जीरो डॉलर मार्केटिंग क्या है जो आपके बिजनेस का रेवेन्यू बढ़ा सकती है
अगर आप बिजनेस करते हैं और उसकी मार्केटिंग और एडवरटाइजिंग करना को लेकर परेशान रहते हैं तो अब परेशानी की कोई बात नहीं, क्योंकि आज हम आपको जिस तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं उसके बाद आपके बिजनेस में हॉकी कर्व से ग्रोथ होने वाली है।
वैसे तो मार्केटिंग करने के कई तरीके हैं, लेकिन जीरो डॉलर मार्केटिंग के ये 7 स्टेप्स आपके बिजनेस की मार्केटिंग करने और आपके बिजनेस का रेवेन्यू बढ़ाने में बहुत मदद कर सकते हैं।
जीरो डॉलर मार्केटिंग के 7 स्टेप्स
- अपने को बिजनेस को ऑनलाइन सेटअप करना है जरूरी (Brick-And-Mortar To Online):
बिजनेस मार्केटिंग के लिए बहुत ज़रूरी है कि आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन लेकर आए। ई कॉमर्स साइट्स पर अपने प्रोडक्ट को उपलब्ध करवाएं ताकि लोग वहां से ना सिर्फ आपका प्रोडक्ट खरीद सकें बल्कि आपको अपनी पसंद नापसंद के बारे में भी बता सकें। ऑनलाइन बिजनेस का सहारा लेकर आज लोग घर बैठे भी अपना बिजनेस चला रहे हैं। यहां आप कम पैसे में अपना बिजनेस सेटअप कर सकते हैं और आपके पेमेंट भी सुरक्षित रहते हैं।
- अपने महत्वपूर्ण कस्टमर्स को पहचानें (Personality & Community of Your Consumer):
एक अच्छा प्रोडक्ट बना लेने के बाद उसे बेचने के लिए आपको उसके कस्टमर्स की पर्सनालिटी को भी ढूंढना होता है। ये मत देखिए कि लोग क्या पसंद कर रहे हैं बल्कि वो प्रोडक्ट बनाओ जो लोग चाहते हैं। जैसे एपल कंपनी ने हमेशा से ही क्लासी और अपर क्लास वाले लोगों को अपनी टारगेट ऑडियंस बनाया है क्योंकि वो जानते हैं उन्हें किस तरह के प्रोडक्ट चाहिए होते हैं।
- मार्केटिंग के लिए बनाएं वायरल कॉन्टेंट (Viral Content):
मार्केटिंग के लिए जरूरी है कि आप वायरल कॉन्टेंट भी बनाएं ताकि लोग आपके प्रोडक्ट के प्रति आकर्षित हों। जैसे बाबा रामदेव जब खुद लोगों को योगा के बारे में बताते हैं तो वो लोगों का ध्यान खींचता है लोगों को लगता है कि ये वाकई उनके काम की चीज है। आपको भी अपने प्रोडक्ट के बारे में कुछ ऐसा की वायरल कॉन्टेंट बनाना होगा ताकि लोग आपके प्रोडक्ट से जुड़ सकें।
- लैंडिंग पेज कस्टमर्स को जोड़ें (Landing Page Is Landmark):
जब कस्टमर आपके वायरल कॉन्टेंट से प्रभावित होगा तो वो आपके प्रोडक्ट या कंपनी के बारे में और जानना चाहेगा या फिर आपसे जुड़ना चाहेगा। तब आपका एक लैंडिंग पेज होना बहुत जरूरी है जहां आप कस्टमर की कुछ खास डिटेल्स हासिल करने के लिए उससे फॉर्म भरवा सकते हैं।
- ईमेल मार्केटिंग का कस्टमर्स को जोड़ने का बेहतरीन तरीका (Email Funnel Marketing):
लैंडिंग से आपको लोगों के बारे में जो पर्सनल जानकारी हासिल हुई है उसके जरिए अब आप उन्हें अपनी ईमेल मार्केटिंग में शामिल कर सकते है। ईमेल के जरिए आप अपने नए ऑफर्स और प्रोडक्ट्स के बारे में उसे बता सकते हैं। यहां आप अपने कॉन्टेंट के जरिए लोगों को अपना प्रोडक्ट सेल करने हैं।
- अपनी मार्केटिंग आरओआई को सही तरह से करें मैनेज (Increase Your Marketing ROI):
आपकी मार्केटिंग कैसे काम कर रही है उससे कितने रिटर्न्स आ रहे हैं ये भी आपको चेक करते रहना चाहिए। बहुत सारे टेक्निकल फ्री टूल्स आपको इस काम में मदद कर सकते हैं। जैसे आप इंस्टापेज (Instapage) नाम के टूल से अपना फ्री लैंडिंग पेज तैयार कर सकते हैं। कन्वर्टकिट (Convertkit) नाम का एक टूल आपकी ईमेल मार्केटिंग को मैनेज कर सकता है।
- लो कॉस्ट मार्केटिंग होगी आपके लिए बेहतर (Stick to low cost Marketing Ideas):
सबसे पहले अपने टेक्निकल इनोवेशन पर ध्यान दें और लगातार अपनी टारगेट मार्केट पर नजर बनाए रखें। क्लाइंट को बीच बीच में अप्रिशिएशन देते रहे, लगातार अपना नेटवर्क बढ़ाते रहें। इसके अलावा लोकल अखबार और लोकल मीडिया में अपना प्रमोशन करते रहें। लोगों के पार्टनरशिप करके भी आप अपना प्रमोशन कर सकते हैं।