किसान के बेटे ललित केशरे ने खड़ी की करोड़ों की कंपनी, जानिए Groww के संस्थापक के संघर्ष से सफलता की कहानी

Groww success story- Founder Lalit Keshre

हर इंसान जीवन में सफलता हासिल करना चाहता है, लेकिन बहुत कम ही लोग सफल हो पाते हैं। जीवन में सफल होने के लिए लगन के साथ साथ मेहनत की भी ज़रूरत होती है। स्टॉक ब्रोकिंग ऐप Groww के फाउंडर ललित केशरे का जन्म एक किसान परिवार में हुआ था, लेकिन उन्होंने अपनी लगन और कड़ी मेहनत के दम पर खुद की कंपनी शुरू कर दी।

ललित इससे पहले भी एक स्टार्टअप शुरू कर चुके हैं, लेकिन कुछ कारणों से वो ज्यादा दिनों तक चल नहीं सका। इसके बाद उन्होंने अपनी गलतियों से सीखकर फिर से स्टार्टअप शुरू किया और इस बार वो सफल हुए।

जानिये ललित केशरे की संघर्ष से सफलता की कहानी –

जन्म: 1983, खरगोन, मध्यप्रदेश
शिक्षा: आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग
वर्तमान पद: Groww के फाउंडर और सीईओ

कौन है ललित केशरे

ललित का जन्म 1983 में मध्यप्रदेश के खरगोन में एक किसान परिवार में हुआ था। किसान होने के बावजूद भी उनके पिता पढ़ाई का महत्व समझते थे और हमेशा ललित को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते थे। ललित की स्कूली शिक्षा खरगोन में ही हुई थी। 12वीं की पढ़ाई के बाद उन्होंने आईआईटी का एंट्रेंस दिया और बहुत ही अच्छी रैंक से एंट्रेंस क्लियर किया, जिसके बाद उन्हें आईआईटी बॉम्बे में दाखिला मिला।

इंजीनियरिंग के बाद की फ्लिपकार्ट में नौकरी

आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग करने के बाद उन्होंने कई कम्पनियों में काम किया, जिसमें फ्लिपकार्ट का नाम प्रमुख है। ई - कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट में उन्होंने 2016 तक जॉब की, यहाँ वे प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर फ्लिपकार्ट मार्केटप्लेस का काम देख रहे थे। यहीं पर उनकी Groww के भावी को-फाउंडर्स से मुलाकात हुई।

इस तरह हुई Groww की शुरुआत

फ्लिपकार्ट में काम करते समय ललित की मुलाकात हर्ष जैन, नीरज सिंह और ईशान बंसल से हुई थी। ललित के साथ ही यह तीनों युवा भी एंटरप्रेन्योरियल माइंडसेट रखते थे। 2016 में इन सभी ने फ्लिपकार्ट की अपनी अपनी नौकरी छोड़कर बैंगलोर में Groww की शुरुआत की। शुरुआती दिनों में इन्हें सफल होने में कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा, लेकिन धीरे-धीरे  कंपनी सफल होने लगी।

ऐसे सफल हुआ Groww

Groww का अपना एक ऐप है, जो स्टॉक ब्रोकिंग में लोगों को नाममात्र के कमीशन पर स्टॉक मार्केट से सम्बंधित सुविधाएँ देता है। एक इंटरव्यू में ललित ने बताया है कि उन्हें ज्यादातर माउथ टू माउथ पब्लिसिटी मिली है।

आज एक्टिव यूज़र्स की संख्या में Groww भारत का सबसे बड़ा स्टॉक मार्केट का ऐप बन चुका है। यह स्टॉक मार्केट की सर्विसेस के बदले में नाममात्र का कमीशन लेता है, जो इसे लोगों के बीच में और भी ज्यादा पॉपुलर बना रहा है। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने भी इसमें इन्वेस्ट किया हुआ है। एक किसान परिवार में जन्मे ललित की नेटवर्थ आज 247 करोड़ रुपये हो गयी है, जो अभी भी लगातार बढ़ रही है।


अगर आप स्टूडेंट या नौकरीपेशा इंसान हैं या कोई बिज़नेस भी करते हैं और जीवन में अधिक से अधिक सफलता पाने चाहते हैं, तो डॉ. विवेक बिंद्रा की लीडरशिप में बड़ा बिज़नेस लेकर आया है Billionaire's Blueprint, जहाँ आपको मिलेगा इंडस्ट्री के दिग्गजों से सीखने का मौका। इसके अलावा अगर आपके मन में बिज़नेस या करियर को लेकर कई सारे सवाल हैं, तो आप हमारे BB Coach का इस्तेमाल कर सकते हैं, जहाँ आपको मिलेगा डॉ. विवेक बिंद्रा से सीधे सवाल पूछने का मौका।

Share Now

Related Articles

Piyush Pandey - जिस कंपनी में नहीं थी सिलेक्शन की उम्मीद, उसी के चेयरमैन बने

राकेश झुनझुनवाला: शेयर मार्केट में 5000 इंवेस्ट करके, बनाया 45 हज़ार करोड़ का साम्राज्य

Hitesh Chimanlal Doshi: ₹5,000 के उधार को हितेश चिमनलाल दोशी ने ₹43,000 करोड़ की कंपनी में बदला

गौतम अडानी कैसे बने भारत के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन | Gautam Adani Biography in Hindi

Sanjay Pasi: छोटे से फैमिली बिजनेस को बनाया 2500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस एंपायर

मुंबई की दो बहनों ने मिलकर खड़ा किया 3,500 करोड़ रुपए का बिजनेस

एकसाथ 5 सरकारी परीक्षाएं पास कर बिहार की टीनू कुमारी ने रचा इतिहास

Nirmal Kumar Minda: गुड़गांव के सबसे अमीर व्यक्ति ने एक छोटी सी दुकान को 66 हज़ार करोड़ रुपए की कंपनी बना डाला

Share Now