अरशद वारसी success story: कभी बेचते थे लिपस्टिक आज हैं बॉलीवुड के सक्सेसफुल हीरो

संघर्ष के बिना जीवन अधूरा होता है। संघर्ष के साथ अपनी पहचान बनाने वाले व्यक्ति में विशेष बात होती है। सफलता उसे फर्श से अर्श पर ले जाती है। संघर्ष की इस कहानी के मुख्य किरदार है, बॉलीवुड के सर्किट यानि कि अरशद वारसी। अरशद उन एक्टर्स में से हैं, जिन्होंने बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई। एक सेल्समैन के रुप में अपना करियर शुरु करने वाले अरशद को क्या पता था कि बॉलीवुड में उनकी एक अलग कहानी लिखी हुई है।  अरशद को आज लोग भले ही फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस में बने सर्किट के नाम से जानते हैं लेकिन बॉलीवुड तक का उनका यह सफर काफी संघर्षपूर्ण रहा है।  अपने संघर्ष के दिनों में अरशद को परिवार का पेट भरने और अपने सपने को पूरा करने के लिए सेल्समैन  की नौकरी भी करनी पड़ी थी।

 

बॉलीवुड के सर्किट कहलाने वाले अरशद वारसी का जन्म मुंबई में 19 अप्रैल 1961 को हुआ था,उनका पूरा बचपन ही संघर्षपूर्ण रहा।  बचपन में ही अरशद के सिर मां-बाप का साया उठ गया था, जिसके बाद उन्होंने दसवीं के बाद अपनी पढ़ाई छोड़ दी।  पढ़ाई छोड़ने के बाद  मात्र 17 साल की उम्र में ही अपनी जरुरतों को पूरा करने और घर खर्च चलाने के लिए अरशद ने कॉस्मेटिक का सामान बेचना शुरु कर दिया। वो बस में लिपस्टिक बेचा करते थे। इसके बाद वो घर - घर जाकर कॉस्मेटिक्स बेचने लगे। लेकिन अरशद की किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। उनकी रुचि फोटो लैब और डांसिग में लग गई। इसके बाद उन्होंने फोटो लैब में काम सीखा और एक डांसिंग ग्रुप ज्वॉइन किया। अरशद ने इंडिया डांस कॉम्पिटीशन का खिताब भी जीता। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वो एक्टर बनने से ज्यादा एक कोरियोग्राफर बनना चाहते थे।

 

बॉलीवुड में 1987 में अरशद ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्ट एंट्री की। साल 1993 में उनको  फिल्म 'रूप की रानी चोरों का राजा' का टाइटल ट्रैक कोरियोग्राफ करने का मौका मिला था। उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने बतौर लीड एक्टर फिल्म "तेरे-मेरे सपने से हीरो के रुप में फिल्मों में कदम रखा। लेकिन अरशद के लिए भी राह आसान नहीं हुई थी।  फिल्म में अहम भूमिका निभाने के बाद भी उन्हें वो पहचान नहीं मिली, जो वो चाहते थे। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।  उनके करियर का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साल 2003 में आया और इसी साल उन्हें फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस में बड़ा ब्रेक मिला। इस फिल्म में उनके द्वारा निभाए गए सर्किट के किरदार को काफी सराहा गया। फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा।  जिसके बाद उनके लिए फिल्मों की लाईन लग गई। अरशद ने इसके बाद गुड्डू रंगील, इश्किया, लगे रहो मुन्ना भाई, डेढ़ इश्कियां, धमाल, जैसी फिल्मों में  काम किया। अपनी कॉमिक टाईमिंग से अरशद लोगों को हंसाने लगें। उन्होंने कई कॉमेडी फिल्मों में काम किया। गोलमाल और धमाल जैसी फिल्मों की सीरीज अरशद के बिना अधूरी है।

 

अरशद ने अपनी मेहनत और लगन के चलते आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उनकी सफलता (success)की कहानी सभी के लिए एक मोटिवेशन (motivation) है। अगर आप भी जिंदगी में कुछ अलग करना चाहतें है, अपनी खुद की एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं, तो आप हमारी लाईफ टाईम मेंबरशिप कों ज्वॉइन करें। अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाईट https://www.badabusiness.com/life-time-membership?ref_code=ArticlesLeads पर विजिट करें।

Share Now

Related Articles

IIT, दो बार UPSC क्रैक कर IAS बनने वाली गरिमा अग्रवाल की सफलता की कहानी

एनआर नारायण मूर्ति Success Story: कभी पत्नी से लिए थे पैसे उधार, आज खड़ी कर दी अरबों की कंपनी ‘इंफोसिस’

भोपाल का ये युवा IAS एग्जाम क्रैक कर सिर्फ चार सालों में बना कमिश्नर

दूसरों की गलतियों से सीख रिशिता ने खुद को ऐसा किया तैयार, पहले ही प्रयास में UPSC परीक्षा की पार

छत्तीसगढ़ के राहुल सिंह ने कबाड़ से बना डाली करोड़ों की कंपनी

बिना कोचिंग पहले प्रयास में अनन्या कैसे बनीं IAS अधिकारी

नौकरी ना मिलने पर शुरू की खेती, आज किसानों और स्टूडेंट्स के लिए बन चुके हैं मिसाल

कैसे अनाथालय में रहने वाले शिहाब UPSC निकाल बने स्टूडेंट्स की प्रेरणा

Share Now