Business Training Programs: कड़क बॉस से कैसे करें डील? फॉलो करें ये छह टिप्स

बॉस से खुद को करें कनेक्ट

जॉब मिलने की खुशी उस वक्त हवा हो जाती है, जब सामना एक बेहद कड़क बॉस से होता है. कभी-कभी स्थिति इतनी नाजुक हो जाती है कि एक नई नौकरी की तलाश तक शुरू करनी पड़ती है. क्योंकि कड़क बॉस को संतुष्ट करना इतना आसान नहीं होता है. लेकिन क्या नई नौकरी तलाशने से आपका संकट खत्म हो जायेगा, क्या गारंटी है कि नई जगह पर बॉस नरम दिल का ही मिल जाये. यहां आपको ऐसे छह टिप्स बता रहे हैं, जिससे आप अपने बॉस के पसंदीदा एम्प्लॉई तो बन ही जाएंगे और साथ ही आप उस योग्य भी हो जायेंगे जिससे आपका बॉस आप पर विश्वास करेगा-

1- बॉस से जुड़ने और कन्विंस करने की कला

अगर आप अपने बॉस से जुड़ने की कला सीख जाते हैं तो आपके बॉस तुरंत कन्विंस हो जायेंगे. लेकिन अधिकांश लोग विभिन्न कारणों से बॉस से अलग-थलग रहते हैं. ऐसे में आप बॉस को कन्विंस करते हैं तो वह आपकी जरा भी नहीं सुनेगा. वस्तुतः बॉस कभी खराब नहीं होता, बल्कि आप उससे खुद को कनेक्ट नहीं कर पाते. कनेक्ट का मतलब मक्खन लगाना नहीं. क्योंकि मक्खन लगाकर आप सर्वाइव तो कर सकते हैं, लेकिन ग्रो नहीं कर सकते है. How To Strategically Plan For Your Start-up Business: स्टार्ट-अप बिज़नेस को स्ट्रैटेजिक्ली प्लान करने के शानदार टिप्स

2- बॉस से कैसे हों कनेक्ट

अपने बॉस से कनेक्ट होने के लिए उसकी जरूरत, रुचि और कन्सर्न को समझने की कोशिश करिये. इसके विपरीत आप उन्हें अपनी जरूरत, रुचि और कन्सर्न बतायेंगे, तो वे आपसे तुरंत दूर हो जाएंगे. आप देखिये कि आपका बॉस चाहता क्या है? उसकी जरूरत क्या है? उसका इंटरेस्ट क्या है? उनका कन्सर्न क्या है? उनके चैलेंज क्या हैं? जिस दिन आप बॉस की ये बातें समझ जायेंगे, आप उनसे कनेक्ट हो जायेंगे, और एक बार कनेक्ट हो गये तो आपकी हर बात वह सुनेगा, समझेगा और मानेगा. एक बात का ध्यान रखिये, कोई भी बॉस किसी कंपनी को नहीं चलाता. कंपनी को वे दो या तीन लोग ही चलाते हैं, जो ब़ॉस से कनेक्ट हैं. कोई भी बॉस किसी कंपनी को अपने दिमाग से नहीं बल्कि अपने चुनिंदा सबऑर्डिनेट्स के सहयोग से चलाता है.

3- सुनें, समझें, स्पष्ट करें और समझाएं

एक बार के लिए मान लीजिये कि आपका बॉस एकदम निर्दयी है. लेकिन सच पूछिये तो वह आपसे ज्यादा इनसिक्योर है. तो क्या इनसिक्योर लोगों से निपटना बहुत मुश्किल है? नहीं ऐसे लोगों से निपटना बहुत आसान है. आप बस उन्हें सुरक्षित कर दें, वह आपके लिए जान भी दे देंगे. अगर आप अपने बॉस को सुनते हैं, अगर आपने उन्हें समझ लिया है तो उनके भीतर की निर्दयता पूरी तरह खत्म हो जायेगी. इसके बाद आप जब भी उन्हें कुछ समझायेंगे, वह उसे सुनेंगे भी और समझेंगे भी. यहां इस बात का भी ध्यान रखें कि अगर आपका बॉस कहता है कि आपने गलती की, तो आप कहिये कि हां सर मुझसे गलती हो गयी है, लेकिन अगर आप उसे सफाई में कुछ कहना चाहेंगे कि सर ऐसा नहीं है, तो वह आप पर बरस पड़ेगा.

4- अपना 110 प्रतिशत दें

अधिकांश कर्मचारी अपनी क्षमता का 100 प्रतिशत देते हैं. यह सामान्य बात है, लेकिन जब आप उन्हें 10 प्रतिशत एक्सट्रा देते हुए शो करते हैं कि आप तो 110 प्रतिशत देने की क्षमता रखते हैं तो वह आपसे बहुत इंप्रेस होता है. बहुत प्रेरित होता है. ऐसी स्थिति में बॉस की नजर में आपकी गुडविल इतनी अच्छी हो जाती है कि आपका बॉस हजारों की भीड़ में आपको नोटिस कर लेता है.

5- प्रेम-व्यवहार दर्शायें

बॉस के साथ कोई भी डील प्रेम व्यवहार से करिये. मान लीजिये कि आपका बॉस आपके साथ कुछ आतंकियों जैसा व्यवहार करता है, तो कोशिश कीजिये कि आप उसके भीतर के आतंक को अपनी प्रेम की भाषा से परास्त कर दें. उसके हार्मफुल नेचर को खत्म करने के लिए आपके पास सबसे बड़ा हथियार है प्यार एवं स्नेह. आप अपने प्यार की शक्ति से ही उसे परास्त कर सकते हैं. आखिर वह भी एक इंसान है, वह भी रिश्तों में सुरक्षा एवं सुधार चाहता है.

6- वेतन से अपनी क्षमता का बराबरी न करें

आपको जो सैलरी मिल रही है, आप उससे अपनी क्षमता मत तौलिये, क्योंकि आपकी क्षमता आपकी सैलरी से सौ गुना ज्यादा है, यह आप भी जानते हैं. आपने भी सुना होगा कि अधिकांश लोग कहते हैं कि मैं अपनी क्षमता का पूरा नहीं दे पा रहा हूं. लेकिन आपको अपनी क्षमता खुद दिखानी होगी. कोई आपकी मदद नहीं करेगा. अपने अंदर की क्षमता को एक्सपोज करिये, लोगों को दिखाइये कि आप क्या नहीं कर सकते. भले ही आपको पचास हजार सैलरी मिल रही हो, लेकिन आपकी क्षमता पचास करोड़ की है.

Share Now
Share Now