इन 5 स्टेप्स से होगा आपका पर्सनल ब्रांड और मजबूत, कोरोना महामारी में भी नहीं रुकेगी ग्रोथ

बिज़नेस

एक न्यूकमर  के लिए अपने पर्सनल ब्रांड का निर्माण और उसका विकास करना सबसे कठिन काम है. खास कर ऐसे समय में जब दुनिया कोरोना के कठिन दौर से गुजर रही है, लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं. प्राइवेट कंपनियां नौकरी देने की हालत में नही हैं. ऐसे में कई लोग अपने बिजनेस के बारे में सोच रहे हैं, जिससे आमदनी हो सके. यह समय बिजनेस के लिए काफी कठिन समय है लेकिन अगर सब कुछ सोच समझ कर ठीक तरह से किया जाए तो यह एक अवसर भी बन सकता है.

हम आपके लिए ऐसे 5 स्टेप्स लेकर आए हैं जिनसे आपको अपने पर्सनल ब्रांड को बनाने और विकसित करने में मदद मिलेगी और आप एक प्रोफेशनल बिजनेस पर्सनैलिटी बनकर उभरेंगे. इससे न केवल आपका मनोबल बढ़ेगा, बल्कि कॉर्पोरेट क्षेत्र में नौकरी हासिल करने में भी मदद मिलेगी. हालांकि, COVID-19 महामारी के बीच इसमें अधिक सावधानी बरतने की जरुरत है साथ ही इस दौरान किसी भी बिजनेस में दबाव भी अधिक है.

यहां देखें ये 5 जरूरी स्टेप्स-

टारगेट ऑडियंस:

एक पर्सनल ब्रांड बनाने के लिए सबसे पहला और महत्वपूर्ण कदम यह है कि टारगेट ऑडियंस को  ब्रांड के बारे में जागरूक किया जाए. इसके लिए अच्छी तरह से लिखा सीवी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जिसमें करियर सारांश, शैक्षणिक जानकारी, कार्य अनुभव, ज्ञात भाषाएं, प्रमाणपत्र, जिम्मेदारियों के स्थान और उपलब्धियां शामिल होनी चाहिए. इसके बाद, लिंकडिन जैसे सही प्लेटफॉर्म में सीवी को पोस्ट करें जहां रिक्रूटर्स अपने संभावित उम्मीदवार को नोटिस कर सकते हैं.

ऑनलाइन क्लासेस:

न्यूकमर्स में से कई अपने ब्रांड को विकसित करने में असफल हो जाते हैं क्योंकि वे ट्रेडिशनल ट्रेनिंग से चिपके रहते हैं. COVID-19 जैसी महामारी की स्थिति के बीच जब रिक्रूटर्स ऐसे लोगों की तलाश में रहते हैं जिनके पास एक्स्ट्रा टैलेंट हो न्यूकमर्स को ऑनलाइन क्लासेस पर ध्यान देना चाहिए, जो उन्हें भविष्य के लिए तैयार करता है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल मार्केटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, कंटेंट राइटिंग, मार्केटिंग एनालिटिक्स ऐसे कई कोर्स हैं जो न्यूकमर्स को भविष्य के लिए तैयार करते हैं.

कंटेट राइटिंग:

सीवी बनाने और स्किल्स को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन क्लासेस लेने के अलावा एक न्यूकमर को कंटेट राइटिंग भी करनी चाहिए. कंटेट राइटिंग से आपको एक प्रोफेशनल ब्रांड बनाने में मदद मिलेगी. हालांकि, कंटेट राइटिंग में उदेश्य, टारगेट ऑडियंस और लक्ष्य स्पष्ट होना चाहिए.

केस स्टडी प्रतियोगिताओं में भाग लें:

ऐसा कहा जाता है कि केस स्टडीज में भाग लेने से एनालिटिकल और क्रिटिकल थिकिंग के निर्माण में मदद मिलती है. इसके साथ एक व्यक्ति डिटेल्स पर ध्यान देने की कला विकसित करता है. इसके अलावा व्यक्ति लाइंस के बीच पढ़ना सीखता है और रणनीतिक सोच शुरू करता है. रिक्रूटर्स को ऐसे न्यूकमर्स की तलाश रहती है.

ऑनलाइन बिजनेस न्यूज प्रोवाइडर्स को सब्सक्राइब करें:

यह वह लास्ट स्टेप है जो एक पर्सनल ब्रांड बनाने और विकसित करने के लिए एक न्यूकमर की मदद करेगा. करंट अफेयर्स से संबंधित मुद्दों को जानने से आपके ज्ञान में बढ़ोतरी होगी. इससे आपको एचआर, भविष्य के सहकर्मी और यहां तक कि दोस्तों के साथ इस विषय पर बातचीत करने में मदद मिलेगी. यहां तक कि डिस्कवरी प्लस या हिस्ट्री चैनल जैसे ओटीटी प्लेटफार्मों की सदस्यता लेने से फर्म द्वारा रिक्रूट किए जाने की संभावना बढ़ जाएगी.

इन सभी के अलावा एक न्यूकमर को हमेशा अपनी स्किल्स को बढ़ाने के लिए विकल्पों की तलाश करनी चाहिए. इससे और अधिक आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप मार्केट में उतरने के लिए और अधिक तैयार होंगे.

Share Now
Share Now