Dream Job पाने के लिए इन बातों का रखें खास ध्यान

Dream Job पाने के लिए इन बातों का रखें खास ध्यान

आज के समय में हर कोई ऐसी जॉब करना चाहता है जिसमें अच्छी सैलरी हो, टाईम मैनेजमेंट हो, घर-परिवार के लिए पूरा समय निकाल पाएं और हर पल कुछ नया करने और सीखने को मिले। लेकिन हर किसी का सपना पूरा नहीं हो पाता। अपनी पंसद की जॉब पाना अधिकांश लोगों के लिए सपना ही बन कर रह जाता है। जब आप किसी जॉब की तलाश करते हैं तो उसमें सबसे पहले रिज्यूमे का ध्यान रखना पड़ता है। रिज्यूमे के आधार पर ही आपको टेस्ट या  इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है। इसके लिए आपको कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है।  यही नहीं जब तक आपको अपने पैशन का पता नहीं होगा तब तक आप बेहतर करियर की रणनीति नहीं बना सकते हैं। इसलिए आपको अपने करियर गोल्स का पता होना चाहिए। आपकी स्किल्स और पैशन की बदौलत ही आपका काम तय किया जाएगा। इसलिए अपने सपनों को पूरा करने के लिए अपनी स्किल्स को भी उसी ओर विकसित करने का प्रयास करें। कई कैंडिडेट योग्य तो काफी होते हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता कि उन्हें जॉब से क्या चाहिए। उन्हें जो जॉब मिल जाती है वो उसे करने लग जाते हैं। लेकिन कुछ ही समय बाद वो उस काम से बोर हो जाते हैं और हताश-परेशान होते है। अगर आप भी अपनी ड्रीम जॉब की तलाश कर है तो आज का लेख आपके लिए ही है। इस लेख में हम आपको 4 ऐसे पॉइंट्स बताएंगे जिनकी मदद से आप भी अपनी ड्रीम जॉब पा सकते हैं।

1. अच्छा नेटवर्क स्थापित करें

अपनी ड्रीम जॉब पाने के लिए सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आपको किस फील्ड में जॉब की तलाश है। फिर आप उसके लिए एक अच्छा नेटवर्क स्थापित करिए। अच्छी जॉब पाने के लिए एक मजबूत नेटवर्क(Business Networking Platform) का होना जरूरी है। अपनी फील्ड से संबंधित लोगों से मिले और नेटवर्क बनाएं। अच्छा नेटवर्क बनाने के लिए आपको लैंग्वेज और प्रोफेशनल्स के व्यवहार को भी ध्यान में रखना होगा। इस तरह प्रोफेशनल नेटवर्क में आप अपनी बात को भी ठीक तरह से कम्यूनिकेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको मीटिंग और कॉन्फ्रेंस में भी शामिल होना चाहिए। इससे आपको कई नए अवसर मिलेंगे। इस तरह के नेटवर्क बनाने के लिए लिंकडिन एक सही जगह है इसके अलावा आप अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, वॉट्सएप से भी जुड़ सकते हैं। जो आपकी ड्रीम जॉब पाने में आपकी मदद करेंगे।

2. बनाएं पावरफुल सीवी

किसी भी कंपनी में जॉब ढूंढने में पहली मदद आपका रिज्यूमे करता है। कोई भी एचआर आपके रिज्यूमें को ही देखकर आपको कॉल या मेल करती है। इसलिए एक पावरफुल रिज्यूमे बनाएं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इसमें केवल व्यक्तिगत और एक्सपीरिंयस से जुड़ी जानकारी ही दें। बहुत से लोग इसमें गैरजरूरी चीजें जैसे अपनी उपलब्धियों का लंबा-चौड़ा खाका खींचने लगते हैं, जिसका बहुत गलत असर पड़ता है।।जॉब पाने के लिए आपको अलग-अलग कंपनी में अपना सीवी देना चाहिए। इसके लिए पर्सनली जाकर हायरिंग मैनेजर से मिलें। यदि आप कंपनी के टच में रहते हैं तो आपके अवसर मिलने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है। अपनी ड्रीम जॉब पाने के लिए आप मोटिवेशनल स्पीकर(Motivational Speaker) डॉ विवेक बिंद्रा जी की ये विडियो भी देख सकते है जिससे आप ड्रीम जॉब को हासिल करने के बारे में विस्तार से जान पाएंगे। 



3. अच्छी कंपनियों की रिसर्च करें

अपनी ड्रीम जॉब पाने के लिए आपको थोड़ा समय इंटरनेट पर भी बिताना चाहिए। आपको अच्छी कंपनियों के बारे में रिसर्च करनी चाहिए। तीन-चार वेबसाइट्स देखने के बाद आपको पता चलेगा कि मार्केट में क्या चल रहा है।  आप देखें कि कंपनियां किन स्किल्स की तलाश में है। उनमें से जो स्किल्स आपमें हों, आप उन्हें रेज़्यूमे में हाइलाइट करके एप्लाई करें इससे इंटरव्यू के लिए चयनित होने वाले प्रत्याशियों की सूची में आपका नाम आने की संभावना बढ़ जाएगी। जिस कंपनी में जॉब के लिए आप अप्लाई कर रहे हों, इंटरनेट पर उसके बारे में भी थोड़ी-सी रिसर्च करें। अगर कंपनी में आपका कोई जानकार हो तो उससे भी बातचीत कर सकते हैं। इससे यह पता लगाना आसान होगा कि कंपनी उम्मीदवारों में कौन-सी योग्यताएं खोज रही है। कई बार मनचाही नौकरी ना मिलने के कारण लोग निराश हो जाते है और उनकी निराशा इस हद तक बढ़ जाती है कि लोग डिप्रेस हो जाते है ऐसे में मोटिवेशनल कोच (Motivational coach)  आपकी मदद कर सकते है।

4. कंटेंट का रखें ध्यान

कई बार युवा अपनी ड्रीम जॉब पाने की हड़बडी में अपनी प्रेजेंटेंशन को खराब कर देते हैं। वो उसमें अनावश्यक कंटेंट डाल देते हैं। प्रेजेंटेशन के लिए आपके पास रोचक, संपूर्ण और सबका ध्यान खींचने वाला कटेंट होना चाहिए। साथ ही उस मैटेरियल को सबके सामने रखने के लिए आत्मविश्वास भी जरूरी है। आपको यह ध्यान रखना भी आवश्यक होता है कि आपके संदेश का असर ज्यादातर लोगों तक पहुंचे। वहीं अपने कंटेंट को तैयार करना इस पर भी निर्भर करता है कि आप किस किस्म की प्रेजेंटेशन देने जा रहे हैं। अक्सर कई युवा बिना-सोचे समझे रिज्यूमे में ऐसा कंटेंट लिख देते हैं जो उनकी स्किल्स से मिलता-जुलता नहीं है। उन्हें खुद पता नहीं होता कि उन्होंने क्या लिखा है। इसलिए इसे संक्षेप में लिखें। गैरजरूरी बातों को न लिखें और सही जानकारी दें।

अक्सर ऐसा होता है  कि एक बहुत तैयारी करने के बाद भी आपको आपकी ड्रीम जॉब नहीं मिल पाती लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप हार मन कर बैठ जाएँ.। आप फिर से कोशिश करें। और इन बातों का ध्यान रखें। यह पाइंट्स आपको आपकी ड्रीम जॉब दिलाने में काफी मदद कर सकते हैं।

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Leadership funnel program का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं ।

Share Now
Share Now