Marketing Tips: बिजनेस ग्रोथ में बेहद काम आएंगे डिजिटल मार्केटिंग के ये टिप्स
बिजनेस ग्रोथ में मार्केटिंग की भूमिका सबसे अहम होती है. मार्केटिंग से बिजनेस को ग्राहक मिलते हैं और बिजनेस ग्रोथ करता है. आज के इस डिजिटल युग में मार्केटिंग भी डिजिटल हो चुकी है. बड़ी-बड़ी कंपनियों से लेकर छोटे कारोबारी भी मार्केटिंग के डिजिटल तरीके को अपना चुके हैं. डिजिटल मार्केटिंग आज के समय में ग्राहकों से जुड़ने का सबसे बेहतरीन माध्यम है. डिजिटल मार्केटिंग से कारोबारी कम खर्चे में ग्राहकों से सीधे जुड़ रहे हैं. डिजिटल मार्केटिंग के दो सबसे बड़े फायदे हैं. पहला फायदा यह है कि इसमें खर्च कम आता है और दूसरा फायदा यह है कि कम समय में आप दुनियाभर के ग्राहकों के बीच अपने प्रोडक्ट को उतार सकते हैं.
नए आइडिया और क्रिएटिविटी के साथ आप डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मार्केटिंग करेंगे तो आप जरूर सफल होंगे. यहां हम आपको डिजिटल मार्केटिंग के कुछ इफेक्टिव टिप्स बता रहे हैं. इन टिप्स के साथ आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं. Honey Business: इस तरह करें शहद के व्यवसाय की शुरुआत, होगा बंपर मुनाफा.
अपने ग्राहकों से जुड़ें
अपने ग्राहकों से जुड़ने के लिए डिजिटल मीडिया का उपयोग करें. यह वास्तव में सबसे बेहतरीन तरीका है. यहां आप ग्राहकों से सीधे तौर पर जुड़ सकते हैं और ग्राहक भी घर बैठे आपके ब्रांड को पर्सनली समझ सकते हैं. आप ईमेल, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर ग्राहकों से सीधा संवाद कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर ग्राहकों के सवालों का जवाब दें.
अपनी ऑनलाइन प्रजेंस मजबूत करें
ऑनलाइन मंच पर अपनी उपस्थिति मजबूत करें. सुनिश्चित करें कि आप Google पर हैं. आज के समय में लोग गूगल पर अधिक भरोसा करते हैं. गूगल पर रिव्यू पढ़ते हैं. गूगल पर सर्च करते हैं. उदाहरण के लिए जैसे आप सर्च करते हैं, मेरे आस पास के रेस्टोरेंट, मेरे आस पास किराने के दुकान आदि. गूगल की लिस्ट में शामिल होने से आपको फायदा होगा.
ऑफर्स पर खींचे चले आएंगे ग्राहक
ग्राहकों को ऑफर्स हमेशा लुभाते हैं. बिजनेस ग्रोथ के लिए समय-समय पर ग्राहकों को अच्छे ऑफर देते रहें. ऑनलाइन या ऑफलाइन हर जगह शानदार डील और ऑफर देने से ग्राहकों की रुचि बनी रहेगी. ग्राहक ऑफर्स की तरफ अधिक आकर्षित होते हैं, इससे आपके ब्रांड और ग्राहकों के बीच रिलेशन भी बढ़ता है.
सही कंटेंट चुनें
मार्केटिंग के लिए कंटेंट हमेशा सही चुनें. सही कंटेंट ग्राहकों को आपसे जुड़ने में मदद करेगा. एक सही कंटेंट के जरिए आप अपने मैसेज को अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं. फोटो से लेकर वीडियो तक ऐसा कंटेंट बनाएं जो छोटा हो और एक स्पष्ट संदेश दें. लंबे कंटेंट कई बार ग्राहकों को बोर कर सकते हैं, इसलिए कम शब्दों में अपनी बात ग्राहकों के बीच रखें.