भी जरूर पहचान लेना चाहिए, जिनकी एक कारोबारी को जरूरत होती है. चलिए इस आर्टिकल में हम आपको उन सिग्नल, उन खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो किसी भी व्यापारी बनने वाले व्यक्ति के पास होनी चाहिए. अगर आपमें भी ये गुण मौजूद हैं, तो निश्चित ही आप भी एक अच्छे व्यापारी बन सकते हैं.
1. पहल करने का गुण (Do You Take Initiative?)
वैसे तो दुनिया में कई किस्म के लोग हैं. कोई व्यक्ति किसी काम की शुरूआत में दूसरे व्यक्ति की पहल चाहता है, तो कोई व्यक्ति खुद से ही काम को शुरू करने की पहल करता है? आप किस श्रेणी में आते हैं? अगर आप खुद से पहल कर किसी भी काम को करने की शुरूआत करते हैं तो वास्तव में यह पहला गुण है, जो एक आंत्रप्रेन्योर की पहचान भी है और हर व्यापारी में यह गुण जरूर होता है.
ऐसा अक्सर तब भी होता है, जब व्यक्ति अपने द्वारा लिए गए निर्णयों को लेकर आत्मविश्वास से भरा होता है. आत्मविश्वास लगातार सिखते रहने से बढ़ता है. इसलिए आंत्रप्रेन्योर को कोर्पोरेट ट्रेनर या बिजनेस कोच (Best Business Coach in India) की मदद से लगातार बिजनेस के गुण भी सीखते रहना चाहिए. बिजनेस ट्रेनिंग और खुद से पहल करने का गुण ही आपके आंत्रप्रेन्योर बनने की प्रमुख निशानी है.
2. पैशन को फोलो करने का जुनून (Do You Have the Courage To Follow Your Passion)
इस दुनिया में ऐसे लोगों की संख्या अधिक है, जो अपने पैशन से समझौता कर, वास्तव में उस काम को करने में अपना कीमती समय बिता रहे हैं, जिसे वह पसंद ही नहीं करते हैं. क्या आप भी उन लोगों में शामिल हैं या आपमें अपना पैशन फोलों करने का जुनून है? अगर वास्तव में आप अपना पैशन फोलो करने का जुनून रखते हैं तो यह आपका दूसरा गुण हैं और आंत्रप्रेन्योर बनने की पहचान भी है.
अपने बिजनेस की शुरूआत कर उसे सफलता दिलाना कुछ दिनों की बात तो नहीं है. अपने बिजनेस को शुरू कर उसे सफलता दिलाने में कई सालों का समय भी लग सकता है, लेकिन अपने पैशन को फोलो कर अपने हर ड्रीम को सच साबित जरूर किया जा सकता है. अगर आपका पैशन खुद का व्यापार करना है तो आपको आत्मविश्वास के साथ उसकी शुरूआत जरूर करनी चाहिए.
3. हार मान लेने का नहीं है कोई ऑप्शन (Don’t Give Up)
मुश्किले चाहे छोटी हों या बड़ी, व्यापारी किसी भी तरह की मुश्किलों से आसानी से हार नहीं मानता है. आंत्रप्रेन्योर का ज़ज्बा किसी खिलाड़ी की तरह ही होता है, जो किसी भी हालत में हार नहीं मानता है. अगर आपमें भी हार नहीं मानकर काम को सफलता दिलाने की आदत है तो निश्चित ही आपमें भी एक बेहतर आंत्रप्रेन्योर बनने का गुण शामिल है और आप अपने बिजनेस की शुरूआत कर उसे सफलता भी दिला सकते हैं और एक अच्छे लीडर भी बन सकते हैं.
4. क्या आप क्रीएटिव मांइड के साथ अलग नज़रिया भी रखते हैं (Creative Thinking & Different Perspective)
अक्सर माना जाता है कि आर्ट में दिलचस्पी रखने वाले या फिर लेखक ही ज्यादा क्रीएटिव होते हैं, जब्कि ऐसा नहीं है. 50 प्रतिशत से भी ज्यादा व्यक्ति क्रीएटिव थिंकर्स की लिस्ट में आते हैं. व्यापार में आने वाली समस्याओं को अनोखे अंदाज में या अलग नज़रिये के साथ डील करना भी क्रीएटिव माइंडसेट का होना ही दर्शाता है. अगर आप क्रीएटिव माइंडसेट और पॉजिटिव अप्रोच के साथ काम करने का गुण रखते हैं, तो निश्चित ही आप भी एक बेहतर आंत्रप्रेन्योर बन सकते हैं. आपको जरूर ही आंत्रप्रेन्योर के तौर पर अपनी जर्नी की शुरूआत करनी चाहिए.
5. कठिन परिश्रमी होना भी है जरूरी (Are You a Hard Working Person)
कठिन परिश्रम में विश्वास रखने वाला व्यक्ति हर असंभव काम को संभव कर सकता है. अगर आप कठिन परिक्षमी हैं, लगनशीलता और निरंतरता के साथ अपने काम को करना जानते हैं तो आपका यही गुण आपको एक शानदार आंत्रप्रेन्योर बनाने में सबसे ज्यादा काम आने वाला है. जब आप कठिन परिश्रम करते हैं तो आपके काम से दूसरे लोग भी प्रेरित होते हैं और वो लोग भी अपने काम को लगनशीलता के साथ करते हैं. मेहनती व्यापारी हमेशा ही कई जिम्मेदारियों को ग्रहण भी करते हैं और उन्हें बखूबी निभाते भी हैं.
हर व्यक्ति में कुछ न कुछ खूबियाँ जरूर होती है, लेकिन आंत्रप्रेन्योर बनने के लिए कुछ अहम और महत्वपूर्ण गुणों का होना बेहद जरूरती होता है. अगर आपमें भी ये पांच खूबियाँ हैं तो आप एक शानदार आंत्रप्रेन्योर बन सकते हैं और बड़ी सफलता भी हासिल कर सकते हैं.
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं. आप चाहते हैं कि बिजनेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिजनेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव जरूर करना चाहिए. इसके लिए आप अपने बिजनेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिजनेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं.